वृद्धा पेंशन योजना भारत के लगभग सभी प्रदेशों में चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत जिन औरतों और पुरुषों की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है उन्हें ₹1000 प्रतिमाह प्रदान की जाती है जिसकी मदद से वृद्ध लोगों को अपने जीवन में उत्पन्न हुई छोटी-छोटी कर्मियों को पूरा करने में मदद मिलती है। यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं या फिर किसी अन्य राज्य के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल से वृद्धा पेंशन योजना का पेमेंट स्टेटस (UP Old Age Pension Status) कैसे चेक कर सकते हैं।

वृद्धा पेंशन स्टेटस क्या है? (Vridha Pension Status Kya Hai)
यदि आप वृद्धा पेंशन का स्टेटस चेक करना जानते हैं तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे कि यह स्टेटस यह दर्शाता है कि हमारी पेंशन आई है या नहीं आई है और इसे चेक करने के लिए हमें ना ही अपने बैंक शाखा अथवा किसी जन सेवा केंद्र जाना पड़ता है। Vridha Pension Status Check करना बड़ा ही आसान और सरल है जिसको आप नीचे दिए गए मानदंडों को पूरा करके आसानी से अपना पेंशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो वृद्धा पेंशन का स्टेटस नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करेंगे और जो शहरी क्षेत्र से हैं वह इससे नीचे वाली प्रक्रिया को फॉलो करके अपना वृद्धा पेंशन का स्टेटस (Vridha Pension Status) चेक करेंगे नाम के द्वारा।
ग्रामीण क्षेत्र के लोग वृद्धा पेंशन स्टेटस (Old Age Pension Status) नाम द्वारा कैसे चेक करें।
स्टेप 1. वृद्धा पेंशन का स्टेटस नाम से पता करने के लिए सबसे पहले आपको https://sspy-up.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
स्टेप 2. ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको वृद्धा पेंशन के नीचे ‘योजना के विषय में’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. इसके बाद पेज को स्क्रॉल करके नीचे आपको ‘पेंशनर सूची (2024-25)’ पर क्लिक करना है। “पेंशनर सूची (2024-25)” पर क्लिक करने के बाद यूपी वृद्धा पेंशनर्स की लिस्ट (UP Old Age Pension List) खुलकर आ जाएगी।

स्टेप 4. अब यहां पर आपको अपने “जनपद” को चुनना है और उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपना “विकासखंड” चुनना है और उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 5. अब आपको अपने “ग्राम पंचायत” को चुनना है और उस पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपने ग्राम को चुनना है और उस पर क्लिक करना है,
इसके बाद आपको अपने ग्राम के सामने पेंशनर की संख्या पर क्लिक करना है।

स्टेप 6. इतना करने के बाद यूपी वृद्धा पेंशन स्टेटस (UP Old Age Pension Status) स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपकी पेंशन आयी है या नहीं।
शहरी क्षेत्र के लोग वृद्धा पेंशन स्टेटस (Old Age Pension Status) नाम द्वारा कैसे चेक करें।
चरण 1. वृद्धा पेंशन का स्टेटस नाम से पता करने के लिए सबसे पहले आपको https://sspy-up.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
चरण 2. ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको वृद्धा पेंशन के नीचे “योजना के विषय में” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
चरण 3. इसके बाद पेज को स्क्रॉल करके नीचे आपको “पेंशनर सूची 2024-25” पर क्लिक करना है।
पेंशनर सूची 2024-25 पर क्लिक करने के बाद यूपी वृद्धा पेंशनर्स की लिस्ट (UP Old Age Pension List) खुलकर आ जाएगी।
चरण 4. अब यहां पर आपको अपने “जनपद” को चुनना है और उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपना “नगर निकाय” चुनना है और उस पर क्लिक करना है।
चरण 5. अब आपको अपने “वार्ड” को चुनना है और उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपने “वार्ड” के सामने पेंशनर की संख्या पर क्लिक करना है।
चरण 6. इतना करने के बाद यूपी वृद्धा पेंशन स्टेटस (UP Old Age Pension Status) स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपकी पेंशन आयी है या नहीं।
यूपी वृद्धा पेंशन की किस्त कब आती है।
- पहली किस्त: अप्रैल से जून के बीच।
- दूसरी किस्त: जुलाई से सितंबर के बीच।
- तीसरी किस्त: अक्टूबर से दिसंबर के बीच।
- चौथी किस्त: जनवरी से मार्च के बीच।
Old Age Pension Status रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा कैसे देखें।
स्टेप 1. वृद्धा पेंशन का स्टेटस रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा पता करने के लिए सबसे पहले आपको ‘PFMS’ की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2. ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद होम के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको
“Payment Status” के ऑप्शन को चुनकर “DBT Status Tracker” पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. इसके बाद इस तरह का पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा।
अब यहां पर आपको “Category” के ऑप्शन में “Any Other External System” को चुनना है।

