UPPCL: बिजली बिल चेक कैसे करें और ऑनलाइन जमा कैसे करें

UPPCL बिजली बिल आज के समय में ऐसा कोई घर नहीं होगा। जिसके घर बिजली नहीं होगी पहले के समय में लोग मामबत्तियां और लालटेन जलाया करते थे मुझे अभी भी याद है जब मैं छोटा था। तब मेरे घर ढिबरी जलाई जाती थी तेल डालकर। शाम होने से पहले दादी बोलती तेल डाल लो नहीं तो रात को क्या जलाओगे। उसी के आगे हम पढ़ते भी थे। शायद आपको भी याद होगा। लेकिन आज के समय में बिजली ना आए तो हम अच्छे से सो भी नहीं पाते हैं और अच्छे खा भी नहीं पाते हैं।

UPPCL बिजली बिल चेक कैसे करें

आज के समय में हम बिजली से इतना जुड़ चुके हैं। जिसके बिना हमारे बहुत से काम अधूरे रह जाते हैं। एक दिन बिजली ना आए तो हम बोलते हैं कि हमारा मोबाइल कैसे चार्ज होगा। आज के इस लेख के माध्यम आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपने बिजली का बिल चेक कर पाएंगे और उसको जमा भी कर पाएंगे बिना बिजली विभाग जाए तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं पूरी कहानी

UPPCL बिजली बिल चेक करने की प्रक्रियाएं

बिजली बिल चेक करने के अनेक तरीके हैं आप इनमें से किसी भी प्रकिया का प्रयोग करके अपने बिजली का बिल चेक कर सकते हैं

1. बिजली बिल चेक करें व्हाट्सएप के द्वारा


आप व्हाट्सएप पर निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपना बिजली का बिल आसानी से देख पाएंगे।

  • स्टेप 1. सबसे पहले आपको 8019924203 इस नंबर को किसी भी नाम से अपने मोबाइल में Save कर लेना है।
  • स्टेप 2. इसके बाद अपने व्हाट्सएप में जाकर से किए गए नाम को सर्च करके सेलेक्ट करें।
  • स्टेप 3. इसके बाद Hay, Hello कुछ भी लिखकर Send करें।
  • स्टेप 4. इसके बाद आपके सामने भाषा चुनने का ऑप्शन आएगा अपनी भाषा चुने।
  • स्टेप 5. आपके सामने 3 डॉट दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • स्टेप 6. आपको View Bill Amount पर क्लिक करके Send करें पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 7. इसके बाद आपको अपना 10 अंकों का रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर दर्ज करना है।
  • स्टेप 8. इसके बाद आपका बिल सामने खुलकर आ जाएगा।

बिजली बिल जमा कैसे करें?


आप निम्नलिखित प्रक्रियाओं का प्रयोग करके आसानी से अपनी बिजली का बिल जमा कर पाएंगे। निम्न चरणों को पूरा करके

1. UPPCL बिजली बिल जमा करें Google Pay के माध्यम से

  • चरण 1. सबसे पहले आपको अपने गूगल पे एप्लीकेशन में जाना है।
  • चरण 2. एप्लीकेशन में जाने के बाद आपको Pay bills के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • चरण 3. इसके बाद आपको Electricity पर क्लिक करना है। अब आपको अपना Electricity supplier चुनना है।
  • चरण 4. Supplier चुनने के बाद आपको अपना consumer number 10 अंकों अंको का दर्ज करके बिजली घर का नाम दर्ज करना है और करना है
  • चरण 5. अब Link के option पर क्लिक करना है। इसके बाद pay bill के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी बिजली बिल जमा कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top