विकलांग पेंशन योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक विकलांग लोगों के लिए महत्वपूर्ण योजना है इस योजना की मदद से विकलांग लोगों को हर महीने ₹1000 विकलांग पेंशन के रूप में दिए जाते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाइल से घर बैठे बैठे-बैठे अपनी Viklang Pension KYC Online कैसे कर सकते हैं बिना कहीं जाए। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं पूरी प्रक्रिया Viklang Pension KYC से संबंधित।

Viklang Pension KYC क्यों करनी अनिवार्य।
जैसा कि दोस्तों विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत बहुत सारे ऐसे अपात्र पेंशनर है जो विकलांग पेंशन योजना के लिए पात्र नहीं है। फिर भी वह इस योजना का लाभ ले रहे हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने विकलांग पेंशन की KYC करना अनिवार्य कर दिया है। क्योंकि इस प्रक्रिया के अंतर्गत उन्हीं लोगों की एक केवाईसी पूरी होती है जो इस योजना के लिए पात्र हैं और जो पेंशनर इस योजना के लिए अपात्र उनकी केवाईसी पूरी नहीं होती है। जिन्हें विकलांग पेंशन की लिस्ट से हटाने में मदद मिलती है। इसलिए यदि आपकी अभी तक विकलांग पेंशन केवाईसी नहीं हुई है, तो जल्द से जल्द अपनी विकलांग पेंशन केवाईसी पूरी कर लें अन्यथा आपकी विकलांग पेंशन आना बंद हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: विकलांग पेंशन की किस्त आना बंद हो जाए तो क्या करें।
Viklang Pension List
यदि आपने हाल ही में विकलांग पेंशन योजना के लिए आवेदन किया है तो आपको विकलांग पेंशन की लिस्ट देखना जरूरी ही नहीं बल्कि महत्वपूर्ण भी हो जाता है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप विकलांग पेंशन की लिस्ट आसानी से देख सकते हैं:
- चरण 1. सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग SSPY की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- चरण 2. इसके पश्चात आपको निराश्रित महिला पेंशन के (नीचे योजना के विषय में) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- चरण 3. अब आपको तय करना होगा। कि आप किस साल की पेंशन सूची देखना चाहते हैं जैसे मैं 2024-25 की लिस्ट देखना चाहता हूं उस लिस्ट पर क्लिक करें।
- चरण 4. इस तरह विकलांग पेंशन की लिस्ट खुल जाएगी इसमें आपको अपने जनपद पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपको फिर अपने विकास खंड पर क्लिक करना होगा
- चरण 5. अब अपने ग्राम पंचायत पर क्लिक करें इसके बाद आपके ग्राम का नाम आ जाएगा आपको अपने ग्राम के कुल पेंशनर की संख्या पर क्लिक करना होगा इसके पश्चात आपके गांव के लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी अब आप इसमें अपना नाम भी ढूंढ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: विकलांग पेंशन की अगली किस्त कब आएगी।
Viklang Pension Status:
आप नीचे दिए गए स्टेप्स को पूरा करके जान पाएंगे कि आपकी विकलांग पेंशन की किस्त आई है या नहीं।
- 1. सबसे पहले आपको PFMS की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- 2. आपको होम पेज के 3 डॉट पर क्लिक करना है।
- 3. इसके बाद आपको Payment Status को Select करके DBT Status Tracker पर क्लिक करना है।
- 4. Category में आपको Any Other External System को चुनना है।
- 5. Enter Aplication ID विकलांग पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करेंगें।
- 6. Enter Beneficiary Code को ऐसे ही छोड़ देंगे।
- 7. कैप्चा भरेंगे और Search पर क्लिक करेंगे इसके बाद Viklang Pension Payment Status दिख जाएगा।
Viklang Pension Online
नीचे दिए गए स्टेप्स को पूरा करके आप विकलांग पेंशन योजना का आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- स्टेप-1: सबसे पहले आपको https://sspy-up.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करना है, जिस पर क्लिक करने के बाद आप सीधे विकलांग पेंशन ऑनलाइन आवेदन करने के पेज पर पहुंच जाएंगे।
