राशन कार्ड गरीबी रेखा के नीचे और गरीबी रेखा के ऊपर वाले लोगों के लिए राशन कार्ड बनाया गया है। जिसकी मदद से गेहूं, चावल, दाल और अन्य खाद्य पदार्थ कम दर पर खरीदने में मदद मिलती है। यदि आपका राशन कार्ड फट चुका है अथवा गुम हो चुका है, जिसके कारण आप अपना राशन नहीं ले पा रहे हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

मैं इस लेख में आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करूंगा कि आप अपना राशन कार्ड नंबर कैसे पता कर सकते हैं। यदि आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते हैं, तो आप अपना राशन कार्ड नंबर बड़ी ही आसानी से पता कर पाएंगे। हमने इस लेख में राशन कार्ड नंबर कैसे पता करें की चार प्रक्रियाएं बताई हैं, जिसमें से जो भी प्रक्रिया आपके ऊपर लागू हो, आप उसी के द्वारा अपना राशन कार्ड नंबर पता कर सकते हैं।
राशन कार्ड नंबर जानने के तरीके
राशन कार्ड नंबर कैसे पता करें ऑनलाइन।
- 👉 ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर पता करने के लिए सबसे पहले आपको fcs.up.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- 👉 राशन कार्ड की पात्रता सूची के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- 👉 अपना जिला, ब्लाक और ग्राम पंचायत को चुनने के बाद कुल राशन कार्ड की संख्या के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- 👉 इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के राशन कार्ड की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
- 👉 सर्च बार में राशन कार्ड धारक का नाम टाइप करें, के बाद यह चार चीज़ें मैच करनी चाहिए।
- धारक का नाम
- पिता/पति का नाम
- माता का नाम
- कुल यूनिट
इसके बाद जिस भी राशन कार्ड के सामने यह चारों जानकारी मैच करें वही राशन कार्ड आपका नंबर है।
आधार नंबर से राशन कार्ड पता करने के लिए धारक अथवा परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।
आधार नंबर से राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले?
- 👉 आधार नंबर से राशन कार्ड पता करने के लिए सबसे पहले आपको Family Id की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
- 👉 यदि इस वेबसाइट पर आपका खाता नहीं है तो Registration के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
- 👉 रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आपको Sign In करके पोर्टल में लॉगिन हो जाना है।
- 👉 लॉगिन हो जाने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करके आगे बढ़े।
- 👉 इसके बाद आपको फैमिली आईडी देखने के ऑप्शन पर क्लिक करें । इसके बाद आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आई ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- 👉 इसके बाद आपकी फैमिली आईडी आपके स्क्रीन पर दिख जाएगी यही आपका राशन कार्ड का नंबर है।
इसे अच्छे से कहीं लिख लें। आप चाहे तो प्रिंट करके रख ले या फिर इसका स्क्रीनशॉट ले ले।
मोबाइल नंबर से राशन कार्ड नंबर कैसे पता करें।
राशन कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक है। और वह सिम कार्ड जिस भी मोबाइल में पड़ी है। उस मोबाइल के SMS एप्लीकेशन में जाएं। SMS एप्लीकेशन के सर्च बार में टाइप करें(AD-FNCSUP) इसके बाद राशन कार्ड का SMS दिख जाएगा। क्योंकि जब भी आप राशन लेते हैं। तो राशन लेने का SMS आपके मोबाइल पर आता है। जिसमें आपके राशन कार्ड का नंबर दर्ज होता है। इसके साथ-साथ यह भी दर्ज होता है कि इस महीने में आपको कितने किलो चावल और गेहूं मिलें हैं। यह प्रकिया आपको मोबाइल नंबर से राशन कार्ड नंबर पता करने में मदद करेगी।
नोट: यह प्रक्रिया उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को
मोबाइल नंबर से राशन कार्ड नंबर पता करने में मदद करेंगी।
भारत के सभी राज्यों के राशन कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट।
राशन कार्ड नंबर चेक करने से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1. ग्राम पंचायत यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें?
राशन कार्ड सूची देखने के लिए fcs.up.gov.in की वेबसाइट पर जाएं । पात्रता सूची पर क्लिक करके अपना जिला, ब्लाक और ग्राम पंचायत चुनने के बाद कुल राशन कार्ड की संख्या पर क्लिक करें। इसके बाद आपके ग्राम पंचायत यूपी राशन कार्ड की सूची आ जाएगी। अब आप इसमें अपना राशन कार्ड नंबर देख सकते हैं धारक का नाम और पिता/पति के नाम के द्वारा।
2. राशन कार्ड का यूनिक नंबर क्या होता है?
राशन कार्ड का यूनिक नंबर, जिसे “राशन कार्ड संख्या” भी कहा जाता है, यह एक विशिष्ट पहचान संख्या है जो प्रत्येक राशन कार्ड धारक को दिया जाता है। यह नंबर राशन कार्ड धारक के परिवार या व्यक्ति की पहचान करने के लिए उपयोग किया जाता है, ताकि सरकारी योजनाओं के तहत राशन वितरण और अन्य लाभों को सही तरीके से प्रदान किया जा सके।
3. राशन कार्ड कब से बनना चालू होंगे।
छत्तीसगढ़, दादर और नागर हवेली, दमन और दीव और लद्दाख में ऑनलाइन राशन कार्ड बन रहे हैं। बाकी प्रदेशों में ऑनलाइन राशन कार्ड नहीं बन रहे है। जब भी अन्य राज्यों में राशन कार्ड बनना शुरू हो जाएगा मैं इस लेख के माध्यम से आपको अपडेट देता रहूंगा।
4. कैसे पता करें राशन कार्ड में किसका किसका नाम है।
1. Umang की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। 2. पोर्टल में लॉगिन करें, यदि खाता नहीं है तो नया खाता बनाएं और लॉगिन करें। 3. Search Bar में राशन कार्ड टाइप करें। 4. Mera Ration पर क्लिक करें। 5. इसके बाद New Ration Card Details पर क्लिक करें। 6. अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें और चेक डीटेल्स पर क्लिक करें। 7. इसके बाद दिख जाएगा कि राशन कार्ड में किसका किसका नाम है।
5. राशन कार्ड का उपयोग कहां-कहां होता है।
राशन कार्ड का उपयोग विभिन्न कामों में किया जाता है जैसे राशन लेने में, जाति, आय और निवास बनाने में यूपी स्कॉलरशिप का आवेदन करने में ऐसे बहुत से कम है, जिसमें राशन कार्ड का उपयोग होता है।
मैं आशा करता हूं कि अब आप समझ गए होंगे कि पेंशन कार्ड का नंबर आधार नंबर द्वारा, मोबाइल नंबर द्वारा और ऑनलाइन कैसे पता किया जाता है। यदि आपको इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न है तो आप कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। मैं आपके प्रश्नों का जवाब अवश्य दूंगा।