आधार कार्ड डाउनलोड करने के आसान तरीके यहां हैं ! 

क्या आपने हाल में ही अपना आधार कार्ड अपडेट करवाया है या फिर आपका आधार कार्ड जो है। वह गुम हो गया है, क्योंकि आधार कार्ड भारत के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।‌ इसके बिना आप किसी भी सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते। इस लेख में हम जानेंगे कि आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड किया जाता है, इसको डाउनलोड करने के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए और इसके साथ-साथ आधार कार्ड को किन-किन प्रक्रियाओं द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं आधार कार्ड से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण तरीके:

ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

इस लेख में:

ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें।

आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड किया जाता है और डाउनलोड किए गए आधार कार्ड पीडीएफ को कैसे खोला जाता है। जिसकी पूरी प्रक्रिया यहां पर बताई गई है। केवल आपको नीचे दिए गए तरीके का पालन करना है:

  • सबसे पहले आपको https://uidai.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। वहां पर “My Aadhaar” सेक्शन चुनकर “Download Aadhaar” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Aadhaar Number ऑप्शन चुनकर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
  • कैप्चा भरें और “Sand OTP” के बटन पर क्लिक करें। आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आयी ओटीपी दर्ज करें।
  • ‘Masked Aadhaar’ पर क्लिक करें और “Verify & Download” के आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फॉर्मेट में ई आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब इस पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ को खोलने के लिए इस उदाहरण का उपयोग करें। आधार कार्ड डाउनलोड pdf password
  • जैसे: आपका नाम VISHAL KUMAR है और आपकी जन्म तिथि 01/01/2002 है तो इस पीडीएफ का पासवर्ड VISH2002 होगा.।

बिना OTP के Aadhar card download करें।

जब आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं होता है अथवा आपका मोबाइल नंबर खो जाता है। तो उस स्थिति में आप इस प्रक्रिया द्वारा बिना OTP के अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे हैं। केवल आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है:

  1. सबसे पहले आपको uidai.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  2. वहां पर “My Aadhaar” सेक्शन चुनकर “Order Aadhaar PVC Card” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. Aadhaar Number का ऑप्शन चुनकर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें, कैप्चा भरें और
  4. My mobile is not registered के आप्शन पर क्लिक करें।
  5. अब यहां पर अपना एक कोई भी मोबाइल नंबर दर्ज करें “Sand OTP” के ऑप्शन पर क्लिक करके
  6. दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी। उस ओटीपी को दर्ज करें।
  7. Terms and conditions के ऑप्शन को सिलेक्ट करें और Submit की बटन पर क्लिक करें।
  8. इसके बाद आपको I hereby confirm that के आप्शन को सिलेक्ट करके Make Payment की बटन पर क्लिक करके यूपीआई अथवा नेट बैंकिंग की मदद 50 रुपए का पेमेंट कर देना है।
  9. इसके बाद एक रसीद जनरेट होगी जिस पर आर्डर नंबर और SRN होगा।
  10. जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड टैंक कर सकते हैं। कि आपका आधार कार्ड कहां तक पहुंचा है।
  11. इस रसीद को प्रिंट करके रख ले या फिर इसका स्क्रीनशॉट ले ले।

आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है! पता करें।

जब हमें आधार कार्ड डाउनलोड करना होता है‌ या फिर हमें किसी योजना का आवेदन करना होता है। तो उस दशा में जब हम अपना आधार नंबर दर्ज करते हैं और सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। इसके बाद हमें पता ही नहीं चलता कि किस मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ रही है। तो आधार कार्ड के साथ कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है ! उसका पता करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • स्टेप 1. आधार की uidai.gob.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2. My Aadhaar सेक्सन पर जाएं और verify Email/mobile Number विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3. Verify Mobile Number का आप्शन चुनकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके कैप्चा भरें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4. आपको अपने घर के सभी मोबाइल नंबर को एक-एक करके चेक कर लेना है कि आपके आधार कार्ड के साथ कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।
  • स्टेप 5.जो मोबाइल नंबर लिंक होगा। ऊपर हरे icon में The Mobile number you have entered is already verified with our records लिखकर आयेगा।
  • स्टेप 6. जो मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा यहां ऊपर लाल icon में The Mobile number you have
  • entered does not match with our records लिखकर आयेगा।

mAadhaar ऐप से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें।

mAadhaar को यूआईडी द्वारा बनाया गया है इस ऐप पर आधार कार्ड से संबंधित विभिन्न प्रकार की सर्विस मिलती हैं माय आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है:

  • सबसे पहले आपको Play Store से mAadhaar ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है
  • इसके बाद आपको सभी परमिशन दे देनी है।
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर से mAadhaar App में लॉगिन करें।
  • इसके बाद Download Aadhaar पर क्लिक करके Regular Aadhaar या Masked Aadhaar चुनेंगे।
  • I have Aadhaar Number पर क्लिक करके अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करके सिक्योरिटी कोड भरेंगे और Request OTP पर क्लिक करेंगे।
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आयी ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आधार डाउनलोड हो जाएगा OPEN पर क्लिक करके यहां पर इस तरह का पासवर्ड दर्ज करें। आधार कार्ड डाउनलोड pdf password उदाहरण: आपका नाम VIKAS KUMAR है और आपकी जन्म तिथि 01/01/2001 है
  • तो इस पीडीएफ का पासवर्ड VIKA2001 होगा।

