क्या आपकी भी वृद्धा पेंशन आना बंद हो गई है और आपके वृद्धा पेंशन स्टेटस में आधार सीडिंग नहीं है। इसी कारण आपकी वृद्धा पेंशन नहीं आ रही है । तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल से और ऑफलाइन तरीके से कैसे “Vridha Pension Aadhar Seeding” कर पाएंगे।
Vridha Pension Aadhar Seeding क्यों करना आवश्यक है।
यदि आप उत्तर प्रदेश के एक वृद्ध इंसान है और आप वृद्धा पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं। यदि आप इस योजना को जारी रखना चाहते हैं। तो आपका आधार सीडिंग होना चाहिए। यदि आपका आधार सीडिंग नहीं है। तो आप आगे वृद्धा पेंशन की किस्त का लाभ नहीं ले पाएंगे।
आधार सीडिंग करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी।
- आधार लिंक मोबाइल नंबर।
- बैंक पासबुक फोटो कॉपी।
- आधार सीडिंग करने के लिए आवेदन पत्र।
Vridha Pension Aadhar Seeding Online करने की प्रक्रिया।
- 1. सबसे पहले आपको “NPCI” की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- 2. होम पेज पर “consumer” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। “Bharat Aadhar seeding enabler (BASE)” के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- 3. इसके बाद आपको “Aadhaar Seeding” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- 4. अब यहां पर आपको अपना आधार नंबर डालना है। अपनी बैंक चुनें, अपना बैंक अकाउंट नंबर डालें , “Request for Aadhar (Seeding)‘ को चुनने के बाद “Fresh Seeding” पर क्लिक करके , कैप्चा भरे और सबमिट कर दे।
- 5. आपका आधार सीडिंग 24 घंटे के अंदर हो जाएगा।
Vridha Pension Aadhar Seeding Offline करने की प्रक्रिया।
अपने लिखित चरणों को पूरा करके अपना आधार सीडिंग करवा सकते हैं।
- चरण 1. सबसे पहले आपको अपने बैंक शाखा जाना होगा समस्त आवश्यक दस्तावेज लेकर।
- चरण 2. सभी कागज आपको बैंक अधिकारी को दे देना है इसके बाद बैंक अधिकारी आपके समस्त कागजों को वेरीफाई करेगा।
- चरन 3. आपका आधार नंबर दर्ज करेगा आधार लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों की एक ओटीपी आएगी उस ओटीपी को आपको बैंक अधिकारी को देना है।
- चरण 4. इतना करने के बाद आपका आधार सीडिंग 12 से 24 घंटे के अंदर हो जाएगा।
वृद्धा पेंशन आधार सीडिंग है या नहीं ऐसे देखें।
- 1. सबसे पहले आपको “NPCI” की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- 2. होम पेज पर “consumer” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। “Bharat Aadhar seeding enabler (BASE)” के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- 3. इसके बाद आपको “Aadhaar Mapping History” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- 4. अपना “12 अंकों आधार नंबर” दर्ज करके कैप्चा भरना है और “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- 5. आधार लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों की एक ओटीपी आएगी। उस ओटीपी को दर्ज करके “Submit” करना है।
- 6. इसके बाद आपका आधार कार्ड जिस भी बैंक अकाउंट के साथ सीडिंग होगा, वह बैंक दिख जाएगी।
अब आप समझ गए होंगे की “Vridha Pension Aadhar Seeding” कैसे किया जाता है।
यदि आपको इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का आपके मन में प्रश्न है।
तो आप मुझे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। मैं आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करूंगा।
हेलो दोस्तों मेरा नाम “विशाल राज” है। मैं इस ब्लॉग में योजनाओं से संबंधित जानकारी जैसे की योजना का आवेदन कैसे किया जाता है, और योजना का लाभ किस प्रकार लिया जाता है। इसके साथ-साथ योजना में उत्पन्न हुई कमियों को कैसे दूर किया जाता है। योजनाओं से ही संबंधित पूरी जानकारी इस ब्लॉग में उपलब्ध कराता हूं। इस ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।