Voter Id Card: वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं 2024-25

Voter Id Card: वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं 2024-25” दोस्तों आज हम इस लेख में वोटर आईडी कार्ड की पात्रता, मुख्य दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानेंगे। जिन लड़कों और लड़कियों की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है उनको भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। वोटर आईडी कार्ड भारत के प्रत्येक नागरिक को मतदान करने का अधिकार देता है और साथ-साथ इसका इस्तेमाल सरकारी दस्तावेज के रूप में भी किया जाता है

Voter Id Card कैसे बनाएं 2024-25

यदि आपकी भी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है और आप अपना वोटर आईडी कार्ड बनाना चाहते हैं। चाहे आप भारत के किसी भी राज्य से हूं यह लेख आपको वोटर आईडी कार्ड बनाने में मदद करेगा, तो चलिए जानते हैं।

वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) क्या है?


वोटर आईडी कार्ड निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाता है। जो भारत के किसी भी नागरिक को मतदान करने का अधिकार देता है और इसका इस्तेमाल सरकारी दस्तावेजों के रूप में भी किया जाता है। यह एक पीवीसी कार्ड होता है जो डाक विभाग द्वारा घर तक पहुंचाया जाता है जो 18 वर्ष के पश्चात ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी माध्यम से बनाया जाता है।

इस कार्ड की पात्रता

1. निवासी: आवेदन करता भारत का निवासी होना चाहिए।
2. आधार कार्ड: आवेदक के पास एक सक्रिय आधार कार्ड होना अति आवश्यक है।
3. उम्र: आवेदन करता की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए उसी के पश्चात वह व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र होगा।

आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड: एक आधार कार्ड होना चाहिए जिसका इस्तेमाल जानकारी देने और अपलोड करने के लिए किया जाएगा।
मोबाइल नंबर: मोबाइल नंबर का इस्तेमाल आवेदन के संपर्क के रूप में किया जाएगा।
आधार लिंक मोबाइल नंबर: आधार लिंक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल ओटीपी को वेरीफाई करके फार्म को भरने से लेकर जमा करने तक इस्तेमाल किया जाएगा।

वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) का आवेदन कैसे करें

STEP 1. सबसे पहले आपको निर्वाचन आयोग की आफिशियल वेबसाइट (voters.eci.gov.in)पर जाना होगा ।
iSTEP 2. यदि आप इस पोर्टल पर पहली बार आए हैं तो सबसे पहले आपको नया अकाउंट बनाना होगा।

  • Sign-up के आप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर, ईमेल और कैप्चा भरकर Countinue के आप्शन पर क्लिक करना है। मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी जिसे दर्ज करके एक पासवर्ड बना लेना है।
  • login साइन-अप करने के बाद मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरकर Request OTP पर क्लिक करें ।

STEP 3. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों की ओटीपी आई दर्ज करके verify login पर क्लिक करें।
iSTEP 4. इतना करने के बाद आप इस पोर्टल में लॉगिन हो जाएंगे।
STEP 5. नया वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आपको Form 6 को चुनना है।

Voter Id Card FORM

  • (A) State District & AC: अपना राज्य, जिला और विधानसभा चुनकर Next करें।
  • (B) Personal Details: नाम , पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करके Next करें।
  • (C) Reletives Details: Reletives का नाम दर्ज करके
    Next करें।
  • (D) Contact Details: इसमें अपना मोबाइल नंबर करके Send OTP पर क्लिक करें। आईं ओटीपी को दर्ज करके verify के आप्शन पर क्लिक करें। इसी प्रकार ईमेल को भी verify कर लें, और Next करें।
  • (E) Aadhaar Details: अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करके Next करें।
  • (F) Gender: अपना लिंग चुनें और Next करें।
  • (G) Date of birth Details: अपनी जन्मतिथि दर्ज करके इसमें आपको एक स्पोटिंग दस्तावेज देना होगा इसमें से आप किसी एक को अपलोड करें ( आधार कार्ड,पैन कार्ड, पासपोर्ट और Next करें।
  • (H) Present Address Details: इसमें आपको अपना पूरा पता देने के बाद इनमें से किसी एक दस्तावेज( आधार कार्ड, पासपोर्ट, गैस कनेक्शन आदि) को अपलोड करके Next करें।
  • (I) Disability Details: यदि आप एक दिव्यांग नहीं है तो No के आप्शन पर क्लिक करके Next करें।
  • (J) The Details of Family: आपके परिवार में जिसका वोटर आईडी कार्ड बना है उसकी जानकारी दर्ज करके Next करें।
  • (K) Declaration: यहां अपना पूरा पता दर्ज करें और Preview करके अपनी जानकारी दोबारा चेक करें। सारी जानकारी सही होने पर फार्म को सबमिट कर दें। इसके बाद आपको Acknowledgement जनरेट होगा जिसे कहीं लिख लें जिससे आप अपना वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

नोट: विभाग द्वारा जानकारी सही पाए जाने पर 5 दिनो के बाद आपका वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) जारी कर दिया जाएगा

जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। PVC Voter ID Card डाक विभाग द्वारा आपके घर आ जायेगा।

वोटर आईडी कार्ड का विवरण

योजना का नाम वोटर आईडी कार्ड
संबंधित निर्वाचन आयोग
आवेदकभारत के नागरिक
उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
आवेदन प्रक्रियाआनलाइन और आफलाइन दोनों माध्यम
आफिशियल वेबसाइटvoters.eci.gov.in

वोटर आईडी कार्ड का ऑफलाइन आवेदन

यदि आपका आधार मोबाइल के साथ लिंक नहीं है तो उस दशा में आप इस प्रक्रिया को अपना सकते हैं। सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा, वहां पर जन सेवा केंद्र का ऑपरेटर आपकी आवश्यक जानकारी का इस्तेमाल करके कुछ ही मिनट में आपका वोटर आईडी कार्ड का रजिस्ट्रेशन कर देगा। जो 5 से 6 दिनों के बाद आपका वोटर आईडी कार्ड सफलतापूर्वक तैयार हो जाएगा जो कुछ दिनों के पश्चात डाक विभाग द्वारा आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए आपको सीएससी के ऑपरेटर को कुछ राशि भी देनी पड़ेगी।

मैं ऐसा करता हूं कि अब आप समझ गए होंगे की “Voter Id Card: वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं 2024-25 में” । यदि आपको मुझसे कोई प्रश्न पूछना है तो मुझसे संपर्क करने में बिल्कुल ना संकोच करें। अभी मुझसे संपर्क करें मैं आपकी मदद करने की कोशिश करूंगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQ)

प्रश्न 1. वोटर आईडी कार्ड का आवेदन करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

उत्तर: वोटर आईडी का आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

प्रश्न 2. वोटर आईडी कार्ड का आवेदन करने के लिए कौन-कौन सी प्रक्रियाएं है?

उत्तर: इसका आवेदन करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमिक से किया जा सकता है।

प्रश्न 3. क्या इसका आवेदन केवल लैपटॉप या पीसी से ही किया जा सकता है?

उत्तर: इसका आवेदन आप मोबाइल से भी कर सकते हैं।

प्रश्न 4. इसका आवेदन करने के लिए कोई शुल्क पड़ती है?

उत्तर: यह एक फ्री सेवा है यदि आप ऑफलाइन बनवाते हैं,
तो इसके लिए आपको कुछ शुल्क देनी पड़ सकती है।

प्रश्न 5. वोटर आईडी कार्ड को बनने में कितना समय लग जाता है?

उत्तर: वोटर आईडी कार्ड को बनने में 5 से 6 दिन का समय लगता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top