- स्टेप-2: इसके बाद विकलांग पेंशन का ऑनलाइन आवेदन करने का फॉर्म खुल जाएगा।
- स्टेप-3: व्यक्तिगत विवरण में
- आवेदक का जनपद चुने।
- निवासी चुनें की आवेदक ग्रामीण या नगरीय क्षेत्र से हैं।
- तहसील चुने, आवेदक का नाम दर्ज करें जो आधार नंबर पर दर्ज हो।
- लिंग चुनें, जन्मतिथि दर्ज करें, पिता का नाम दर्ज करें।
- श्रेणी चुनें, संपर्क सूत्र के रूप में मोबाइल नंबर दर्ज करें और पूरा पता दर्ज करें।
- स्टेप-4: बैंक के विवरण में
- बैंक का नाम और बैंक शाखा का नाम चुनें।
- खाता संख्या दर्ज करें, IFSC Code Auto Fill हो जाएगा। यदि नहीं होता तो IFSC Code स्वयं भर दे।
- स्टेप-5: आय विवरण में
- आय प्रमाण पत्र की आवेदन संख्या दर्ज करें।
- आय प्रमाण पत्र का प्रमाण क्रमांक दर्ज करें।
- स्टेप-6: दिव्यांगता विवरण में
- दिव्यांगता का प्रकार
- दिव्यांगता का प्रतिशत
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र संख्या
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने की तिथि
- क्या यूनिक दिव्यांग आईडी(UDID) कार्ड उपलब्ध है तो हां या ना करें।
- यूनिक विकलांगता आईडी(UDID) कार्ड नंबर
- स्टेप-7: दस्तावेज अपलोड में
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
- आयु प्रमाण पत्र न होने पर आधार कार्ड अपलोड करें।
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र
- स्टेप-8: Declaration में
- Declaration बॉक्स को चेक-इन करें।
- कैप्चा भरें और Submit के बॉक्स पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: आज से यूपी के विकलांग लोगों की ₹3000 किस्त आनी शुरू हो गई
Viklang Pension KYC Online
विकलांग पेंशन केवाईसी ऑनलाइन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को पूरा करें:
- स्टेप 1: सबसे पहले समाज कल्याण विभाग (SSPY) की आफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- स्टेप 2: इसके के बाद आपको दिव्यांग पेंशन के नीचे “योजना के विषय में” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- स्टेप 3: अब आपको अपनी पेंशन स्कीम, रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
- स्टेप 4: लॉगिन करने के बाद “Aadhaar Authentication” के विकल्प पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: सभी जानकारी दर्ज करेंगे जैसे नाम, आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि और लिंग चुनेंगे और Terms And Condition को चेक-इन करेंगे और कैप्चा भरकर Sand OTP बटन पर क्लिक करेंगे।
- स्टेप 6: इसके बाद आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आयी “OTP” दर्ज करके “Submit” करेंगे। इसके बाद आपकी “Viklang Pension KYC” सफलतापूर्वक हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Viklang Pension Registration Number ऐसे पता करें।
Viklang Pension KYC Online Status Check
नीचे दिए गए स्टेप्स को पूरा करके विकलांग पेंशन की केवाईसी का स्टेटस देख सकते हैं:
- Step 1. विकलांग पेंशन की KYC का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग की (SSPY) ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- Step 2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको दिव्यांग पेंशन के नीचे “योजना के विषय” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Step 3. इसके बाद एक पेज खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा पेज को थोड़ा स्क्रोल करेंगे और आवेदक लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- Step 4. अब हम यहां पर ‘सिलेक्ट पेंशन स्कीम’ में दिव्यांग पेंशन सिलेक्ट करेंगे। दिव्यांग पेंशन आईडी में दिव्यांग पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर 12 अंकों का दर्ज करेंगे।
- Step 5. इसके बाद दिव्यांग पेंशन के साथ लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे और Sand OTP के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।