विकलांग पेंशन योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विकलांग लोगों के लिए महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार हर महीने विकलांग लोगों को 1000 रूपए पेंशन के रूप में देती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको Viklang Pension eKYC करनी है या नहीं और इसके साथ-साथ यह भी बताएंगे की आप अपने Divyang Pension Kyc Status कैसे देख सकते हैं।

कि आपको विकलांग पेंशन KYC करनी है या नहीं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं,
Viklang Pension eKYC स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?
Step 1. विकलांग पेंशन की ई-केवाईसी का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग(https://sspy-up.gov.in/)
की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको दिव्यांग पेंशन के नीचे “योजना के विषय” के
ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Stap 3. इसके बाद एक इस तरह का पेज खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा पेज को थोड़ा स्क्रोल करेंगे और आवेदक लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

Step 4. अब हम यहां पर ‘सिलेक्ट पेंशन स्कीम’ में दिव्यांग पेंशन सिलेक्ट करेंगे। दिव्यांग पेंशन आईडी में दिव्यांग पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर 12 अंकों का दर्ज करेंगे।
Step 5. इसके बाद दिव्यांग पेंशन के साथ लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे और सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर
क्लिक करेंगे ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

Know Your Registration Number
Step 6. दिव्यांग पेंशन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों की एक ओटीपी आएगी उस ओटीपी को दर्ज करेंगे कैप्चा भरेंगे और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
Stap 7. पूरी तरह से लॉगिन हो जाने के बाद आपको यहां पर Application Status के नीचे देखना है की Aadhaar Verified SuccesFully है या नहीं यदि Aadhaar Verified SuccesFully नहीं है तो उसके लिए आपको दिव्यांग पेंशन की ई-केवाईसी करनी है।

Step 8. यदि Application Status नीचे Aadhaar Verified SuccesFully है तो आपको Viklang Pension की eKYC नहीं करनी है।
मैं आशा करता हूं कि अब आप समझ गए होंगे कि दिव्यांग पेंशन का स्टेटस कैसे देखा जाता है।
यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न तो आप कमेंट के माध्यम से अपने प्रश्न पूछ सकते हैं
मैं आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करूंगा।