स्टेप 4. इसके बाद “Enter Aplication ID” में वृद्धा पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर भरेंगे और कैप्चा दर्ज करके सर्च पर क्लिक करेंगे।
स्टेप 5. इसके बाद आपके स्क्रीन पर वृद्धा पेंशन का पेमेंट स्टेटस आ जाएगा।
वृद्धा पेंशन: Eligibility Criteria
- आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता किसी प्रकार की पेंशन का लाभ न लेता हूं।
- आवेदक के पास आधार कार्ड और बैंक पासबुक होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- तहसील द्वारा बना जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
यूपी वृद्धा पेंशन योजना का विवरण
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश की वृद्ध लोग |
योजना का शुभारंभ | साल 1995 में |
राशि | प्रतिमाह महीने ₹3000 मिलते हैं। |
पात्रता | आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। |
आधिकारिक वेबसाइट | sspy-up.gov.in |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQ’S)
पेंशन का स्टेटस कैसे चेक करें?
स्टेप 1. वृद्धा पेंशन का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको “PFMS” की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको “Category” में “Any Other External System” को सिलेक्ट करना है।
स्टेप 3. इसके बाद आपको अपना ‘वृद्धा पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर’ दर्ज करना है।
स्टेप 4. इसके बाद ‘कैप्चा’ भरना है और ‘सर्च’ पर क्लिक करना है।
स्टेप 5. इतना करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर वृद्धा पेंशन स्टेटस यूपी का (Vridha Pension Status UP) दिख जाएगा।
उत्तर प्रदेश में 60 साला पेंशन कितनी मिलती है?
उत्तर प्रदेश में 60 साला की पेंशन 1000 रूपए प्रति माह मिलती है जबकि यह राशि अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न हो सकती है।
मैं वृद्धा पेंशन की स्टेटमेंट कैसे Download करुँ?
पेंशन की स्टेटमेंट निकालने के लिए आप अपनी बैंक शाखा जा कर वहां पर अपनी पेंशन की स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं।
यदि आपके बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर लिंक है तो आप उमंग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर
पेंशन की स्टेटमेंट ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
वृद्धा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें मोबाइल से घर बैठे-बैठे ?
स्टेप 1. वृद्धा पेंशन का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको “PFMS” की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको “Category” में “Any Other External System” को सिलेक्ट करना है।
स्टेप 3. इसके बाद आपको अपना “वृद्धा पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर” दर्ज करना है।
स्टेप 4. इसके बाद ‘कैप्चा’ भरना है और ‘सर्च’ पर क्लिक करना है।
स्टेप 5. इतना करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर वृद्धा पेंशन स्टेटस यूपी का (Vridha Pension Status UP) दिख जाएगा।
रुकी हुई वृद्धा पेंशन कैसे आएगी?
यदि आपकी पेंशन किसी कारण रुक गई है। तो इसका समाधान करने के लिए आप इन तीन कामों को अवश्य कर लें।
1. Old Age Pension ekyc: अपना स्टेटस चेक करके पता करें कि वृद्धा पेंशन की ekyc पूरी हुई है या नहीं
यदि नहीं हुई है तो उसे पूरा करें।
2. आधार की बैंक अकाउंट के साथ सीडिंग : NPCI या uidai की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देखें कि
आपकी बैंक के साथ आधार लिंक है या नहीं यदि नहीं है तो उसे लिंक कराएं।
3. किसी व्यक्ति के रिपोर्ट किए जाने पर: अक्सर हमसे जलने वाले लोग हमारी पेंशन रिपोर्ट करके
वृद्धा पेंशन बंद करवा देते हैं।
इसलिए अपनी पेंशन के स्टेटस में लॉगिन करके देखें कहीं आपकी पेंशन मृत्यु के कारण तो नहीं कर दी गई है।
यदि बंद कर दी गई है तो उसे अपने जिले के समाज कल्याण विभाग द्वारा सही करवाएं।
2025 में बुढ़ापा पेंशन कितनी मिलेगी?
हालांकि 2025 में वृद्धा पेंशन में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई है। जिसकी पेंशन हर महीने 1000 रूपए आती है।
वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?
वृद्धा पेंशन आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। तभी वह आवेदक इस योजना का लाभ ले सकता है।
क्या सरकारी कर्मचारी रिटायर होने के बाद वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन कर सकता है?
नहीं यदि आवेदक सरकारी कर्मचारी रह चुका है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है।
क्योंकि उसे सरकार द्वारा पेंशन मिल रही है।
क्या एक परिवार के दो लोग वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन कर सकते हैं?
हां, यदि आदमी और औरत की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है।
तो वह इस योजना का आवेदन कर सकते हैं।
यूपी वृद्धा पेंशन योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लेख