जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता है कि आज के समय में आधार कार्ड बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना कितना महत्वपूर्ण है यह हमसे बेहतर कोई नहीं जानता। आज हम इस लेख के माध्यम से जान पाएंगे कि आधार के साथ कौन सी बैंक लिंक है, तो चलिए जानते हैं। Bank/Aadhar Seeding Status

आधार के साथ बैंक लिंक होना क्यों आवश्यक है।
यदि आप एक विद्यार्थी हैं और यूपी स्कॉलरशिप का आवेदन करना चाहते हैं। जब तक आपका आधार बैंक अकाउंट के साथ लिंक नहीं होगा तब तक आप यूपी स्कॉलरशिप का आवेदन नहीं कर सकते इसके साथ-साथ जो भी लोग विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन और पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं वह इसका महत्व अच्छी तरह से जानते हैं। जब तक ऐसे लाभार्थियों का बैंक अकाउंट के साथ आधार लिंक होगा तब तक इन योजनाओं का लाभ लेते रहेंगे और जिस परिस्थिति में आधार के साथ बैंक अनलिंक हो जाती है। तो उस समय इस योजना का लाभ लेना बंद हो जाता है
आधार से बैंक लिंक होने के फायदे।
1. सरकारी योजनाओं का लाभ बराबर मिलता रहता है।
2. फिंगर द्वारा पैसे निकालने में आसानी होती है।
3. सरल केवाईसी प्रक्रिया होती है।
4. इसके द्वारा धोखाधड़ी में कमी होती है।
5. सीधे लाभ स्थानांतरण (DBT)।
Bank/Aadhar Seeding Status चेक करने की प्रक्रिया।
- STEP 1. सबसे पहले आपको एनपीसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- STEP 2. इसके बाद आपको “Consumer” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- STAP 3. अब “Bharat Aadhar Seeding Enable” (BASE) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- STEP 4. (मोबाइल वाले लोग) Left साइड में 3 डॉट पर क्लिक करके “Aadhar Mapped Status” के अवसर पर क्लिक करेंगे।
- STEP 5. 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करके कैप्चा भरेंगे और “Check Status” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- STAP 6. आधार लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों की एक ओटीपी आएगी उस ओटीपी को दर्ज करेंगे और “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- STEP 7. इतना करने के बाद जो भी आपके आधार के साथ बैंक लिंक होगी उस बैंक का नाम सबसे नीचे दिख जाएगा।
तो दोस्तों में आशा करता हूं कि अब आप समझ गए होंगे कि Bank/Aadhar Seeding Status ऑनलाइन कैसे देखा जाता है।