Up Divyang Pension- दिव्यांग पेंशन आना बंद हो जाए तो क्या करें। उत्तर प्रदेश के बहुत सारे ऐसे दिव्यांग पेंशनर है। जिनकी पेंशन आना बंद हो चुकी है और वह बहुत परेशान है, जो एक सहारा थी दैनिक जीवन जीने के लिए और वह भी बंद हो गई है अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, मैं इस लेख के माध्यम से आपको सारी जानकारी बतलाऊंगा की किन कारणों से दिव्यांग पेंशन आना बंद हो जाती है। और उन कारणों को कैसे खत्म करें जिससे हमारी दोबारा पेंशन आना शुरू हो जाए।
अक्सर दो कारणों से दिव्यांग पेंशन आना बंद हो जाती है । पहला कारण पेंशन की ई-केवाईसी और दूसरा कारण आधार लिंक बैंक अकाउंट। सबसे पहले हम पता करेंगे की पेंशन में कौन सी कमी है जिसका सॉल्यूशन हम आगे आपको बताएंगे।
विकलांग पेंशन योजना का विवरण
योजना का नाम | विकलांग पेंशन योजना |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के विकलांग लोग |
प्रतिमाह | ₹1000 |
विकलांगता की प्रतिशतता | Minimum 40% |
आफिशियल वेबसाइट | Sspy-up.gov.in |
दिव्यांग पेंशन चैक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. दिव्यांग पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर
2. दिव्यांग पेंशन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल
दिव्यांग पेंशन में कौन सी कमी है और उसका सॉल्यूशन भी- Up Divyang Pension
यहां पर आप इन स्टेप्स को पूरा करके जान पाएंगे कि दिव्यांग पेंशन में कौन सी कमी है और उसका सॉल्यूशन भी आसानी से कर पाएंगे। इसको पूरा करने के बाद आपकी पेंशन दोबारा फिर से आना शुरू हो जाएगी।
Step 1: गूगल पर जाएं और SSPY सर्च करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल खोलें।
- सर्च बार में “SSPY” टाइप करें और सर्च करें।
- सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करें, जिससे आप SSPY की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
Step 1: पेंशन स्कीम का चयन करें
- Select Pension Scheme में अपनी पेंशन स्कीम चुनें।
Stap 2: रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करें
- Registration ID में अपनी पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- जिन लोगों को रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता, वे यहां क्लिक करें।
Step 3: मोबाइल नंबर और OTP प्रक्रिया
- यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर है, तो इसे दर्ज करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को भरें।
- Send OTP पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों का OTP आएगा। इसे दर्ज करें और कैप्चा भरकर Login पर क्लिक करें।
Step 4: ई-केवाईसी की स्थिति जांचें
- लॉगिन के बाद, सबसे पहले पेंशन की ई-केवाईसी की स्थिति जांचें।
- यदि Aadhaar Verified Successfully लिखा है और एक ग्रीन टिक दिखाई दे रहा है,
- तो इसका मतलब है कि पेंशन की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है।
- यदि Application pending for Aadhaar verification लिखा है,
- तो आपको पेंशन की ई-केवाईसी करनी पड़ेगी। इसके लिए यहां क्लिक करें।
Step 5: बैंक अकाउंट की स्थिति जांचें– Up Divyang Pension
- पेंशन ना आने का मुख्य कारण बैंक अकाउंट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
- इसके लिए Application Form Print पर क्लिक करें।
- यदि आपके फॉर्म में PFMS Accepted लिखा है, तो इसका अर्थ है कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है।
- यदि Rejected From Reason – UID Never Enable For DBT लिखा है, तो इसका मतलब है कि आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है। इसे लिंक करने के लिए यहां क्लिक करें।
आप इन स्टेप्स को पूरा करके जान पाएंगे कि दिव्यांग पेंशन में कौन सी कमी है और उसका सॉल्यूशन भी आसानी से कर पाएंगे।
हेलो दोस्तों मेरा नाम “विशाल राज” है। मैं इस ब्लॉग में योजनाओं से संबंधित जानकारी जैसे की योजना का आवेदन कैसे किया जाता है, और योजना का लाभ किस प्रकार लिया जाता है। इसके साथ-साथ योजना में उत्पन्न हुई कमियों को कैसे दूर किया जाता है। योजनाओं से ही संबंधित पूरी जानकारी इस ब्लॉग में उपलब्ध कराता हूं। इस ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।