PM Kisan Registry UP Online 2025 जैसा कि दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि अभी हाल ही में पीएम किसान रजिस्ट्री जनवरी में शुरू हुई है? इस योजना के माध्यम से जितने भी किसान भाई हैं उनका डाटा इकट्ठा करके सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं को उपलब्ध कराने में सरकार को मदद मिलेगी। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाइल से पीएम किसान रजिस्ट्री यूपी ऑनलाइन 2025 कैसे कर पाएंगे वह भी घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल से। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया।

पीएम किसान रजिस्ट्री का क्या है?
UP Farmer Registry एक डिजिटल पहल है, इस योजना के माध्यम से किसानों का जितना डाटा उसे एकत्रित करके उस डाटा की मदद से उन किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए शुरू किया गया है। इस पंजीकरण का उद्देश्य किसानों को पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
PM Kisan Registry UP Online के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. सक्रिय आधार कार्ड आवेदक का होना चाहिए।
2. जमीन की खसरा खतौनी
3. राशन कार्ड
4. आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
पीएम किसान रजिस्ट्री का विवरण
योजना | पीएम किसान रजिस्ट्री यूपी |
योजना की स्थापना | जनवरी 2025 |
आवेदक | उत्तर प्रदेश के किसान |
आवश्यक दस्तावेज | 1. आधार कार्ड 2. आधार लिंक मोबाइल नंबर 3. खसरा खतौनी 4. राशन कार्ड |
आवेदन शुल्क | FREE |
आवेदन प्रक्रिया | आनलाइन और ऑफलाइन |
उत्तर प्रदेश आफिशियल वेबसाइट | upfr.agristack.gov.in |
आफिशियल वेबसाइट | agristack.gov.in |
PM Kisan Registry UP Online 2025 में आवेदन करने की प्रक्रिया।
इन चरणों को पूरा करके आप अपनी पीएम रजिस्ट्री ऑनलाइन कर पाएंगे तो:
1. सबसे पहले आपको Farmer Registry UP की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
2. Farmer ऑप्शन को सिलेक्ट करके Creator New User Account पर क्लिक करना है।
3. अब आवेदक का 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4. आधार लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों की आयी ओटीपी दर्ज करके Verify के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
5. अब Provide Mobile Number की जगह एक मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी के माध्यम से Verify करेंगे।
6. इसके बाद इस तरह का एक पासवर्ड बनाएं उदाहरण 1234Abc@ और Create My Account के आप्शन पर क्लिक करें।
7. Registration Successfull हो जाएगा अब Okay करें।
8. अब मोबाइल नंबर दर्ज करके वही पासवर्ड दर्ज करें जिसको आपने अभी बनाया था कैप्चा भरकर Login करें।
9. अब Registration As Farmer के ऑप्शन पर क्लिक करें।
10. Mobile Change Confirmation के ऑप्शन को No करें। क्योंकि अभी अपने मोबाइल नंबर Verify किया था।
11. अब अपना नाम और पिता का नाम हिंदी में दर्ज करें। जो आधार कार्ड और खतौनी में हो।
12. अपना पता हिंदी और इंग्लिश में दर्ज करें।
13. इसके बाद insert option को सिलेक्ट करके अपना जिला, उप जिला और गांव को चुने।
14. Land ownership details में owner चुनें।
15. Occupation Details में दोनों ऑप्शन सेलेक्ट करें।
16. इसके बाद Fitch Land Details पर क्लिक करें।
17. अपनी District, sub District और Village चुनें ।
18. अब खेत का खतौनी नंबर survey number के ऑप्शन में दर्ज करके Submit करें। इसके बाद my name is not there in the list of owners के ऑप्शन पर सेलेक्ट करें।
19. अब Sub Survey Number पर क्लिक करके नंबर चुने।
20. अब उस खतौनी में जितने भी किसान होंगे उनका नाम दिख जाएगा अब आप जिस किसान का आवेदन कर रहे हैं उसका नाम सेलेक्ट करें।
21. इसके बाद farmer land type में Agriculture या Non Agricultural सिलेक्ट करें।
नोट: यदि आपकी जमीन पर कोई फसल लगी हुई है या फिर उस पर फसल लगाई जाती है तो उस स्थिति में Agriculture को चुनेंगे। यदि उस जमीन पर आबादी बसी हुई है या कोई कंपनी अथवा घर है। तो उस स्थिति में Non Agricultural ऑप्शन को चुनेंगे।
22. ठीक इसी प्रकार से आपको दो से तीन जमीनों को Add कर देना है।
Alert : एक बात का ध्यान रखें जब भी आप अपनी जमीन Add करें तो उसके बाद Name Score Matches 0 नहीं होना चाहिए। Land Add किये गए Option में। और एक बात और Save As Draft मत करना।
23. इसके बाद राशन कार्ड चुनकर राशन कार्ड नंबर दर्ज करें। Revenue को चेक आउट करें और i agree और Save के ऑप्शन पर।
24. इसके बाद esign करने के लिए आधार नंबर दर्ज करें Sand ओटीपी पर क्लिक करें। आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आयी OTP दर्ज करके Submit करें।
25. इसके बाद एनरोलमेंट नंबर को कहीं अच्छे से लिख कर रख लें। PDF को प्रिंट कर ले
26. अब आपका सफलतापूर्वक PM Kisan Registry UP 2025 में रजिस्ट्रेशन हो गया है।
PM Kisan Registry UP Ofline 2025 में आवेदन करने की प्रक्रिया।
1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना है।
2. वहां पर यह कागज लेकर जाएं।
- आधार कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- खसरा खतौनी
- राशन कार्ड
3. जन सेवा केंद्र के ऑपरेटर को आप यह सभी दस्तावेज दे दे।
4. इन सभी दस्तावेज ऑन के माध्यम से जन सेवा केंद्र का ऑपरेटर आपके पीएम किसान रजिस्ट्री का आवेदन कर देगा।
5. आवेदन सफलतापूर्वक हो जाने के पश्चात आपको जन सेवा केंद्र के ऑपरेटर को कुछ फीस देनी पड़ सकती है। जो ₹100 से लेकर ₹200 तक हो सकती है।
पीएम किसान रजिस्ट्री 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण लेख।
Farmer Registry UP Kya Hai – यूपी किसान रजिस्ट्री क्या है?
PM Kisan Registry UP Online 2025: किसान रजिस्ट्री कैसे करें।
UP Kisan Registry Status Check Online ऐसे करें।
उत्तर प्रदेश पीएम किसान रजिस्ट्री की ऑफिशल वेबसाइट।
पीएम किसान रजिस्ट्री से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQS)
जी नहीं? इस योजना का आवेदन बिल्कुल फ्री है लेकिन यदि आप ऑफलाइन इस योजना का आवेदन जन सेवा केंद्र के माध्यम से करवाते हैं तो उसके लिए आपको कुछ पीस देनी पड़ सकती है।
हां बिल्कुल किया जा सकता है बस आपका आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
3. उत्तर प्रदेश किसान रजिस्ट्री की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?
आप उत्तर प्रदेश के निवासी होनी चाहिए और आपका नाम भूमि होनी चाहिए। आप आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
इस योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 बताई जा रही है।
यदि आपको PM Kisan Registry UP Online लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का आपके मन में प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से मुझे आपसे प्रश्न पूछ सकते हैं। मैं आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करूंगा।