बैंक अकाउंट के साथ आधार लिंक कैसे करें: NPCI Aadhaar Seeding

क्या आपका भी आधार कार्ड बैंक अकाउंट के साथ लिंक नहीं है। जिसे NPCI Aadhaar Seeding के नाम से भी जाना जाता है। मैं इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा कि आप बैंक अकाउंट के साथ आधार कार्ड कैसे लिंक कर पाएंगे। बैंक शाखा द्वारा और ऑनलाइन माध्यम से, तो चलिए जानते हैं।

NPCI Aadhaar Seeding

यह भी पढ़े: आधार लिंक मोबाइल नंबर कैसे पता करें 2 मिनट में

NPCI Aadhaar Seeding करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।

1. आधार कार्ड
2. बैंक पासबुक
3. आधार लिंक करने हेतु आवेदन पत्र (जो बैंक शाखा फ्री में मिल जाता है।)

NPCI Aadhaar Seeding क्या है?

एनपीसीआई आधार सीडिंग को सरल भाषा में समझने का उदाहरण ” जैसे मेरा नाम विशाल राज है। मेरी विकलांग पेंशन बनी हुई है। जब मेरी पेंशन भेजनी होती है। तो अधिकारी मेरे बैंक अकाउंट के बजाय मेरा आधार नंबर दर्ज करते हैं, जिस बैंक में मेरा आधार कार्ड NPCI के साथ लिंक होता है। उस बैंक अकाउंट में विकलांग पेंशन की किस्त आ जाती है।”

जिस बैंक का पैसा आपके अंगूठे से निकल जाता है समझ लीजिए वही बैंक Npci के साथ लिंक है और जब आपका पैसा अंगूठे के माध्यम से नहीं निकलता तो समझ चाहिए आपके बैंक अकाउंट की NPCI लिंक नहीं है। इसलिए अभी जायें अपने बैंक शाखा और अपनी NPCI ON करवाइए।

NPCI बैंक शाखा द्वारा कैसे करें?- NPCI Aadhaar Seeding

  • स्टेप 1. आधार के साथ बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्रांच जाना पड़ेगा
  • स्टेप 2. वहां पर आपको एक बैंक अकाउंट के साथ आधार सीडिंग करने का फॉर्म भरना पड़ेगा। यदि आपको यह फॉर्म नहीं मिलता तो आप एक बैंक अकाउंट के साथ आधार से लिंक करने का आवेदन फॉर्म लिख सकते हैं।
  • स्टेप 3. इस फार्म के साथ आपको अपने दस्तावेज आधार कार्ड की फोटो कॉपी और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और आधार से लिंक मोबाइल नंबर अपने साथ अपने ब्रांच ले जाना पड़ेगा
  • स्टेप 4. यदि आपके पास आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है तो वहां पर आपका फिंगर लगेगा।
  • स्टेप 5. यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपके बैंक अकाउंट के साथ 24 घंटे के अंदर आपका आधार लिंक हो जाएगा।
  • स्टेप 6. जिसका स्टेटस आप एनपीसीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आसानी से देख सकते हैं।

NPCI ऑनलाइन कैसे करें?

  • चरण 2. सबसे पहले आपको एनपीसीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • चरण 3. वहां पर आपको एक consumer का आइकन दिखेगा उस आइकन पर क्लिक करें इसके बाद Bharat Aadhar Seeding Enable (BASE) पर क्लिक करें
  • चरण 4. अब यहां पर आपको अपना आधार नंबर डालना है। यहां पर अपनी बैंक चुनें, अपना बैंक अकाउंट नंबर डालें , Request for Aadhar (Seeding) को चुनने के बाद Fresh Seeding पर क्लिक करके , कैप्चर भरे और सबमिट कर दे।
  • चरण 5. आपकी बैंक आधार के साथ एनपीसीआई के द्वारा 24 घंटे में सीडिंग हो जायेगी।

ये कुछ बैंक है जो ऑनलाइन NPCI लिंक करने में मदद करती हैं।

  1. Canara Bank
  2. BANK OF BARODA
  3. Indian Bank
  4. INDIAN OVERSEAS BANK
  5. KARNATAKA VIKAS GRAMEENA BANK
  6. ANDHRA PRAGATHI GRAMEENA BANK
  7. Punjab National Bank
  8. Rajasthan Marudhara Gramin Bank
  9. ANDHRA PRADESH GRAMEENA VIKAS BANK
  10. Bank Of India
  11. Chhattisgarh Rajya Gramin Bank
  12. Punjab And Sind Bank
  13. Utkal Grameen Bank
  14. Saurashtra Gramin bank
  15. Vananchal Gramin bank
  16. Uttrakhand Gramin Bank
  17. Telangana Grameen Bank
  18. Mizroram Rural Bank
  19. Nagaland Rural Bank
  20. Madhyanchal Gramin Bank
  21. Meghalaya Rural Bank
  22. Bank of Maharashtra
  23. Central Bank of India
  24. Arunachal Pradesh Rural Bank
  25. Union Bank Of India
  26. Ellaquai Dehati Bank
  27. UCO Bank

NPCI स्टेटस ऐसे देखें।

  • STEP 1. सबसे पहले आपको एनपीसीआई कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • STEP 2. इसके बाद आपको consumer पर क्लिक करना है इसके बाद Bharat seeding Aadhar enable (BASE) पर क्लिक करना है।
  • STEP 3. राइट साइड में सबसे ऊपर आपको एक टाइमर चलता दिख रहा होगा उसके नीचे दिए गए Arrow पर क्लिक करें।
  • STEP 4. अब आपको Get Aadhar Mapped Status पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर Captcha भरकर आगे बढ़ाना है।
  • STEP 5. आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों की एक ओटीपी आएगी। उस ओटीपी को भरकर आगे बढ़े इतना करने के बाद आपके आधार लिंक का स्टेटस दिख जायेगा।

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि एनपीसीआई लिंक कैसे करते हैं, बैंक शाखा द्वारा और ऑनलाइन यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है। तो आप अपने प्रश्न कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते हैं।

2 thoughts on “बैंक अकाउंट के साथ आधार लिंक कैसे करें: NPCI Aadhaar Seeding”

    1. हेलो रविंद्र आपका प्रश्न है UID Disable का मतलब क्या होता है? UID Disable का मतलब होता है कि बैंक के साथ आधार सीडिंग नहीं हुआ है। जब बैंक अकाउंट के साथ आधार सीडिंग नहीं होता है तो आप जनसेवा केंद्र पर अंगूठे से पैसा नहीं निकाल सकते और सरकार द्वारा भेजा जाने वाला पैसा आपके बैंक खाते में नहीं आता है। जैसे पीएम किसान सम्मान निधि, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top