पैन कार्ड का आवेदन ( Pan card apply ) कैसे करें। पैन कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया 10 अंकों का एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है। PAN का पूरा नाम “Permanent Account Number” है। पैन कार्ड भारतीय नागरिकों को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है।
जिसका उपयोग आयकर से सम्बंधित लेन-देन, बैंकिंग और वित्तीय पहचान के लिए किया जाता है। चलिए जाने, पेन कार्ड का आवेदन कैसे किया जाता है।
PAN CARD का उपयोग निम्न कामों में किया जाता है।
- बैंक खाता खोलना में
- वित्तीय लेन-देन जैसे सम्पत्ति खरीदने या बेचने मे
- क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड लेने में
- निवेश और “मुचुअल फंड” से संबंधित कार्यों में
- कर चोरी करने और वित्तीय को टैक करने में
पैन कार्ड पर निम्नलिखित जानकारी शामिल होती है।
- पैन नंबर ( 10 अंकों की संख्या )
- नाम
- पिता/माता का नाम
- पता
- जन्मतिथि
- फोटो
Pan Card क्या है?
पैन कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड होता है। जिस पर नाम, पिता/माता का नाम, जन्म तिथि और एक Alpha Numeric (10 अंकों का नंबर) लिखा होता है। इस कार्ड को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। इस कार्ड पर दर्ज नंबर से आपकी पहचान होती है।
कौन? पैन कार्ड का आवेदन कर सकता है?
पैन कार्ड का आवेदन भारत का कोई भी नागरिक कर सकता है। आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। यदि आपको पैन कार्ड की आवश्यकता है। तो आप नीचे दी गई किसी भी विधि से अपना पैन कार्ड बना सकते हैं।
Pan Card के लिए आवेदन कैसे करें?
पैन कार्ड का आवेदन करने का बहुत आसान तरीका है। इसके लिए आप आनलाइन और आफलाइन किसी भी माध्यम से बना सकते हैं।
1. NSDL की वेबसाइट से पैन कार्ड कैसे करें बनाएं।
- स्टेप 1: NSDL की आफिशियल वेबसाइट ( www.onlineservices.nsdl.com ) पर जाएं और New Pan के लिए आवेदन करें।
- स्टेप 2: आवश्यक जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- स्टेप 3: अपना डिजिटल हस्ताक्षर करें और आधार नंबर डालें।
- स्टेप 4: व्यक्तिगत और सम्पर्क जानकारी दर्ज करें।
- स्टेप 5: एरिया कोड, AO टाइप और अन्य जानकारी भरे। इसके बाद अपने दस्तावेज जमा करें और घोषणा करें।
- स्टेप 6: भुगतान करें और पेंमेट स्लीप जनरेट करें और आधार Authentication के लिए Countinue पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: OTP दर्ज करने के बाद फार्म जमा करें और Acknowledgement नम्बर प्राप्त करें। उसे कहीं लिख लें पैन कार्ड का स्टेटस देखने के लिए
2. आयकर विभाग की E-filing पोर्टल से पैन कार्ड आवेदन (pan card apply)
स्टेप 1: आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ( incomtax.gov.in ) पर जाएं।
स्टेप 2: Instant E-PAN पर क्लिक करें।
Get New E-PAN पर क्लिक करके अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
स्टेप 3: I Confirm that बाक्स पर क्लिक करें और Countinue पर क्लिक करें।
iस्टेप 4: आधार लिंक मोबाइल पर आयी ओटीपी दर्ज करें और आधार विवरण को मान्य करके आगे बढ़े।
स्टेप 5: आपको Acknowledgement प्राप्त होगा। उसे कहीं लिख लें । पैन कार्ड का स्टेटस देखने के लिए
ध्यान देने योग्य बातें
- यह पैन कार्ड 5 मिनट में बन जाता है। जिसे आप 12 से 24 घंटे बाद download कर सकते हैं।
- इस कार्ड पर आपके पिता/ माता का नाम नहीं होगा।
- आपके आधार की फोटो इस कार्ड पर होगी।
3. UTILITY की वेबसाइट से पैन कार्ड कैसे करें बनाएं। (pan card apply)
- स्टेप 1: UTI की आफिशियल वेबसाइट ( pan.utiitsl.com ) पर जाएं और Apply for New Pan card पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: आवश्यक जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- स्टेप 3: अपना डिजिटल हस्ताक्षर करें और आधार नंबर डालें।
- स्टेप 4: व्यक्तिगत और सम्पर्क जानकारी दर्ज करें।
- स्टेप 5: एरिया कोड, AO टाइप और अन्य जानकारी भरे। इसके बाद अपने दस्तावेज जमा करें और घोषणा करें।
- स्टेप 6: भुगतान करें और पेंमेट स्लीप जनरेट करें और आधार Authentication के लिए Countinue पर क्लिक करें।
- स्टेप 7: OTP दर्ज करने के बाद फार्म जमा करें और Acknowledgement नम्बर प्राप्त करें। उसे कहीं लिख लें पैन कार्ड का स्टेटस देखने के लिए
जरूरी दस्तावेज़
पैन कार्ड का आवेदन (pan card apply) करते समय आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए।
- 1. पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट में से कोई एक दस्तावेज होना चाहिए।
- 2. पते के प्रमाणपत्र में बिजली का बिल, राशन कार्ड या बैंक खाता स्टेटमेंट में से कोई एक दस्तावेज होना जरूरी है।
- 3. जन्मतिथि के रूप में प्रमाण जैसे जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल का सर्टिफिकेट में से कोई एक दस्तावेज होना चाहिए
पैन कार्ड बनाने का विवरण
NSDL से पैन कार्ड बनाए | Click here |
UTI से पैन कार्ड बनाए | Click here |
E-filing से पैन कार्ड बनाए | Click here |
निष्कर्ष
पैन कार्ड बनवाना बेहद आसान है। इसको आप अपने मोबाइल से घर बैठे-बैठे बना सकते हैं। यह भारत के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसकी जरूरत हमें कहीं न कहीं लग ही जातीं हैं। जैसे बैंक अकाउंट खोलने, म्युचुअल फंड खरीदने में और ऐसे ही बहुत से कार्य है।
अब आप समझ गए होंगे कि पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है
अपने मोबाइल से जिसे बना बहुत आसान है।
हेलो दोस्तों मेरा नाम “विशाल राज” है। मैं इस ब्लॉग में योजनाओं से संबंधित जानकारी जैसे की योजना का आवेदन कैसे किया जाता है, और योजना का लाभ किस प्रकार लिया जाता है। इसके साथ-साथ योजना में उत्पन्न हुई कमियों को कैसे दूर किया जाता है। योजनाओं से ही संबंधित पूरी जानकारी इस ब्लॉग में उपलब्ध कराता हूं। इस ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।