UP Kisan Registry Status Check Online ऐसे करें।

Join WhatsApp Channel

UP Kisan Registry Status Check Online जैसा कि दोस्तों यदि आपने पीएम किसान रजिस्ट्री 2025 में कर दी है। और आप जानना चाहते हैं कि आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हुआ है या नहीं तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे चेक कर पाएंगे कि आपकी UP Kisan Registry Successfull हुआ है या अभी पेंडिंग में पड़ा हुआ है तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं।

pm-kisan-registry-status-check-online

पीएम किसान रजिस्ट्री का विवरण

योजनापीएम किसान रजिस्ट्री यूपी
योजना की स्थापनाजनवरी 2025
आवेदकउत्तर प्रदेश के किसान
आवश्यक दस्तावेज1. आधार कार्ड
2. आधार लिंक मोबाइल नंबर
3. खसरा खतौनी
4. राशन कार्ड
आवेदन शुल्कFREE
आवेदन प्रक्रियाआनलाइन और ऑफलाइन
उत्तर प्रदेश आफिशियल वेबसाइटupfr.agristack.gov.in
आफिशियल वेबसाइटagristack.gov.in

UP Kisan Registry Status क्या है?

जब हम पीएम किसान रजिस्ट्री का ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसके पश्चात हमारा रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा हो जाता है‌। इसके बाद का Process विभाग द्वारा किया जाता है विभाग के अधिकारी हमारी जानकारी को वेरीफाई करके हमारे रजिस्ट्रेशन को सफलतापूर्वक Approve कर देते हैं। हालांकि यह पूरी प्रक्रिया चार दिन से एक हफ्ते तक होती है।

UP Kisan Registry Status Online देखने की प्रक्रिया।

आप निम्नलिखित चरणों को पूरा करके अपनी पीएम किसान रजिस्ट्री का स्टेटस ऑनलाइन आसानी से चेक कर पाएंगे तो उसके लिए:

  • Step 1. सबसे पहले आपको upfr.agristack.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Step 2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मोबाइल नंबर , पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके पेज में लागिन होना है। 3. आप Farmer का ऑप्शन चुनकर ओटीपी की मदद से भी पेज में लॉगिन कर सकते हैं।
  • Stap 3. लॉगिन हो जाने के बाद आपको बायें साइड में Check Enrollment Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step 4. इसके बाद आपके सामने Approval Status में Pending या फिर Approve का ऑप्शन शो हो रहा होगा।

पीएम किसान रजिस्ट्री का स्टेटस Pending दिखा रहा है तो क्या करना चाहिए?

यदि आपने पीएम किसान रजिस्ट्री का आवेदन कुछ दिन पहले ही किया है। तो आपके स्टेटस में पेंडिंग का ऑप्शन ही शो करेगा तो इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है बस आपको थोड़ा इंतजार करना है और जब तब आपको पीएम किसान रजिस्ट्री का स्टेटस चेक करते रहना है।

एक बात का बस ध्यान रखें की आपके द्वारा किसी भी प्रकार की रजिस्ट्रेशन करते समय गलती ना हुई हो। उसके लिए आप दोबारा अपनी जानकारी चेक कर ले अक्सर जानकारी गलत होने पर भी स्टेटस पेंडिंग से बाहर नहीं निकलता है।

UP Kisan Registry Status Ofline देखने की प्रक्रिया।

यदि आपने अपनी पीएम किसान रजिस्ट्री ऑनलाइन माध्यम से नहीं करी है बल्कि ऑफलाइन के माध्यम से करवाई है। तो पीएम किसान रजिस्ट्री का स्टेटस ऑफलाइन देखने के लिए:

1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर आधार कार्ड और आधार लिंक मोबाइल नंबर ले जाना है।
2. जन सेवा केंद्र का ऑपरेटर आपकी जानकारी का उपयोग करके चेक करेगा की आपका पीएम किसान रजिस्ट्री का आवेदन सक्सेसफुल हुआ है या नहीं।
3. यदि आपका स्टेटस पेंडिंग में पड़ा है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है बस आपको कुछ दिन का इंतजार करना है।
4. कुछ दिनों के बाद आपका स्टेटस पेंडिंग से सक्सेसफुल हो जाएगा।
5. हालांकि आपके रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार की गलती ना हुई हो।

पीएम किसान रजिस्ट्री 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण लेख।

1. Farmer Registry UP Kya Hai – यूपी किसान रजिस्ट्री क्या है?
2. पीएम किसान रजिस्ट्री का आवेदन कैसे करें।
3. पीएम किसान रजिस्ट्री मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें।
4. UP Kisan Registry Status Check Online ऐसे करें।
5. उत्तर प्रदेश पीएम किसान रजिस्ट्री की ऑफिशल वेबसाइट।

यदि आपको पीएम किसान रजिस्ट्री से संबंधित और कोई जानकारी चाहिए तो

आप हमें कमेंट के माध्यम से अपने प्रश्न पूछ सकते हैं मैं आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करूंगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top