विधवा पेंशन योजना 2024-25 लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें। विधवा पेंशन योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा की गई है। जो भारत की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु विधवा महिलाओं को हर महीने ₹1000/- पेंशन के रूप में दिए जाते हैं। जो विधवा औरतें गरीब परिवार से हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन औरतों को यह राशि मुहैया कराई जाती है। इस राशि की मदद से विधवा महिलाओं को अपने जीवन में उत्पन्न छोटी-छोटी कमियों को पूरा करने में मदद मिलती है। इसके साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करती है।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप विधवा पेंशन की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें और इसके साथ-साथ हम विधवा पेंशन का पेमेंट स्टेटस, विधवा पेंशन योजना का ऑनलाइन आवेदन की जानकारियां इस लेख में आपको मिलेंगी।
विधवा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें।
विधवा पेंशन लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको नीचे करने के लिए, इन चरणों को पूरा करें:
1. विधवा पेंशन लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको इस https://sspy-up.gov.in/HindiPages/widow_h.aspx वेबसाइट पर जाना होगा।

2. उसके बाद आपको इस तरह का पेज दिखाई देगा आपको “पेंशनर सूची (2024 25)” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने विधवा पेंशनर लिस्ट खुलकर आ जाएगी।

3. विधवा पेंशन लिस्ट (2024-25) में अपना नाम देखने के लिए आपको अपना जनपद, विकासखंड और ग्राम पंचायत चुनना है।

4. उसके बाद ग्राम पंचायत की विधवा पेंशन लिस्ट खुल जाएगी। अब यहां पर आपको अपने गांव के सामने “कुल पेंशनर्स की संख्या” पर क्लिक करना है।

5. इसके बाद आपके गांव में जितनी विधवा महिलाएं विधवा पेंशन योजना का लाभ ले रही हैं। उनकी लिस्ट खुलकर आ जाएगी। अब आप अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: विधवा पेंशन आना बंद हो गई।
विधवा पेंशन योजना Online Apply कैसे करें।
विधवा पेंशन योजना Online Apply करने के लिए आपको नीचे करने के लिए, इन चरणों को पूरा करें:
- विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपकोhttps://sspyup.gov.in/oap/public_new/UserRegistrationForm.aspx?Scheme=WidowPension इस वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद विधवा पेंशन का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- व्यक्तिगत विवरण में
- आवेदिका का जनपद चुने।
- निवासी चुनें की आवेदिका ग्रामीण या नगरीय क्षेत्र से हैं।
- तहसील चुने, आवेदिक का नाम दर्ज करें जो आधार नंबर पर दर्ज हो।
- लिंग चुनें, जन्मतिथि दर्ज करें, पति का नाम दर्ज करें।
- श्रेणी चुनें, संपर्क सूत्र में मोबाइल नंबर दर्ज करें और पूरा पता दर्ज करें।
- बैंक का विवरण में
- बैंक का नाम और बैंक शाखा का नाम चुनें।
- खाता संख्या दर्ज करें, IFSC कोड Auto Fill हो जाएगा। यदि नहीं होता तो IFSC कोड स्वयं भर दे।
- आय विवरण में
- आय प्रमाण पत्र की आवेदन संख्या दर्ज करें।
- आय प्रमाण पत्र का प्रमाण क्रमांक दर्ज करें।
- दस्तावेज अपलोड करें में
- आवेदिका का पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
- आयु प्रमाण पत्र न होने पर आधार कार्ड अपलोड करें।
- पति का मृत्यु प्रमाण पत्र अपलोड करें।
- Declaration में
- Declaration बॉक्स को चेक आउट करें।
- कैप्चा भरे और Submit के बॉक्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन संख्या आ जाएगी। इसको कहीं अच्छे से रख ले या फिर इसका स्क्रीनशॉट ले लें।
यह भी पढ़ें: जनवरी-फरवरी मार्च की विधवा पेंशन कब आएगी।
निराश्रित पेंशन के Required Documents
Vidhva Pension Yojana का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए। उसी के पश्चात ही आप विधवा पेंशन योजना का आवेदन कर सकते हैं, जो दस्तावेज निम्नलिखित है:
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
विधवा पेंशन योजना का Payment Status कैसे चेक करें।
(Vidhva Pension Payment Status) विधवा पेंशन पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप को पूरा करना है। जिसके बाद आप अपना विधवा पेंशन का पेमेंट स्टेटस चेक कर पाएंगे:
1. विधवा पेंशन पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://pfms.nic.in/SitePages/DBT_StatusTracker.aspx पर जाना होगा।
2. Category में आपको any other external system को चुनना है।
3. Enter Aplication ID विधवा पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करेंगें।
4. Enter Beneficiary Code को ऐसे ही छोड़ देंगे।
5. कैप्चा भरेंगे और Search पर क्लिक करेंगे इसके बाद विधवा पेंशन स्टेटस (Vidhwa Pension Status) दिख जाएगा।
यह भी पढ़ें: विधवा पेंशन योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करें।
Vidhva Pension Yojana से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ’S)
Q: UP विधवा पेंशन कैसे चेक करें।
1. विधवा पेंशन के स्टेटस को देखने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा। 2. विधवा पेंशन के रजिस्ट्रेशन नंबर और विधवा पेंशन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सहायता से पोर्टल में लॉगिन करें। 3. विधवा पेंशन के स्टेटस में login होने के बाद Click here For Aplication Print के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। 4. इसके बाद आपको देखने को मिल जाएगा कि आपको इस वर्ष की कितनी किस्तें मिली हुई है।
Q: उत्तर प्रदेश में विधवा पेंशन की राशि कितनी है।
उत्तर प्रदेश में विधवा पेंशनर्स को हर महीने 1000 उतर प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाते हैं। जो एक साल में कुछ 12000 रूपए विधवा पेंशनर को मिलते हैं।
जो इस प्रकार भेजी जाती है:
1. 3000 रूपए की पहली किस्त सितंबर-अक्टूबर महीने में भेजी जाती है।
2. 3000 रूपए की दूसरी किस्त जुलाई- अगस्त अक्टूबर महीने में भेजी जाती है।
3. 3000 रूपए की तीसरी किस्त दिसंबर-जनवरी महीने में भेजी जाती है।
4. 3000 रूपए की चौथी किस्त मार्च-अप्रैल महीने में भेजी जाती है।
Q: विधवा पेंशन योजना की ई-केवाईसी कैसे करें।
चरण 1: उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://sspy-up.gov.in पर जाएं। चरण 2: अपनी पेंशन स्कीम चुने, रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करें। चरण 3: रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आयी 6 अंकों की ओटीपी दर्ज करें और Login पर क्लिक करें। चरण 4: Login होने के बाद Aadhaar Authentication पर क्लिक करें चरण 5: अपना आधार नंबर और नाम दर्ज करें और आगे बढ़े। आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आयी 6 अंकों की ओटीपी दर्ज करने के बाद Submit करें। चरण 6: सबमिट करने के बाद आपकी केवाईसी सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगी।