5 मिनट में निकाले अपना खोया हुआ आधार कार्ड नंबर जानें कैसे।

यदि आपका आधार कार्ड गुम गया है या फिर आपको अपने आधार कार्ड का नंबर नहीं पता तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। मैं इस लेख में आपको बताऊंगा कि आप कैसे अपना आधार कार्ड नंबर निकाल सकते हैं अपने मोबाइल से बिना कहीं जाए क्योंकि आधार कार्ड आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। इसके बिना कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता चाहे वह किसी प्रकार का ऑनलाइन आवेदन करना हो या किसी योजना का लाभ लेना हो बिना आधार कार्ड के नहीं लिया जा सकता तो चलिए जानते हैं। गुम हुआ आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे निकालते हैं।

खोया हुआ आधार कार्ड नंबर कैसे निकालें

खोया हुआ आधार कार्ड नंबर कैसे निकालें।

खोया हुआ आधार कार्ड नंबर पता करने के लिए, इन चरणों को पूरा करें:

  1. सबसे पहले आपको इस https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid/en वेबसाइट पर जाना है।
  2. वहां पर आपको Aadhaar Number चुनकर अपना पूरा नाम और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके कैप्चा भरना है।
  3. Sand OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी।
  4. उस OTP को दर्ज करके SUBMIT के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा।
  5. कि आपका आधार नंबर आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है।
  6. इसके तुरंत बाद मैसेज के माध्यम से आपका आधार नंबर आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।

यह भी पढ़े: आधार लिंक मोबाइल नंबर कैसे पता करें।

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें।

Aadhaar Card डाउनलोड करने के लिए, इन स्टेप्स को पूरा करें:

  • सबसे पहले आपको uidai की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। वहां पर “My Aadhaar” सेक्शन चुनकर
  • “Download Aadhaar” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Aadhaar Number ऑप्शन चुनकर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
  • कैप्चा भरें और Sand OTP के बटन पर क्लिक करें। आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आयी ओटीपी दर्ज करें।
  • Masked Aadhaar पर क्लिक करें और “Verify & Download” के आप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका आधार कार्ड
  • Password Protect Pdf फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब इस “Password Protect Pdf” को खोलने के लिए इस उदाहरण का उपयोग करें।
  • जैसे: आपका नाम VISHAL KUMAR है और आपकी जन्म तिथि 01/01/2002 है तो इस PDF का पासवर्ड VISH2002 होगा।

आधार सीडिंग कैसे चेक करें।

आधार सीडिंग चेक करने के लिए, इन कदमों को पूरा करें:

  • Step 1. सबसे पहले आपको “NPCI” की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Step 2. होम पेज पर “consumer” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Step 3. “Bharat Aadhar seeding enabler (BASE)” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Stap 4. इसके बाद आपको “Aadhaar Mapping History” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Step 5. अपना “12 अंकों आधार नंबर” दर्ज करके कैप्चा भरना है और “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Stap 6. आधार लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों की एक ओटीपी आएगी।
  • Stap 7. उस ओटीपी को दर्ज करके “Submit” करना है।
  • Step 8. इसके बाद आपका आधार कार्ड जिस भी बैंक अकाउंट के साथ सीडिंग होगा, वह बैंक दिख जाएगी।

यह भी पढ़े: आधार सीडिंग कैसे करें।

मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें।

मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए, इन चरणों को पूरा करें:

Aadhaar Card के साथ मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको अपने सीएससी केंद्र या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।

  • 1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या जन सेवा केंद्र पर जाएं। जहां पर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक किया जाता हो।
  • 2. जन सेवा केंद्र का ऑपरेटर आपकी फिंगर लगाएगा और आपका मोबाइल नंबर लेगा।
  • 3. मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी उसे ओटीपी को बताने के 12-24 घंटे के बाद आपका मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा।
  • 4. इसके बाद आपको जन सेवा केंद्र के ऑपरेटर को 50 रूपए से लेकर 100 रूपए तक देने पड़ते हैं।

आधार कार्ड से कितनी सिम निकली है।

आधार कार्ड से कितनी सिम निकली है पता करने के लिए, इन स्टेप्स को पूरा करें:

  • स्टेप 1 : दूरसंचार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (TAFCOP) पर जाएं।
  • स्टेप 2 : जो आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो वह मोबाइल नंबर दर्ज करके कैप्चा भरें और Validate Captcha पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3 : इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों की एक ओटीपी आएगी।
  • स्टेप 4: उस ओटीपी को दर्ज करके Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5 : Login करने के बाद आपके आधार से जितनी सिम निकाली होगी। वह सारी आपको देखने को मिल जाएंगी।
  • स्टेप 5 : यदि कोई ऐसी सिम है जिसको आप नहीं चलाते हैं। जिसकी रिपोर्ट करके आप उस सिम को बंद करवा सकते हैं।

यदि आपके आधार से कोई ऐसा नंबर लिंक है जिसको आपने नहीं निकलवाया तो उसकी रिपोर्ट करने के लिए आप (TAFCOP) की वेबसाइट पर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं।

आधार कार्ड से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ’S

बिना ओटीपी आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें।

बिना ओटीपी आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए, इन स्टेप्स को पूरा करें:

  1. सबसे पहले आपको uidai की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। वहां पर “My Aadhaar” सेक्शन चुनकर “Order Aadhaar PVC Card” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. Aadhaar Number का ऑप्शन चुनकर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें, कैप्चा भरें और My mobile is not registered के आप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब यहां पर अपना एक कोई भी मोबाइल नंबर दर्ज करें “Sand OTP” के ऑप्शन पर क्लिक करके दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी। उस ओटीपी को दर्ज करें।
  4. Terms and conditions के ऑप्शन को सिलेक्ट करें और Submit की बटन पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद आपको I hereby confirm that के आप्शन को सिलेक्ट करके Make Payment की बटन पर क्लिक करके UPI अथवा नेट बैंकिंग की मदद 50 रुपए का पेमेंट कर देना है।
  6. इसके बाद एक रसीद जनरेट होगी जिस पर आर्डर नंबर और SRN होगा। जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड टैंक कर सकते हैं। कि आपका आधार कार्ड कहां तक पहुंचा है।
  7. इस रसीद को प्रिंट करके रख ले या फिर इसका स्क्रीनशॉट ले ले।

पासवर्ड बिना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें।

बिना पासवर्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए, इन चरणों को पूरा करें:

  • चरण 1. डिजिलॉकर ऐप को Play Store से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है और सभी परमिशन दे देना है।
  • चरण 2. यदि डिजिलॉकर ऐप में आपका खाता नहीं है तो अपना नया खाता, आधार और आधार लिंक मोबाइल नंबर की सहायता से बना ले।
  • चरण 3. खाता बन जाने के बाद आपको डिजिलॉकर ऐप में लॉगिन हो जाना है। यदि आपके खाते के साथ आधार कार्ड लिंक नहीं है, तो आधार लिंक करें।
  • चरण 4. आधार कार्ड लिंक करने के लिए Docoment Fitch के ऑप्शन पर क्लिक करें आधार चुने और अपना आधार नंबर दर्ज करें और अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपका आधार कार्ड लिंक हो जाएगा डिजिलॉकर से।
  • चरण 5. इसके बाद आपको आधार के दाएं साइड में डाउनलोड का आईकन दिखेगा। जिस पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर ले।
  • चरण 6. डिजिलॉकर द्वारा डाउनलोड आधार कार्ड में पासवर्ड नहीं डालना पड़ता या पासवर्ड के बिना ही खुल जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top