Ration Card Download कैसे करें 2024-25: किसी भी राज्य का डाउनलोड करें राशन कार्ड 2 मिनट में

Ration card download” यदि आपका भी राशन कार्ड खो चुका है या फट चुका है और आप अपना राशन कार्ड दोबारा डाउनलोड करना चाहते हैं तो अब के आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है मैं लेख में आपकी समस्या का समाधान लेकर आया हूं।

Ration Card Download कैसे करें 2024-25

आप अपना राशन कार्ड अपने मोबाइल से 5 मिनट के अंदर डाउनलोड कर सकते हैं बस आपको इस लेख को ध्यान से पढ़ना है तो चलिए शुरू करते हैं।

राशन कार्ड (Ration card) क्या है?


राशन कार्ड खाद्य विभाग द्वारा जारी किया गया एक ऐसा कार्ड है जिसकी मदद से हमें उचित दम पर गेहूं, चावल, चीनी अनाज सही दाम पर उपलब्ध कराए जाते हैं, और अभी हाल के ही समय में जब कोरोना भारत में आया था।

तो उस समय में महीने में दो बार राशन दिया जाता था। वह भी बिल्कुल फ्री और आज के समय में भी बिल्कुल फ्री राशन दिया जा रहा है।

यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं होगा तो आप सरकार द्वारा दिया जाने वाला फ्री राशन नहीं ले सकते हैं।

राशन कार्ड (Ration card) के प्रकार


राशन कार्ड दो प्रकार के होते हैं APL और BPL कार्ड यह दोनों कार्ड सरकार के द्वारा जारी किए जाते हैं।

1. APL Card: यह कार्ड सरकार द्वारा उन लोगों को उपलब्ध कराया जाता है जो गरीबी रेखा के ऊपर आते हैं।

2. BPL Card: जबकि बीपीएल कार्ड सरकार के द्वारा उन लोगों को उपलब्ध कराया जाता है

जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं।

Ration Card download कैसे करें

स्टेप 1. सबसे पहले आपको National Food Security Portal की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

Iस्टेप 2. पोर्टल के राइट साइड में आपको 3 डॉट दिखेगा उस पर क्लिक करें फिर एक ऊपर 3 डॉट दिखेगा

जिस पर क्लिक करके know your registration status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. इतना करने के बाद अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें और कैप्चा भरकर Get RC Details पर क्लिक करें

इसके बाद आपका राशन कार्ड खुलकर सामने आ जाएगा जिसको आप डाउनलोड कर कहीं अच्छे से रख ले।

यदि राशन कार्ड नंबर खो जाए तो क्या करें?

चरण 1. सबसे पहले आपको फैमिली आईडी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।

Iचरण 2. परिवार के जिस भी व्यक्ति का आधार मोबाइल से लिंक हो उसका आधार नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर ले।

चरण 3. इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी उसे दर्ज करें।

Iचरण 4. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना है।

चरण 5. रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपको साइन-इन करना है

और मोबाइल नंबर दर्ज करके send OTP पर क्लिक करना है।

Iचरण 6. मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों की ओटीपी आएगी जिसको दर्ज करके कैप्चर भरकर लॉगिन करना है।

चरण 7. इसके बाद आपको आधार नंबर दर्ज करना है और आगे बढ़ाना है। इसके बाद आपके परिवार में जितने भी सदस्य होंगे उनके नाम लिखकर आ जाएंगे।

Iचरण 8. अब आपको “फैमिली आईडी देखना के ऑप्शन” पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर फिर से एक ओटीपी आएगी। जिसको दर्ज करके OTP Verify पर क्लिक करें।

चरण 9. इतना करने के बाद आपकी फैमिली आईडी आ जाएगी। यही आपका राशन कार्ड का नंबर है।

अब आप समझ गए होंगे कि “राशन कार्ड (Ration card) को कैसे Download किया जाता है” या फिर राशन कार्ड नंबर के खो जाने के बाद राशन कार्ड का नंबर दोबारा कैसे प्राप्त किया जाता है। यदि आपको इस लेख से संबंध किस कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमसे अवश्य संपर्क करें मैं आपकी मदद करने की कोशिश करूंगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQ)

प्रश्न 1. राशन कार्ड डाउनलोड करने की लिंक क्या है?

उत्तर: राशन कार्ड डाउनलोड करने की लिंक https://nfsa.gov.in/

प्रश्न 2. BPL कार्ड किन लोगों का बनता है?

उत्तर: जो लोग गरीबी रेखा के नीचे आते हैं उन लोगों का BPL कार्ड बनता है।

प्रश्न 3. APL कार्ड किन लोगों का बनता है?

उत्तर: जो लोग गरीबी रेखा के ऊपर आते हैं उन लोगों का BPL कार्ड बनता है।

प्रश्न 4. राशन कार्ड का आवेदन करने में कितनी शुल्क पड़ती है?

उत्तर: राशन कार्ड का आवेदन करने में कोई शुल्क नहीं पड़ती है।

प्रश्न 5. राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है?

उत्तर: एक व्यक्ति को 5 किलोग्राम राशन मिलता है। 2 किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम चावल मिलता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top