विकलांग पेंशन KYC कैसे करें: Viklang Pension KYC

क्या आपकी भी विकलांग पेंशन आना बंद हो गई है और अभी तक आपने विकलांग पेंशन की केवाईसी नहीं करवाई है। अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है मैं इस लेख में आपको बताऊंगा कि आप Viklang Pension KYC ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से कैसे कर पाएंगे।

viklang pension kyc

Pension की Kyc क्यों होती है।

आज के समय में बहुत अधिक धोखाधड़ी पेंशन में बढ़ गई है। हर साल ऐसे मामले सामने आते हैं। जो लोग विकलांग नहीं है। वह भी इस पेंशन की स्कीम का फायदा उठा रहे हैं। जिसके चलते सरकार भी बहुत सतर्क हो गई है। सरकार समय के साथ-साथ है। ऐसे अपडेट ला रही है। जिसके चलते यदि आप विकलांग पेंशनर है। तभी आपको पेंशन का पैसा मिलेगा अन्यथा आपको पेंशन का पैसा नहीं मिल सकता। इसलिए सरकार ने एक नियम जारी किया जो भी पेंशन धारक हैं। अगर आपको पेंशन का पैसा लेना है तो आपको आधार कार्ड की पेंशन के साथ केवाईसी करनी होगी। चाहे आपकी विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन या फिर विकलांग पेंशन ही हो आप सभी को अपनी पेंशन की केवाईसी करनी होगी तभी जाकर आपकी पेंशन आपको दोबारा फिर से मिलने लगेगी।

उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना का विवरण:

योजना का नामउत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना
इस योजना की स्थापना कीउत्तर प्रदेश सरकार ने
किस समय2014-15
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के विकलांग पेंशनर
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sspy-up.gov.in

Online Viklang Pension KYC करने की प्रकिया।

  • 1. सबसे पहले आपको समाज कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट (sspy) पर जाना होगा?
  • 2. उसके बाद आपको इस तरह का पेज दिखाई देगा।
viklang pention kyc
  • 3. यहां पर अपनी Pension Scheme चुनें।
  • 4. Registration ID भरना है।
  • 5. मोबाइल नंबर डाले। जो आपने पेंशन अप्लाई करते समय दिया था।
  • 6. Sand OTP पर क्लिक करना है।
  • 7. मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों की एक ओटीपी आएगी ।
  • 8 ओटीपी और कैप्चा भरने के बाद login पर क्लिक करना है।
  • 9. इस तरह का पेज दिखाई देगा।
  • 10. Aadhaar Authentication पर क्लिक करें।
  • 11. यहां पर नाम, आधार कार्ड नंबर, लिंग चुनें और कैप्चा भरने के बाद Click for Aadhaar Authentication पर क्लिक करें।
  • 12. आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी उसको डालने के बाद आपकी विकलांग पेंशन केवाईसी Successful हो जाएगी।
  • 13. अब आपको कुछ पेज़ दिखाई देगा। आपकी विकलांग पेंशन केवाईसी Successful हो गई।
handicap pension kyc

Offline viklang pension KYC करने की प्रकिया।

  • 1. आपको अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाना होगा आधार लेकर।
  • 2. वहां पर आपको बोलना है। मुझे अपनी पेंशन की केवाईसी करवाना है।
  • 3.जन सेवा केंद्र का ऑपरेटर आपकी फिंगर लगाकर विकलांग पेंशन की KYC कर देगा।

विकलांग पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें
विकलांग पेंशन कब आयेगी।

अगर आपको इससे जुड़ी और जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें या फिर इन लिंक पर क्लिक करके हमसे कांटेक्ट करें। मैं आपकी जितनी हो सकेगी उतनी मदद करने की कोशिश करूंगा। आपका Host “विशाल राज”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top