क्या आप भी अपना बैंक अकाउंट एनएसडीएल बैंक अकाउंट में खुलवाना चाहते हैं। तो आप सही जगह आयें है। मैं इस वीडियो में आपको बताऊंगा कि एनएसडीएल बैंक खाता ऑनलाइन कैसे खोला जाता है और इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज होने आवश्यक है तो चलिए जानते हैं NSDL Zero Balance Account Opening Online 2025 Process.

NSDL बैंक अकाउंट क्या है?
यह खता जीरो बैलेंस खाता होता है जिसमें आपको Minimum राशि रखने की जरूरत नहीं है। यदि आपके बैंक खाते में जीरो बैलेंस है तब भी बैंक आपके ऊपर किसी भी प्रकार की पेनल्टी या चार्ज नहीं लगाती है। यह खाता आप घर से ही खोल सकते हैं आवश्यक दस्तावेजों के द्वारा यह खाता खास कर ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है जो हर महीने 40 से 50 हजार रूपए का ट्रांजैक्शन करते हैं। यह बैंक 50 हजार रूपए पर 2.5% और 1 लाख रुपए पर 4% का हर साल ब्याज भी देती है।
NSDL बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
1. आधार कार्ड होना चाहिए।
2. पैन कार्ड होना चाहिए।
3. आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
4. मोबाइल मैं रिचार्ज होना चाहिए जिस पर मैसेज आ सके।
5. जिस मोबाइल द्वारा खाता खोला जाए उसमें वह सिम पड़ी होनी चाहिए।
NSDL Zero Balance Account Opening Online 2025 Process
- 1. सबसे पहले आपको Play Store से
NSDL Jiffy: Zero Balance A/C ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करेंगे और सारी Permission Allow करें। - 2. आधार लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करके Proceed करेंगे और इसके बाद ऐप मोबाइल नंबर को Verify करेगा।
- 3. मोबाइल नंबर Verify होने के बाद Create Profile में Name , First Name, Last Name, ईमेल आईडी और पिनकोड दर्ज करके अपनी City चुनेंगे और बॉक्स को चेक आउट करेंगे और Next करेंगे।
- 4. Next करने के बाद आपको MPIN सेट करना है 6 अंको का इसके बाद Proceed करेंगे।
- 5. अब आपको अपना PAN नंबर दर्ज करना है इसके बाद पैन कार्ड Verify हो जाएगा फिर आपको FULL KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Proceed करना है
- 6. इसके बाद आपको डिक्लेरेशन फॉर्म को चेक आउट करके सबमिट करके आधार का का प्रोसेस पूरा करेंगे।
- 7. आपको आधार कार्ड का पीडीएफ अपलोड करना है और एक अपना फोटो लेना है जो आधार कार्ड से मेल खाता हो।
- 8. इसके बाद आपके आधार की सभी Details आ जाएंगी। इसके बाद Next करेंगे।
- 9. आपको अपनी Other Details डालकर Nominee की जानकारी दर्ज करके Next करेंगे और Term and condition को चेक आउट करके Submit करेंगे।
- 10. बैंक खाता का Authentication करेंगे आधार लिंक मोबाइल नंबर के माध्यम से।
- इसके बाद अपनी सभी जानकारी देने के बाद आपका खाता खुल जाएगा।
मैं आशा करता हूं कि अब आप समझ गए होंगे कि NSDL Zero Balance Account कैसे आनलाइन खाता खोलते हैं।
इस लेख से संबंधित यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न हैं।
तो आप हमें कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते हैं।
मैं आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करूंगा।