PM Kisan e-KYC: मोबाइल से पीएम किसान e-KYC आनलाइन ऐसे करें।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार हर साल किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में ₹6000 प्रदान करती है। लेकिन इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को PM Kisan e-KYC करवाना बहुत जरूरी है। सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है। ताकि लाभार्थियों का सत्यापन हो सके कि कौन सा लाभार्थी इस योजना के लिए पात्र है, और कौन सा नहीं। जिसकी मदद से सही किसानों को पैसे मिल सके।

PM Kisan eKYC ऑनलाइन कैसे करें।
मोबाइल से पीएम किसान eKYC आनलाइन ऐसे करें।

अब किसान घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन e-KYC कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। अगर आपने अभी तक eKYC नहीं की है, तो हो सकता है कि आपकी अगली किस्त रूक जाए।

इस लेख में हम आपको PM Kisan e-KYC ऑनलाइन करने का पूरा तरीका बताएंगे, जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल से इस प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे हैं।

मोबाइल से PM Kisan e-KYC ऑनलाइन कैसे करें?

मोबाइल से PM Kisan e-KYC ऑनलाइन करने के लिए, इन स्टेप्स को पूरा करें:

  • स्टेप-1: सबसे पहले https://pmkisan.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप-2: होम पेज के “e-KYC” विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3: अपना “12 अंकों का आधार नंबर” दर्ज करें।
  • स्टेप-4: वह मोबाइल नंबर दर्ज करें जो “आधार से लिंक” है।
  • स्टेप-5: मोबाइल नंबर पर आयी OTP दर्ज करके सबमिट करें।

इसके बाद एक संदेश प्राप्त होगा। कि “e-KYC” सफलतापूर्वक हो गई है।

यह भी पढ़ें: NPCI Aadhaar Seeding: बैंक अकाउंट के साथ आधार सीडिंग ऐसे करे

PM Kisan e-KYC का स्टेटस कैसे चेक करें।

पीएम किसान की e-KYC का स्टेटस चेक करने के लिए, इन स्टेप्स को पूरा करें:

  • स्टेप-1: सबसे पहले आपको पीएम किसान (pmkisan.gov.in) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • स्टेप-2: वहां पर “Know Your Status” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3: पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके Sand OTP पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4: पीएम किसान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक चार अंको की आयी OTP दर्ज करके Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-5: यहां पर आप देख सकते हैं कि आपके पीएम किसान की e-KYC पूरी हुई है या नहीं।

यह भी पढ़ें: Pm Kisan Yojna: पीएम किसान योजना के लिए आवेदन कैसे करें।

PM Kisan किस्त कब- कब आती है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार किसानों को हर साल 6000 रूपए की तीन किस्तों के रूप में प्रदान करती है। जो इस प्रकार भेजी जाती है:

  • पहली किस्त: अप्रैल से जुलाई के बीच
  • दूसरी किस्त: अगस्त से नवंबर के बीच
  • तीसरी किस्त: दिसंबर से मार्च के बीच

सरकार प्रत्येक किस्त को सीधे किसानों के बैंक खाते में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजती है। (pmkisan.gov.in) पर जाकर अपनी किस्त की स्थिति चेक कर सकते है।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Aadhaar seeding Online: कैसे करें।

पीएम किसान लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें।

पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए, इन स्टेप्स को पूरा करें:

  • स्टेप-1: सबसे पहले आपको पीएम किसान (pmkisan.gov.in) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • स्टेप-2: होम पेज के “Beneficiary List” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • स्टेप-3: इसके बाद आपको अपना State, District, Sub-District, Block और Village चुनकर
  • स्टेप-4: “Get Report” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • स्टेप-5: इसके बाद आपके गांव की लिस्ट खुल जाएगी।
  • स्टेप-6: अब आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

एक बात का ध्यान रखें की कोई जरूरी नहीं है, कि आपकी पीएम किसान सम्मान निधि बनी हुई है, तो इस लिस्ट में आपका नाम जरूर होगा। ऐसा हो भी सकता है और नहीं भी। क्योंकि मेरी भी पीएम किसान सम्मान निधि आती है, लेकिन मैं अपने ग्राम कि जब पीएम किसान लिस्ट देखता हूं, तो उसमें मेरा नाम नहीं है। इसलिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: Land Seeding PM Kisan Yes कैसे करें।

PM Kisan e-KYC से अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न।

पीएम किसान 19वीं किस्त कब आएगी 2024 में?

अब आपका इंतजार हुआ, खत्म क्योंकि 19वीं किस्त का पैसा 24 फरवरी 2025 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बिहार के भागलपुर से दिन के 2 बजे सभी के बैंक खाते में 19वीं किस्त का पैसा भेज दिया जाएगा।

आधार नंबर द्वारा पीएम किसान 2000 रुपये ऑनलाइन कैसे चेक करें?

आधार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त देखने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल में लॉगिन हो जाना है। रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा इसके बाद आपको देखने को मिल जाएगी कि आपको कितनी किस्तों का पैसा मिल चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top