Airtel recharge khatam kab hoga ऐसे पता करें 1 मिनट में।

क्या दोस्तों आपके पास भी एयरटेल की सिम है और आपके मोबाइल का रिचार्ज कब खत्म हो जाता है आपको पता भी नहीं चलता तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। मैं इस लेख के माध्यम से आपको बताऊंगा कि आप कैसे चेक कर पाएंगे कि आपका Airtel recharge khatam कब खत्म होगा।

airtel recharge khatam kab hoga

Airtel recharge khatam kab hoga ऐसे पता करें।

1. Google के माध्यम से

STEP 1. गूगल में टाइप करें Airtel और सर्च कर दें।
STEP 2. इसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखेंगे जिसमें से आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
STAP 3. अब आपको अपना एयरटेल मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Sand OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
STEP 4. इसके बाद आपको ओटीपी दर्ज करना है। , और लॉगिन करना है। इतना करने के बाद आपके Plan की Expiry दिख जाएगी। कि आपके एयरटेल सिम का रिचार्ज कब खत्म होगा।

2. Airtel Thanks App के माध्यम से

  • Airtel Thanks App को Google Play Store से डाउनलोड करें।
  • ऐप में अपने Airtel नंबर से लॉगिन करें।
  • होम स्क्रीन पर आपका बैलेंस और रिचार्ज की समाप्ति की तारीख (Validity) दिखाई देगी।

3. SMS के माध्यम से

  • अपने Airtel नंबर से *121# पर कॉल करें।
  • इसके बाद सर्विसेज की एक लिस्ट खुल जाएगी।
  • आपको 2 लिखकर Send कर देना है।
  • कुछ ही सेकंड बाद आपको एक SMS मिलेगा जिसमें प्लान की Validity लिखी रहेगी।

दोस्तों अब आप समझ गए होंगे। कि एयरटेल सिम की वैलिडिटी कैसे देखी जाती है। अगर यह लेख आपकी मदद करने में सफल रहे तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप अपनी राय हमें जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top