वृद्धा पेंशन योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार ने की है। जिसके अंतर्गत वृद्ध जनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिन भी वृद्धजनों की KYC नहीं हुई है। उन लाभार्थियों को पेंशन की राशि नहीं मिल पाएगी। इस लेख में हम वृद्धा पेंशन केवाईसी (Vridha Pension kyc) करना जानेंगे विभिन्न प्रकार की सरल प्रक्रियाओं द्वारा।
वृद्धा पेंशन योजना क्या है?
Vridha Pension योजना के अंतर्गत जिन लोगों के उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई है। उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिमाह वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। जितने भी गरीब परिवार के असहाय बुजुर्ग है।
मुख्य विशेषताएं:
1. पात्रता: वृद्धजनों की उम्र और वार्षिक आय के आधार पर चुना जाता है।
2. पेंशन राशि: वर्तमान समय में प्रतिमाह 1000 रूपए प्रदान किए जाते हैं।
3. लाभ: वृद्धजनों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना।
KYC प्रक्रिया क्या है और क्यों जरूरी है?
केवाईसी एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें लाभार्थी के पहचान और पते की पुष्टि की जाती है। इसके बिना योजना का लाभ नहीं मिल सकता।
KYC क्यों जरूरी है?
- फर्जी लाभार्थियों को रोकने के लिए।
- पात्र लाभार्थियों को verify करने के लिए।
- लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे पैसे भेजने के लिए।
केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज़
1. आधार कार्ड
2. आधार लिंक मोबाइल नंबर
3. बैंक पासबुक
4. पैन कार्ड
5. राशन कार्ड
Vridha Pension KYC Kaise Karen
वृद्धा पेंशन की केवाईसी आनलाइन और आफलाइन दोनों प्रक्रियाओं द्वारा की जा सकती है।
Vridha Pension kyc Online Kaise Karen
चरण 1: उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग की ऑफिशल वेबसाइट ( sspy-up.gov.in ) पर जाएं
चरण 2: अपनी पेंशन स्कीम चुने, रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।
चरन 3: रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आयी 6 अंकों की ओटीपी दर्ज करें और login पर क्लिक करें।
चरण 4: login होने के बाद Aadhaar Authentication पर क्लिक करें
चरन 5: अपना आधार नंबर और नाम दर्ज करें और आगे बढ़े। आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आयी 6 अंकों की ओटीपी दर्ज करने के बाद submit करें।
चरण 6: सबमिट करने के बाद आपकी केवाईसी सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगी।
यदि आपके क्षेत्र में ऑनलाइन प्रक्रिया उपलब्ध नहीं है, तो आप KYC को ऑफलाइन भी कर सकते हैं।
Vridha Pension kyc Ofline Kaise Karen
- जन सेवा केंद्र (CSC) के द्वारा वृद्धा पेंशन की केवाईसी
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी “जन सेवा केंद्र (CSC) ” पर जाना होगा।
- वहां पर अपना आधार कार्ड और आधार लिंक मोबाइल नंबर को ले जाना है।
- जन सेवा केंद्र जो भी हो उनसे बोलना है मुझे अपनी वृद्धा पेंशन की केवाईसी करवाना है।
- वहां पर आपका फिंगर लगाएंगे और आपकी केवाईसी सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।
समाज कल्याण विभाग द्वारा Vridha Pension kyc कैसे करें।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने जिले के समाज कल्याण विभाग में जाना है।
स्टेप 2: वहां पर वृद्धा पेंशन की केवाईसी का फार्म ले और उस फार्म को ध्यानपूर्वक भरें।
STEP 3: फार्म में मांगे गए दस्तावेज संलग्न करें और सारे दस्तावेज को इस योजना से संबंधित अधिकारी के पास जमा कर दें
स्टेप 4: कुछ समय के बाद आपकी केवाईसी सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी
KYC प्रक्रिया पूरी होने के बाद क्या होगा?
- केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पेंशन की राशि आपके बैंक खाते में आना शुरू हो जाएगी।
- ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा केवाईसी कुछ ही मिनट में हो जाती है जबकि ऑफलाइन प्रक्रिया में केवाईसी होने में चार से पांच दिन का समय लगता है।
- यदि आपकी केवाईसी पूरी हो चुकी है और फिर भी पेंशन नहीं आ रही है। तो आप अपने समाज कल्याण विभाग में संपर्क करें।
KYC में आम समस्याएं और समाधान
यदि आपके आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। तो आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाए जहां पर आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक किया जाता है। यदि आप इतना नहीं करना चाहते। तो आप जन सेवा केंद्र के ही द्वारा केवाईसी कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण सूचना
1. समय पर KYC करें: देर में केवाईसी करने पर आपकी पेंशन आना बंद हो जाएगी।
2. ऑनलाइन प्रक्रिया को प्राथमिकता दें: यह तेज और आसान प्रक्रिया है।
Vridha Pension:वृद्धा पेंशन क्यों नहीं आ रही है?-क्या करें उपाय
मैं आशा करता हूं कि अब आप समझ गए होंगे की वृद्धा पेंशन की केवाईसी कैसे करते हैं। तो अब देर न करें, अपनी KYC प्रक्रिया को समय पर पूरा करें और अपनी वृद्धा पेंशन लेना जारी रखें।!
हेलो दोस्तों मेरा नाम “विशाल राज” है। मैं इस ब्लॉग में योजनाओं से संबंधित जानकारी जैसे की योजना का आवेदन कैसे किया जाता है, और योजना का लाभ किस प्रकार लिया जाता है। इसके साथ-साथ योजना में उत्पन्न हुई कमियों को कैसे दूर किया जाता है। योजनाओं से ही संबंधित पूरी जानकारी इस ब्लॉग में उपलब्ध कराता हूं। इस ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।