आप यह नहीं जानते कि आपके आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है आप इसलिए के माध्यम से जान पाएंगे कि आपके Aadhaar link mobile number है भी या नहीं तो चलिए जानते हैं।
Aadhaar Link mobile Number कैसे पता करें
- STEP 1. आधार की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gob.in) पर जाएं।
- STEP 2. My Aadhaar सेक्सन पर जाएं और verify Email/mobile Number विकल्प पर क्लिक करें।
- STAP 3. आपके घर जितने मोबाइल नंबर है उन्हें एक-एक करके यहां दर्ज करें।
- STEP 4. आपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा भरें।
- STEP 5.जो मोबाइल नंबर लिंक होगा यहां ऊपर हरे icon में The Mobile number you have entered is already verified with our records लिखकर आयेगा।
जो मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा यहां ऊपर लाल icon में The Mobile number you have entered does not match with our records लिखकर आयेगा।
आधार को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें
- आधार कार्ड के साथ मोबाइल लिंक (Aadhaar Link mobile Number) करने के लिए कोई अभी तक कोई ऑनलाइन तरीका नहीं है।
- इसके लिए आपको खुद जाना पड़ेगा है।
- आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको अपने सीएससी केंद्र या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।
- जहां पर आधार कार्ड सही किया जाता हो।
- वहां पर आपको अपना आधार कार्ड मोबाइल नंबर जाति, आय, निवास, हाई स्कूल का रिजल्ट ले जाने।
- आपसे वहां पर ₹100 लिए जाएंगे आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए
- इतना करने के बाद आपका 24-48 घंटे के अंदर आपका आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा।
- यदि आपके आधार में सुधार करने जैसे जन्मतिथि,नाम, पिता का नाम, पता
- ये सभी आप इसी माध्यम से करवा सकते हैं।
तो दोस्तों मैं आशा करता हूं कि अब आप समझ गए होंगे की Aadhaar Link mobile Number कैसे देखा जाता है।
यदि आपको इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का आपके मन में प्रश्न है।
तो आप मुझे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। मैं आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करूंगा।
हेलो दोस्तों मेरा नाम “विशाल राज” है। मैं इस ब्लॉग में योजनाओं से संबंधित जानकारी जैसे की योजना का आवेदन कैसे किया जाता है, और योजना का लाभ किस प्रकार लिया जाता है। इसके साथ-साथ योजना में उत्पन्न हुई कमियों को कैसे दूर किया जाता है। योजनाओं से ही संबंधित पूरी जानकारी इस ब्लॉग में उपलब्ध कराता हूं। इस ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।