Pm Kisan Samman Nidhi New Registration Kaise Karen

यह योजना भारत के छोटे और सीमांत किसानों के लिए बनाई गई है। जिस योजना का लाभ उठाकर किसान भाई अपनी छोटी-छोटी जरूर को पूरा कर पाये। और अपनी आय में वृद्धि कर पाए। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आने वाले किसानों को 4 महीने के अंतराल में ₹2000 की किस्त मुहैया कराई जाती है। इस योजना से भारत के करोड़ों किसान लाभान्वित है। इस लेख में जानेंगे कि Pm Kisan Samman Nidhi New Registration Kaise Karen आनलाइन अपने मोबाइल से।

Pm Kisan Samman Nidhi New Registration Kaise Karen

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता।

1. किसान के नाम पर जमीन होनी चाहिए।
2. जमीन दो हेक्टेयर से कम होनी चाहिए।
3. किसी दूसरी पेंशन का लाभ न लेता हो।
4. सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
5. इनकम टैक्स प्रदाता नहीं होना चाहिए।

Registration Kaise Karen: रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज।

  1. आधार कार्ड : आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  2. बैंक अकाउंट : एक सक्रिय बैंक अकाउंट होना चाहिए। जिसमें 2000 रूपए कि किस्तें भेजी जाएगी।
  3. भूमि के दस्तावेज : खसरा/खतौनी की नकल होनी चाहिए।
  4. पासपोर्ट साइज फोटो : आवेदक की फोटो होनी चाहिए।
  5. मोबाइल नंबर : एक मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट और आधार के साथ लिंक होना चाहिए।
  6. जाति प्रमाण पत्र : तहसील द्वारा बन जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  7. आय प्रमाण पत्र : तहसील द्वारा बन आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  8. निवास प्रमाण पत्र : तहसील द्वारा बन निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Pm Kisan Samman Nidhi New Registration Kaise Karen: रजिस्ट्रेशन की आवेदन प्रक्रिया।

1. पीएम किसान सम्मान निधि का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान (https://pmkisan.gov.in/) की तो किसी वेबसाइट पर जाना है।
2. होम पेज पर आपको New Former Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद आप जिस क्षेत्र से हैं जैसे कि ग्रामीण क्षेत्र के किसान (Rural Farmer Registration) को चुनेंगें और शहरी क्षेत्र के किसान ( Urban Farmer Registration) को चुनेंगें।
4. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और अपना राज्य चुनकर कैप्चा भरना है, और Get OTP पर क्लिक करना है।
5. इसके बाद मोबाइल नंबर पर 4 अंको की आयी ओटीपी को भरकर कैप्चर भरना है और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
6. अब आधार लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों की ओटीपी आएगी उसको भरकर कैप्चर भरना है और वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करना है।

7. पीएम किसान सम्मान निधि का फॉर्म खुल जाने के बाद आपको अपना जिला, उप-जिला, ब्लॉक और अपने गांव का नाम चुनें

8. व्यक्तिगत विवरण में वर्ग,खेत का प्रकार,भूमि पंजीकरण आईडी , राशन कार्ड नंबर और Acceptance for PM Kisan manthan Yojana पर आपको Yes करना है।

9. सहायक दस्तावेज़ मैं आपको अपने खेत का खसरा खतौनी का पीडीएफ 200 KB में अपलोड करना है। इतना करने के बाद आपको Save कर देना है।

10. आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा इसके बाद आपको इस फार्म को प्रिंट कर लेना है। जिसके द्वारा आप अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे।

यह थी प्रक्रिया पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आवेदन करने की आनलाइन प्रक्रिया। अब हम जानेंगे ऑफलाइन पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आवेदन प्रक्रिया। यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप इस प्रक्रिया की सहायता ले सकते हैं।

Pm Kisan Samman Nidhi New Registration Kaise Karen: जनसेवा केंद्र द्वारा आवेदन करने की प्रक्रिया।

1. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा समस्त आवश्यक दस्तावेजों को लेकर।
2. जन सेवा केंद्र का ऑपरेटर आपकी समस्त जानकारी का उपयोग करके आपका पीएम किसान सम्मन निधि का रजिस्ट्रेशन कर देगा।
3. उसके बाद आपको जन सेवा केंद्र का ऑपरेटर पीएम किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन प्रिंट करके दे देगा।
4. इसके बदले आपको जन सेवा केंद्र के ऑपरेटर को 100 से ₹200 देने पड़ेगे।
5. अब इस रजिस्ट्रेशन को ट्रैक करने के लिए आप इसका स्टेटस बराबर देखते रहे जब आपका पीएम किसान सम्मान निधि के रजिस्ट्रेशन को अप्रूवल मिल जाएगा। उसके बाद आपकी पीएम किसान सम्मन निधि किस्त आपके बैंक खाते में आना शुरू हो जाएगी

अभी तक कितनी किस्तें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की मिल चुकी है।

वर्तमान समय की बात करें तो लगभग अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि की किसानों को 18 किस दे दी जा चुकी हैं जो इस प्रकार हैं:

किस्त संख्याजारी करने की तारीख
पहली किस्तFebruary 24, 2019
दूसरी किस्तMay 2, 2019
तीसरी किस्तNovember 1, 2019
चौथी किस्तApril 4, 2020
5वीं किस्तJune 25, 2020
6वीं किस्तAugust 9, 2020
7वीं किस्तDecember 25, 2020
8वीं किस्तMay 14, 2021
9वीं किस्तAugust 10, 2021
10वीं किस्तJanuary 1, 2022
11वीं किस्तJune 1, 2022
12वीं किस्तOctober 17, 2022
13वीं किस्तFebruary 27, 2023
14वीं किस्तJuly 27, 2023
15वीं किस्तNovember 15, 2023
16वीं किस्तFebruary 28, 2024
17वीं किस्तJune 18, 2024
18वीं किस्तOctober 5, 2024

इस दिन आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त

यदि आपको इसलिए से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके अपने प्रश्न पहुंच सकते हैं मैं आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करूंगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top