क्या आपकी भी पीएम किसान सम्मान निधि की ई-केवाईसी नहीं हुई है। तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, आप इस लेख के माध्यम से जान पाएंगे कि Pm Kisan E-Kyc Online और Ofline कैसे की जाती है।
Pm Kisan E-KYC ऑनलाइन कैसे करें।
पीएम किसान सम्मन निधि योजना की E-KYC दो प्रकार से की जाती है।
(A) Online e-KYC
(B) Offline e-KYC
(C) OTP based e-KYC
(A) Online pm kisan e-KYC :
- Online e-KYC करने के लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है और कैप्चा भरकर के Get OTP पर क्लिक करना है।
- अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर एक चार अंको की ओटीपी आएगी।
- उस ओटीपी को यहां भरें! उसके बाद Get Deta पर क्लिक करें।
- अब आपको किसान के eligibility status पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपको तीन option दिखाई देंगे। Land seeding, e-KYC Status, Aadhaar Bank Account seeding status आपको e-KYC Status पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपको आधार नंबर डालकर कैप्चा Get OTP पर क्लिक करना है।
- आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों की ओटीपी यहां भरना है।
- आपकी 24 घंटे के अन्दर e-KYC Successful हो जाएगी।
(B) Offline e-KYC:
- Offline e-KYC : करने के लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाना होगा।
- वहां पर आपको बोलना है। मुझे अपनी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की e-KYC करवानी है।
- वहां पर आपका आधार लेंगे और पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आपका फिंगर लगवाएंगे
- और आपकी 24 घंटे के अंदर e-KYC Successful हो जाएगी।
(C) OTP based e-KYC:
- OTP based e-KYC करने के लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
- आपको अपना आधार नंबर डालना है बाद में सर्च पर क्लिक करना है।
- यहां पर आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर भरकर कैप्चा डालकर आगे बढ़े।
- अब दिए गए नंबर पर एक चार अंको की ओटीपी आएगी।
- उस ओटीपी को भरने के बाद आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी।
- उसको यहां भरकर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका OTP based e-KYC 24 घंटे के अंदर सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।
अब आप समझ गए होंगे की e-KYC कैसे की जाती है।
यदि आपको इससे संबंधित और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।
इससे संबंधित लेख-
1.Know Your Registration Number Pm Kisan: कैसे पता करें। यहाँ जाने पूरी जानकारी
2.Land Seeding PM Kisan Yes कैसे करें।
अब आप समझ गए होंगे की Pm Kisan E-Kyc कैसे की जाती है। यदि आपको इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का आपके मन में प्रश्न है। तो आप मुझे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। मैं आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करूंगा।
हेलो दोस्तों मेरा नाम “विशाल राज” है। मैं इस ब्लॉग में योजनाओं से संबंधित जानकारी जैसे की योजना का आवेदन कैसे किया जाता है, और योजना का लाभ किस प्रकार लिया जाता है। इसके साथ-साथ योजना में उत्पन्न हुई कमियों को कैसे दूर किया जाता है। योजनाओं से ही संबंधित पूरी जानकारी इस ब्लॉग में उपलब्ध कराता हूं। इस ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।