Pm Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लिए आवेदन कैसे करें।

Pm Kisan Yojana ( प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना) की शुरुआत हमारे प्रधानमंत्री ” नरेंद्र मोदीजी ” ने की। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि ऐसे छोटे और सीमांत किसान जो अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं। इन्हीं छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने हेतु “पीएम किसान सम्मान निधि योजना” को शुरू किया गया है।

pm kisan yojna


इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी किसान भाईयों को हर वर्ष 6 हजार रूपए की एक छोटी राशि प्रदान की जाती है। यदि आपकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं बनी है। इस पोस्ट के माध्यम आप अपनी पीएम किसान योजना के लिए आसानी से आवेदन कर पायेंगे। आइए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया जानें।

1. Pm Kisan Yojana क्या है

यह योजना भारत के छोटे और सीमांत किसानों के लिए बनाई गई है। जिस योजना का लाभ उठाकर किसान भाई अपनी छोटी-छोटी जरूर को पूरा कर पाये। और अपनी आय में वृद्धि कर पाए। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आने वाले किसानों को 4 महीने के अंतराल में ₹2000 की किस्त मुहैया कराई जाती है। इस योजना से भारत के करोड़ों किसान लाभान्वित है।

पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त किस प्रकार भेजी जाती है।

  • 2000 रुपए की पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच भेजी जाती है
  • 2000 रुपए की दूसरी किस्त अगस्त-नवंबर के बीच भेजी जाती है
  • 2000 रुपए की तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च के बीच भेजी जाती है

ये 2000 रुपए की किस्तें किसान के आधार लिंक बैंक अकाउंट में PFMS के माध्यम से भेजी जाती हैं।

2. पीएम किसान योजना के लिए पात्रता

1. किसान के नाम पर जमीन होनी चाहिए
2. जमीन दो हेक्टेयर से कम होनी चाहिए
3. किसी दूसरी पेंशन का लाभ न लेता हो
4. सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए
5. इनकम टैक्स प्रदाता नहीं होना चाहिए

3. Pm Kisan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड : आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट : एक सक्रिय बैंक अकाउंट होना चाहिए। जिसमें 2000 रूपए कि किस्तें भेजी जाएगी।
  • भूमि के दस्तावेज : खसरा/खतौनी की नकल होनी चाहिए।
  • पासपोर्ट साइज फोटो : आवेदक की फोटो होनी चाहिए।
  • मोबाइल नंबर : एक मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट और आधार के साथ लिंक होना चाहिए।
  • जाति प्रमाण पत्र : तहसील द्वारा बन जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आय प्रमाण पत्र : तहसील द्वारा बन आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • निवास प्रमाण पत्र : तहसील द्वारा बन निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।

4. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का विवरण

योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना
प्रतिवर्ष प्रदान की जाने वाली राशि 6000 रूपए
लाभार्थीभारत के छोटे और सीमांत किसान
हेल्पलाइन नंबर155261/011-24300606
आधिकारिक वेबसाइटpmkisan.gov.in

5. Pm Kisan Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • स्टेप-1 सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • स्टेप-2 अपना आधार नंबर, आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें और अपना State चुने।
  • स्टेप-3 कैप्चा भरकर Get OTP पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4 दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक चार अंको की ओटीपी आएगी उसको दर्ज करें और कैप्चा भरकर सबमिट करें।
  • स्टेप-5 अब आधार लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों की एक ओटीपी आएगी उसको भरें और verify Aadhaar OTP पर क्लिक करें।
  • स्टेप-6 verify Aadhaar OTP पर क्लिक करने के बाद पीएम किसान सम्मान निधि का पूरा आवेदन फार्म खुल जाएगा।
  • स्टेप-7 अपना District, Sub District, Block और Village का नाम चुने
  • स्टेप-8 अपनी Category चुने , Land Registration ID दर्ज करें और योजना में PMKMY चुनें।
  • स्टेप-9 Supporting Documents में अपना खसरा/ खतौनी का पीडीएफ 200 KB में अपलोड करें और Save करें।
  • स्टेप-10 Save करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाने के बाद इस पेज को प्रिंट कर लें जिसकी मदद से आप अपना स्टेटस आसानी से देख पाएंगे।

6. पीएम किसान योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

ऊपर दिए गए जितने महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं उन सभी दस्तावेज को लेकर अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाएं। वहां जाकर आप अपना प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का आवेदन कर सकते हैं।

TOPICIMPORTANT LINKS
e-KYC करने के लिएClick here
Know your status देखने के लिएClick here
Payment status चेक करेंClick here
Aadhaar link bank account चेक करेंClick here
Registration number पता करेंClick here
Beneficiary list डाउनलोड करेंClick here
Update mobile number करने के लिएClick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top