मोबाइल नंबर से Aadhar card download करें।

यदि आपका आधार कार्ड गुम हो चुका है या फिर आपके पास आधार कार्ड नंबर नहीं है। लेकिन आपके पास वह मोबाइल नंबर है। जिस मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक है। तो नीचे दिए गए स्टेप के माध्यम से आप मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करें , केवल आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना।

  • स्टेप 1. सबसे पहले आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid/en इस वेबसाइट पर जाना है।
  • स्टेप 2. वहां पर आपको Aadhaar Number चुनकर अपना पूरा नाम और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके कैप्चर भरना है।
  • स्टेप 3. Sand OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी।
  • स्टेप 4. ओटीपी को दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा
  • स्टेप 5. कि आपका आधार नंबर आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है।
  • स्टेप 6. इसके तुरंत बाद मैसेज के माध्यम से आपका आधार नंबर आपका आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।
  • स्टेप 7. इसका उपयोग करके आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

पुराना आधार कार्ड कैसे निकाले।

यदि आपको अपने पुराने आधार कार्ड की जरूरत है या फिर आप अपना पुराना आधार कार्ड देखना चाहते हैं। कि उसमें पहले कौन सी जानकारी थी तो पुराने आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले आपको आधार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है वहां पर My Aadhaar के सेक्शन को चुनकर आधार Aadhaar Update History पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करके अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
  • कैप्चा भरें और Login With OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना।
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों की आई ओटीपी दर्ज करके लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • पेज में लॉगिन होने के बाद Aadhaar Update History पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप देख पाएंगे कि आपका पहले आधार कार्ड कैसा था अब कैसा हैं

आधार कार्ड ऑनलाइन घर कैसे मंगाएं।

यदि आप अपना आधार कार्ड घर मंगवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को पूरा करके आप अपने आधार कार्ड को अपने घर तक मंगवा पाएंगे। तो नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:

  1. आपको uidai की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  2. वहां पर “My Aadhaar” सेक्शन चुनकर “Order Aadhaar PVC Card” के ऑप्शन पर क्लिक करें
  3. Aadhaar Number का ऑप्शन चुनकर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें
  4. Sand OTP” के ऑप्शन पर क्लिक करके दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर आई ओटीपी दर्ज करें।
  5. Terms and conditions के ऑप्शन को सिलेक्ट करें और Submit की बटन पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद आपको I hereby confirm that के आप्शन को सिलेक्ट करके Make Payment की बटन पर
  7. क्लिक करके यूपीआई अथवा नेट बैंकिंग की मदद 50 रुपए का पेमेंट कर देना है।
  8. इसके बाद एक रसीद जनरेट होगी जिस पर आर्डर नंबर और SRN होगा।
  9. जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड टैंक कर सकते हैं। कि आपका आधार कार्ड कहां तक पहुंचा है।
  10. इस रसीद को प्रिंट करके रख ले या फिर इसका स्क्रीनशॉट ले ले।

Digilocker के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड करें।

DigiLocker एक डिजिटल दस्तावेज़ भंडार सेवा है। जिसमें आप अपने दस्तावेज रख सकते हैं और उन्हें आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप के माध्यम से आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। केवल आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:

  • डिजिलॉकर ऐप को Play Store से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है और सभी परमिशन दे देना है।
  • यदि डिजिलॉकर ऐप में आपका खाता नहीं है तो अपना नया खाता, आधार और आधार लिंक मोबाइल नंबर की सहायता से बना ले।
  • खाता बन जाने के बाद आपको डिजिलॉकर ऐप में लॉगिन हो जाना है। यदि आपके खाते के साथ आधार कार्ड लिंक नहीं है तो आधार लिंक करें।
  • आधार कार्ड लिंक करने के लिए डॉक्यूमेंट फीस के ऑप्शन पर क्लिक करें आधार चुने और अपना आधार नंबर दर्ज करें और अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपका आधार कार्ड लिंक हो जाएगा डिजिलॉकर से।
  • इसके बाद आपको आधार के दाएं साइड में डाउनलोड का आईकन दिखेगा। जिस पर क्लिक करके अपना Aadhar card download कर ले।
  • डिजिलॉकर द्वारा डाउनलोड आधार कार्ड में पासवर्ड नहीं डालना पड़ता या पासवर्ड के बिना ही खुल जाता है।

आधार कार्ड डाउनलोड करने से समन्धित अक्सर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ’S 

आधार कार्ड क्या है और यह क्यों महत्वपूर्ण है? 

