आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे पता करें?

आज के Digital समय में आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना बेहद महत्वपूर्ण है। यदि आपको नहीं पता है कि आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक भी या नहीं। तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है मैं इस लेख में आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करूंगा। कि आप कैसे आनलाइन देख सकते हैं। कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है भी या नहीं, तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे पता करें

यह भी पढ़ें: बैंक अकाउंट के साथ आधार लिंक कैसे करें

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं देखने की प्रक्रिया।

Aadhaar Card में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं देखने के लिए, इन स्टेप्स को पूरा करें।

  • स्टेप-1: सबसे पहले Uidai की आफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप-2: Get Aadhaar सेक्शन में जाकर Download Aadhaar पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3: Aadhaar Number आप्शन चुनकर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें, कैप्चा भरें और Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4: यदि आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होगा तो ऐसा मैसेज आयेगा ( OTP Successfully dispatched to your Aadhar registered Mobile Number)
  • स्टेप-5: यदि नहीं होगा तो ऐसा मैसेज आयेगा( Aadhaar Number does not have verified mobile) तो इस दशा में आपको आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक करवाना होगा।

आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?

  • 1. सबसे पहले आपको https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/register इस लिंक पर क्लिक करना है। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सीधे आभा की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएंगे।
  • 2. अब आपको यहां पर “Create your ABHA number using Aadhaar” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • 3. इसके बाद आपको यहां पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है।
  • 4. “I agree” के बॉक्स को चेक-इन करके कैप्चा भरें और Next के आप्शन पर क्लिक करें।
  • 5. इसके बाद अगला पेज इस तरह का खुलकर आएगा। आपके आधार कार्ड में जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उसके Last के 4 digit दिख जाएंगे।
  • 6. आपके घर में जिस मोबाइल नंबर से यह लास्ट के चार डिजिट मेल खाते हो वही आपके आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक है।

नोट: आप पूरी तरह से कंफर्म करना चाहते हैं कि आपके आधार के साथ यही मोबाइल नंबर लिंक है, तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर CONFIRM करने की प्रक्रिया।

  • सबसे पहले आपको uidai की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अपनी पसंदीदा भाषा चुने।
  • Aadhaar Services के सेक्शन में जाकर Verify Email/Mobile Number पर क्लिक करें।
  • Verify Mobile Number आप्शन चुनकर अपना 12 अंकों का आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके कैप्चा भरें और Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद दर्ज किया गया मोबाइल नंबर यदि आधार कार्ड से लिंक है तो “The mobile number you have entered is already verified with our records” लिखकर आयेगा।

पोस्टमेन के द्वारा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें

  • सबसे पहले आपको अपने पोस्टमैन के पास जाना है आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर।
  • पोस्टमैन आपका आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का प्रयोग करके आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक करने का आवेदन कर देगा।
  • जिसके 24 से 72 घंटे के अंदर आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक हो जाएगा।
  • जिसके लिए आपको पोस्टमैन को 50-100 रूपए तक देने पड़ेंगे।

जनसेवा केंद्र द्वारा Aadhaar Card में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना है जहां पर आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक किया जाता है।
  • आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की सहायता से आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जन सेवा केंद्र का ऑपरेटर कर देगा।
  • जिसको अपडेट होने में 24 से 48 घंटे का समय लगता है।
  • जिसके लिए आपको जन सेवा केंद्र के ऑपरेटर को 50-100 रूपये देने पड़ेंगे।

पोस्ट ऑफिस द्वारा Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?

  • स्टेप 1: नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाएं
    • अपने घर के पास के किसी भी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) या पोस्ट ऑफिस को खोजें।
    • पोस्ट ऑफिस जाने से पहले अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर साथ रखें।
  • स्टेप 2: आधार मोबाइल लिंकिंग फॉर्म भरें
    • पोस्ट ऑफिस पर पहुंचकर आधार के साथ मोबाइल लिंक के लिए फॉर्म मांगें।
    • फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि को सही-सही भरें।
    • भरे हुए फॉर्म को आधार सेवा केंद्र में जमा करें।
  • स्टेप 3: बायोमेट्रिक सत्यापन करें
    • आपकी जानकारी सत्यापित करने के लिए पोस्ट ऑफिस कर्मचारी आपके फिंगरप्रिंट या आंखों की स्कैनिंग कर सकते हैं।
  • स्टेप 4: शुल्क का भुगतान करें
    • मोबाइल नंबर लिंकिंग के लिए आपको ₹50 से ₹100 का भुगतान करना होता है।
    • भुगतान के बाद आपको रसीद दी जाएगी।
  • स्टेप 5: पुष्टि और इंतजार करें
    • प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका मोबाइल नंबर 24 से 48 घंटों के अंदर लिंक हो जाएगा।

महत्वपूर्ण सुझाव:

  • केवल अपना ही मोबाइल नंबर लिंक करें, क्योंकि OTP उसी नंबर पर आएगा।
  • फॉर्म भरते समय कोई गलती न करें, वरना प्रक्रिया में देरी हो सकती है।
  • अगर किसी तरह की परेशानी हो तो UIDAI हेल्पलाइन (1947) पर संपर्क करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top