पीएम किसान 19वीं किस्त आयी या नहीं ऐसे पता करें मोबाइल से।

पीएम किसान 19वीं किस्त भारत सरकार द्वारा 24 फरवरी 2025 को भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बिहार(भागलपुर) से 24 फरवरी के दिन दोपहर के 2:30 पर सभी के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से 19 में किस्त का पैसा भेज दिया गया है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाइल से कैसे 19वीं किस्त का पैसा देख सकते हैं। कि आपकी 19वीं किस्त का पैसा आया है या नहीं।

पीएम किसान 19वीं किस्त कैसे चेक करें
PM Kisan 19वीं किस्त कैसे चेक करें

पीएम किसान 19वीं किस्त आयी या नहीं, ऐसे पता करें मोबाइल से

PM Kisan19वीं किस्त का पैसा देखने के लिए, इन चरणों को पूरा करें:

  • चरण-1: सबसे पहले आपको इस [https://pfms.nic.in/SitePages/DBT_StatusTracker.aspx वेबसाइट पर जाना है।
  • चरण-2: “Category” में ‘PMKISAN‘ सिलेक्ट करें।
  • चरण-3: Enter Aplication ID में किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करेंगे।
  • चरण-4: ‘Enter Beneficiary Code‘ को छोड़ दें।
  • चरण-5: कैप्चा भरकर “Search” के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद पीएम किसान 19वीं किस्त का स्टेटस आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।

यह भी पढ़ें: Land Seeding PM Kisan Yes कैसे करें।

पीएम किसान 19वीं किस्त आयी या नहीं, ऐसे पता करें मोबाइल से

PM Kisan पोर्टल द्वारा पीएम किसान 19वीं किस्त देखने के लिए, इन चरणों को पूरा करें:

  • चरण-1: सबसे पहले pmkisan.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • चरण-2: होम पेज के “Know Your Status” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • चरण-3: अपना पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके कैप्चा भरें और “Get OTP” पर क्लिक करें।
  • चरण-4: पीएम किसान सम्माननिधि के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 4 अंको की आयी OTP दर्ज करें और “Get Data” पर क्लिक करें।
  • चरण-5: इसके बाद आपको 19वीं किस्त स्क्रॉल करके चुनना है। अब आप इस पेज में देख सकते हैं कि आपकी 19वीं किस्त आपके बैंक खाते में आ गई है या नहीं।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Aadhaar seeding Online: कैसे करें।

PM Kisan किस्त चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पीएम किसान सम्मान निधि के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर।

पीएम किसान किस्त का विवरण।

योजना का नामपीएम किसान सम्मान निधि
इस योजना की स्थापनाभारत सरकार ने की।
लाभार्थीभारत के किसान
19वीं किस्त किसके द्वारा भेजी गईश्री नरेंद्र मोदी।
दिन24 फरवरी 2025
कहां से बिहार (भागलपुर)
ऑफिशल वेबसाइट pmkisan.gov.in

PM Kisan सम्मान निधि की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें।

PM Kisan सम्मान निधि की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए, इन चरणों को पूरा करें

  • चरण-1: पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की आफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • चरण-2: होम पेज के “Beneficiary List” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • चरण-3: इसके बाद आपको अपना State, District, Sub-District, Block और Village चुनकर “Get Report” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • चरण-4: इसके बाद आपके गांव की लिस्ट खुल जाएगी।
  • चरण-5: अब आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Pm Kisan Yojna: पीएम किसान योजना के लिए आवेदन कैसे करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top