जैसा कि दोस्तों पीएम किसान सम्मान निधि योजना की स्थापना भारत सरकार ने की। जिसके अंतर्गत भारत के किसानों को हर साल 6000 रूपए 3 किस्तों के रूप में दिए जाते हैं। भारत सरकार ने अब तक लगभग ₹2000 की 19 किस्तें किसानों के बैंक खातों में भेज दी है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं, वह भी अपने मोबाइल से मात्र 2 मिनट में।

PM Kisan Labharthi Status क्यों चेक करना चाहिए।
पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस देखने से यह पता चलता है कि किसान को 19वीं किस्त मिली या नहीं। यदि मिल गई है तो ठीक है यदि नहीं मिली तो किस कारण से नहीं मिली, जिस कारण को जल्द से जल्द पता करके उस कारण को खत्म करके पुनः पीएम किसान सम्मान निधि की किस्तों का लाभ लेते रहे।
यह भी पढ़ें: पीएम किसान सम्मान निधि आना बंद हो गई है।
पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें।
पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करने के लिए, इन चरणों को पूरा करें:
- स्टेप-1: इस लिंक पर https://pfms.nic.in/SitePages/DBT_StatusTracker.aspx क्लिक करें, इसके बाद आप सीधे पीएम किसान सम्माननिधि स्टेटस चेक करने की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
- स्टेप-2: “Category” में PM KISAN को सिलेक्ट करें।
- स्टेप-3: “DBT Status” में Payments आप्शन चुनें।
- स्टेप-4: Enter Aplication ID में PM KISAN का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें “Beneficiary Code” को छोड़ दें। Captcha भरकर “सर्च” बटन दबाएं।
- स्टेप-5: अब आपको भुगतान की स्थिति दिख जाएगी।
यह भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi Online Apply
बैंक अकाउंट नंबर से पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक करें।
बैंक अकाउंट नंबर से पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस चेक करने के लिए, इन चरणों को पूरा करें:
- चरण-1: Umang की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
- चरण-2: OTP के माध्यम से पेज में लागिन करें।
- चरण-3: “Search” पर क्लिक करें PFMS सर्च करें। इसके बाद PFMS के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- चरण-4: अब “Know Your Payment Status” पर क्लिक करें।
- चरण-5: अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।
- चरण-6: अपनी बैंक चुनें। इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- चरण-7: आपका पीएम किसान का स्टेटस खुल जाएगा।
नोट: बैंक अकाउंट नंबर वही दर्ज करें जिस बैंक अकाउंट में Pm Kisan की किस्त आती है। यह प्रकिया तभी काम करेगी। जब आपके बैंक खाते में यही मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। जिस मोबाइल नंबर से आप पीएम किसान स्टेटस चेक कर रहे हैं।
मोबाइल से पीएम किसान ई-केवाईसी ऑनलाइन कैसे करें?
मोबाइल से पीएम किसान ई-केवाईसी ऑनलाइन करने के लिए, इन स्टेप्स को पूरा करें:
- स्टेप-1. सबसे पहले https://pmkisan.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- स्टेप-2. होम पेज के “e-KYC” विकल्प पर क्लिक करें।
- स्टेप-3. अपना “12 अंकों का आधार नंबर” दर्ज करें।
- स्टेप-4. वह मोबाइल नंबर दर्ज करें जो “आधार से लिंक” है।
- स्टेप-5. मोबाइल नंबर पर आयी OTP दर्ज करके सबमिट करें।
इसके बाद एक संदेश प्राप्त होगा। कि “e-KYC” सफलतापूर्वक हो गई है।
पीएम किसान की ई-केवाईसी का स्टेटस कैसे चेक करें।
पीएम किसान की ई-केवाईसी का स्टेटस चेक करने के लिए, इन चरणों को पूरा करें:
- चरण-1: सबसे पहले आपको पीएम किसान की pmkisan.gov.in ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
- चरण-2: वहां पर “Know Your Status” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- चरण-3: पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके Sand OTP पर क्लिक करें।
- चरण-4: पीएम किसान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक चार अंको की आयी OTP दर्ज करके Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- चरण-5: यहां पर आप देख सकते हैं कि आपके पीएम किसान की e-KYC पूरी हुई है या नहीं।