आज के डिजिटल समय में सभी दस्तावेजों का उपयोग ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है। चाहे वह खसरा खतौनी हो, आधार कार्ड हो, बैंक पासबुक हो या अन्य कोई कागजात। क्योंकि इनका इस्तेमाल हमें कहीं ना कहीं पड़ ही जाता है। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप Khasra Khatauni कैसे अपने मोबाइल से निकाल सकते हैं। बिना जन सेवा केंद्र जाए अथवा अपने तहसील जाए तो चलिए जानते हैं, की खसरा-खतौनी मोबाइल से घर बैठे-बैठे 2 मिनट में कैसे निकालते हैं।

Khasra-Khatauni क्या होता है?
खसरा-खतौनी एक ऐसा दस्तावेज होता है। जिसके ऊपर यह दर्ज होता है, कि किस किसान के पास कितनी जमीन है, कहां है। जिस पर खसरा/गाटा संख्या, खाता संख्या और भूमि का विवरण दर्ज होता है। जिसका उपयोग विभिन्न कामों में किया जाता है: जैसे भूमि खरीदने और बेचने में, कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने में, पीएम किसान सम्मान निधि का आवेदन करने में उपयोग किया जाता है।
मोबाइल से खसरा-खतौनी ऑनलाइन देखने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया।
स्टेप 1. खसरा खतौनी देखने के लिए सबसे पहले आपको https://bhulekh.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
स्टेप 2. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद ‘रियल टाइम Khatauni की नकल देखें’ के ऑप्शन पर क्लिक करके कैप्चा भरे और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3. इसके बाद अपना जनपद, तहसील और ग्राम चुनें।
स्टेप 4. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आप खसरा/गाटा संख्या, खाता संख्या और खातेदार के नाम द्वारा अपनी Khasra Khatauni चेक कर सकते हैं।
स्टेप 5. इसके बाद आपकी Khasra-Khatauni आपके स्क्रीन पर दिख जाएगी।
इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपनी खेत की भूमि की खसरा खतौनी बिना कहीं जाए अपने मोबाइल से निकाल सकते हैं।यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न तो आप कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। मैं आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करूंगा।