Aadhaar Card भारत सरकार द्वारा भारत के सभी नागरिकों को जारी किया गया है। जिस पर 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है जो नागरिक की पहचान को साबित करता है। जो आज के समय में भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में भी कार्य करता है।

इसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में, विभिन्न प्रकार की योजनाओं में आवेदन करने के लिए इसका मुख्य रूप से प्रयोग किया जाता है। वर्तमान समय में आप आधार के बिना किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।

आप इन प्रक्रियाओं के द्वारा अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के क्या तरीके हैं?

आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के कई सारे तरीके हैं जो इस प्रकार हैं

  1. आधार की ऑफिशल वेबसाइट द्वारा
  2. आधार कार्ड डाउनलोड app (एम आधार के द्वारा)
  3. उमंग ऐप के द्वारा
  4. डिजिलॉकर द्वारा।

मैं अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकता हूँ?

आप आधार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर और आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Aadhar card download करने के लिए मुझे किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए 12 अंकों का आधार नंबर और आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है जिसकी मदद से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या मैं आधार कार्ड डाउनलोड mobile number से कर सकता हूँ?

हां अवश्य आप अपने मोबाइल से अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। जिसको डाउनलोड करने के लिए आपको किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है।

क्या मैं बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के Aadhar card download कर सकता हूँ?

नहीं! आप बिना आधार लिंक मोबाइल नंबर के अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। 

अगर मेरे आधार कार्ड में कोई गलती है तो मैं उसे कैसे ठीक कर सकता हूँ?

यदि आपके आधार कार्ड में कोई गलती है जैसे: जन्मतिथि, नाम में और मोबाइल नंबर में है।

तो इसको सही करवाने के लिए आपको अपने पोस्ट ऑफिस या फिर आधार केंद्र पर जाकर। यह जानकारी अपडेट करवा सकते हैं।

क्या Aadhar card download करने का कोई शुल्क है?

नहीं! ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड pdf करने का कोई शुल्क नहीं पड़ता। यदि जन सेवा केंद्र का ऑपरेटर आपका आधार कार्ड डाउनलोड करके और आधार कार्ड प्रिंट करके देता है। तो आपको उसके बदले कुछ फीस देनी पड़ सकती है जैसे ₹100 या फिर ₹50।

क्या मैं अपने आधार कार्ड को किसी और के साथ साझा कर सकता हूँ?

केवल सरकारी योजनाओं में ही आपको आधार कार्ड देना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को अपना आधार कार्ड कभी ना दे। जिसको आप नहीं जानते हैं। क्योंकि वह व्यक्ति इसका गलत तरीके से भी उपयोग कर सकता है इसलिए दूसरे व्यक्तियों को आधार कार्ड देने से बचें।

आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए मुझे किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए हाई स्कूल की

  1. मार्कशीट
  2. जन्म प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. निर्वाचन कार्ड
  6. बिजली बिल की आवश्यकता होती है। 

इ आधार कार्ड डाउनलोड को अपडेट करने में कितना समय लगता है?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर 12 से 24 घंटे के अंदर अपडेट हो जाता है जबकि आधार कार्ड में जन्मतिथि, फोटो और पता बदलने में 5 से 7 दिन का समय लगता है, अधिकतम 15 से 30 दिन भी लग सकते हैं।

Aadhar card download करने में कितना समय लगता है?

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए केवल 1 से 2 मिनट का ही समय लगता है।

क्या आधार कार्ड को अपडेट करने का कोई शुल्क है?

हां! आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए शुल्क पड़ता है यह शुक्ल जानकारी पर निर्भर करती है कि आप कौन सी जानकारी अपडेट करवा रहे हैं। यहां पर हमने एक पीडीएफ दे दिया है जिस पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि कौन सी जानकारी अपडेट करवाने पर कितनी फीस पड़ती है।

(1) बायोमेट्रिकअद्यतनः नामांकित बायोमेट्रिक्स
(फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो) का अद्यतन।
(i) यदि 5 से 7 वर्ष की आयु के बीच एक बार किया जाता हैः निःशुल्क
(ii) यदि 15 से 17 वर्ष की आयु के बीच एक बार किया जाता हैः निःशुल्क
(iii) यदि अन्यथा किया जाता है:₹100
(2) डेमोग्राफिकअद्यतनः नामांकित नाम, लिंग, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर या ई-मेल पता, या उसी के किसी भी संयोजन का अद्यतन।(i) यदि बायोमेट्रिक अद्यतन के साथ ही किया जाता हैः निःशुल्क
(ii) यदि अलग से किया जाता है: ₹50
(3) दस्तावेज़ अद्यतनः नाम, लिंग, जन्म तिथि और पते के समर्थन में पहचान और पते के प्रमाण के रूप में दस्तावेजों को जमा करना।(i) माई आधार पोर्टल (https://myaadhaar.uidai.gov.in/du) के
माध्यम सेः निःशुल्क (14.06.2025 तक)
(ii) आधार केंद्र परः ₹50

मैं आशा करता हूं कि अब आप समझ गए होंगे कि Aadhar card download ऑनलाइन कैसे करते हैं।

यदि आपको इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न है तो आप अपने प्रश्न कमेंट बॉक्स के माध्यम से मुझसे पूछ सकते हैं। मैं आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करूंगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस लेख में:

Index
Scroll to Top