Vridha Pension Yojana: UP वृद्धा पेंशन योजना क्या है?

वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही वृद्ध लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के अंतर्गत आने वाले पेंशनर्स को हर महीने ₹1000 पेंशन के रूप में दिए जाते हैं हम इस लेख में वृद्धा पेंशन के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानेंगे।

UP वृद्धा पेंशन योजना क्या है

यह भी पढ़ें: वृद्धा पेंशन आना बंद हो जाए तो क्या करें।

वृद्धा पेंशन योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश के ऐसे पुरुष और औरतें जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है। ऐसे वृद्ध लोग अपने शरीर के द्वारा किसी भी प्रकार के कार्य को करने में असमर्थ होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने वृद्धा पेंशन योजना की स्थापना की। जिसकी मदद से वृद्ध लोगों को वृद्धा पेंशन योजना के माध्यम से हर महीने ₹1000 प्रदान करती है। जिस राशि की मदद से उन्हें किसी के ऊपर निर्भर रहने रहने की जरूरत नहीं है।

वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Vridha Pension Yojana की पात्रता।

    • आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
    • आवेदक किसी पेंशन का लाभ न ले रहा हो।
    • आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।

    वृद्धा पेंशन योजना की आवेदन प्रक्रिया।

    वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन करने लिए, दिए गए स्टेप्स को पूरा करें:

    स्टेप-1: सबसे पहले आपको https://sspy-up.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करना है, जिस पर क्लिक करने के बाद आप सीधे वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन करने के पेज पर पहुंच जाएंगे।
    स्टेप-2: इसके बाद वृद्धावस्था पेंशन का ऑनलाइन आवेदन करने का इस तरह का फॉर्म खुल जाएगा।

    स्टेप-3: व्यक्तिगत विवरण में

    • आवेदक का जनपद चुने।
    • निवासी चुनें की आवेदक ग्रामीण या नगरीय क्षेत्र से हैं।
    • तहसील चुने, आवेदक का नाम दर्ज करें जो आधार नंबर पर दर्ज हो।
    • लिंग चुनें, जन्मतिथि दर्ज करें, पिता का नाम दर्ज करें।
    • श्रेणी चुनें, संपर्क सूत्र के रूप में मोबाइल नंबर दर्ज करें और पूरा पता दर्ज करें।

    स्टेप-4: बैंक के विवरण में

    • बैंक का नाम और बैंक शाखा का नाम चुनें।
    • खाता संख्या दर्ज करें, IFSC CODE AUTO Fill हो जाएगा। यदि नहीं होता तो IFSC CODE स्वयं भर दे।

    स्टेप-5: आय विवरण में

    • आय प्रमाण पत्र की आवेदन संख्या दर्ज करें।
    • आय प्रमाण पत्र का प्रमाण क्रमांक दर्ज करें।

    स्टेप-6: दस्तावेज अपलोड में

    • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
    • आयु प्रमाण पत्र न होने पर आधार कार्ड अपलोड करें।

    स्टेप-7: Declaration में

    • Declaration बॉक्स को चेक-इन करें।
    • कैप्चा भरें और Submit के बॉक्स पर क्लिक करें।

    इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन संख्या आ जाएगी। इसको कहीं अच्छे से रख ले या फिर इसका स्क्रीनशॉट ले लें।

    यह भी पढ़ें: वृद्धा पेंशन पोर्टल में लॉगिन कैसे करें।

    Vridha Pension Yojana का स्टेटस चेक करें।

    Vridha Pension Yojana का स्टेटस चेक करने लिए, दिए गए चरणों को पूरा करें:

    • चरण-1: सबसे पहले इस वेबसाइट पर https://sspy-up.gov.in पर जाएं।
    • चरण-2: अपनी पेंशन स्कीम चुने, रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।
    • चरण-3: रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आयी 6 अंकों की ओटीपी दर्ज करें और login पर क्लिक करें।
    • चरण-4: इसके बाद आपको देखने को मिल जाएगा कि आपका वृद्धा पेंशन का आवेदन कहां तक पहुंच गया है।

    वृद्धा पेंशन की KYC कैसे करें।

    वृद्धा पेंशन की KYC करने लिए, दिए गए स्टेप्स को पूरा करें:

    • स्टेप-1: सबसे पहले इस वेबसाइट पर https://sspy-up.gov.in पर जाएं।
    • स्टेप-2: अपनी पेंशन स्कीम चुने, रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।
    • स्टेप-3: रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आयी 6 अंकों की ओटीपी दर्ज करें और login पर क्लिक करें।
    • स्टेप-4: Login होने के बाद “Aadhaar Authentication” पर क्लिक करें
    • स्टेप-5: अपना आधार नंबर और नाम दर्ज करें और आगे बढ़े। आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आयी 6 अंकों की ओटीपी दर्ज करने के बाद submit करें।
    • स्टेप-6: सबमिट करने के बाद आपकी KYC सफलतापूर्वक Submit हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें: वृद्धा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

    वृद्धा पेंशन का पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें।

    वृद्धा पेंशन का पेमेंट स्टेटस चेक करने लिए, दिए गए स्टेप्स को पूरा करें:

    • चरण-1: सबसे पहले आपको https://pfms.nic.in/SitePages/DBT_StatusTracker.aspx इस लिंक पर क्लिक करना है जिसके बाद आप PFMS की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
    • चरण-2: इसके बाद आपको Category में Any Other External System को सिलेक्ट करना है।
    • चरण-3: अब आपको Enter Application Id में वृद्धा पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर 12 अंकों का भरना है। Enter Beneficiary Code को खाली छोड़ दे।
    • चरण-4: कैप्चा भरें और सर्च पर क्लिक करें इसके बाद आपका स्टेटस खुल जाएगा ।

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Index
    Scroll to Top