Aadhaar Download 2024-25: आधार कार्ड डाउनलोड

आधार कार्ड भारत के जितने भी नागरिक है। उनके लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज आज बन चुका है। इसके बिना आप किसी भी प्रकार का काम नहीं कर सकते आज हम इस लेख के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड करना जानेंगे घर बैठे बैठे अपने मोबाइल से 1 मिनट में तो चलिए जानते हैं “Aadhaar Download” करने से लेकर PDF को ओपन करने तक की प्रक्रिया।

aadhaar card download

आधार कार्ड को विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के द्वारा जारी किया गया है।

Aadhaar Card क्या है?

आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है। जिसके बिना भारत का कोई भी इंसान सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले सकता है। इस कार्ड को विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के द्वारा 12 अंकों का महत्वपूर्ण दस्तावेज जारी किया गया है। आज के समय में आप केवल आधार कार्ड से बहुत सारे सरकारी काम करवा सकते हैं।

Aadhaar Card पर नाम जानकारी शामिल होती है।

1. आधार कार्ड (12 अंकों की संख्या)
2. नाम
3. पता
4. जन्म तिथि
5. फोटो
6. लिंग
7. पिता का नाम
8. VID Number
9. मोबाइल नंबर ( 2023 से )

आधार कार्ड का उपयोग

1. बैंक अकाउंट खोलने में
2. राशन लेने में
3. सरकारी फार्म
4. पेन कार्ड
5. आयुष्मान कार्ड बनाने में

Aadhaar Download करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप आधार की ऑफिशल वेबसाइट (uidai) पर जाएं।
  • My Aadhaar पर जाकर Download Aadhaar पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करके कैप्चा भरकर Send ओटीपी पर क्लिक करें।
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों की ओटीपी आएगी उसको दर्ज करें।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद eAadhaar Download पर क्लिक करें।
  • ध्यान देने योग्य बात यदि आप marked Aadhaar डाउनलोड करना चाहते हैं। तो Do you want a marked Aadhaar पर क्लिक करें। जब आधार कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा तो वह पीडीएफ open होने के लिए आपसे पासवर्ड मांगेगा।
  • Aadhaar pdf को open करने के लिए इस प्रकार पासवर्ड डालें, जैसे:

Varun Kumar DOB 15/09/2001

नाम के चार पहले अक्षर बड़े शब्दों में VARU और जन्मतिथि का वर्ष 2001

Pdf Password : VARU2001

mAadhaar App से Aadhaar Card Download कैसे करें।

(1) App Install:

  • सबसे पहले आपको Play Store पर जाना है वहां सर्च करना है mAadhaar एप्प को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।

(2) App login

  • एप्प को खोले अपनी भाषा चुनें।
  • इसके बाद आधार लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करें
  • दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों की ओटीपी आएगी। उस ओटीपी को भरकर Submit करें।

(3) Download Aadhaar card

  • डाउनलोड आधार पर क्लिक करें इसके बाद आप Regular या Masked Aadhaar पर क्लिक करें।
  • आधार नंबर पर क्लिक करके अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद Request OTP पर क्लिक करें। आधार लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों की ओटीपी आई दर्ज करें और Verify OTP पर क्लिक करें
  • Verify OTP पर क्लिक करने के बाद आपका आधार डाउनलोड हो जाएगा।

Aadhaar card को ऑफलाइन Download करें (Digilocker के माध्यम से)

DigiLocker एक डिजिटल दस्तावेज़ भंडार सेवा है जिसे भारत सरकार ने शुरू किया है। इसके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड सहित अन्य सरकारी दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर और डाउनलोड कर सकते हैं। आधार कार्ड को Digilocker से डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

1. Digilocker ऐप डाउनलोड करें

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Digilocker ऐप डाउनलोड करें। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है।

2. अकाउंट बनाएं या लॉगिन करें

  • अगर आपके पास पहले से DigiLocker अकाउंट है तो लॉगिन करें, नहीं तो एक नया अकाउंट बनाएं। यह प्रक्रिया आपके आधार और मोबाइल नंबर से जुड़ी होती है।

3. आधार कार्ड लिंक करें

  • लॉगिन करने के बाद, आप “Issued Documents” सेक्शन में जाएं और आधार कार्ड को लिंक करने का विकल्प चुनें। इसके बाद आपको अपने आधार से जुड़े डिटेल्स को वेरीफाई करना होगा।

4. आधार कार्ड डाउनलोड करें

  • वेरीफिकेशन के बाद आप अपने आधार कार्ड को सीधे ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं और उसे डिजिटल रूप में अपने पास रख सकते हैं।

अब आप समझ गए होंगे कि Aadhaar card download किस प्रकार किया जाता है।

इससे सम्बंधित लेख :

आधार से कितने सिम चालू है कैसे पता करें
आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर कैसे पता करें

तो दोस्तों मैं आशा करता हूं कि अब आप समझ गए होंगे की “Aadhaar Download” कैसे किया जाता है। यदि आपको इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का आपके मन में प्रश्न है। तो आप कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। मैं आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करूंगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top