दोस्तों जैसा कि पहले के समय में जब हमें खसरा खतौनी की जानकारी निकलवानी होती तो उसके लिए हमें अपने तहसील जाना पड़ता था। जिसके लिए समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने Bhulekh Portal को बनाया है। जिस पर आप जाकर अपनी भूमि की खसरा खतौनी आसानी से निकाल पाएंगे। मैं “विशाल राज” आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करूंगा जिससे आप कुछ ही मिनट में Up की Khasra khatauni देख पाएंगे।
खसरा खतौनी पर कौन-कौन सी जानकारियां उपस्थित होती है।
खसरा खतौनी एक ऐसा दस्तावेज होता है जिससे पता चलता है कि किस किसान के पास कितनी भूमि है, कहां है और मालिक कौन है जैसी जानकारियों का प्रमाण खसरा खतौनी देती है।
जिस पर निम्नलिखित जानकारियां दर्ज होती हैं।
- खसरा नंबर
- भूमि का प्रकार
- खाता नंबर
- खेत का मालिक
- कुल भूमि
Up Khasra Khatauni Kaise Dekhe
खसरा खतौनी देखने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करना पड़ेगा।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की भूलेख की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2. भूलेख की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद “रियल टाइम खतौनी की नकल देखें” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद कैप्चर भरे और सबमिट करें।
Step 3. इसके बाद अपना जिला, जनपद और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें।
स्टेप 4. इसके बाद ” खातेदार के नाम के द्वारा ” के ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपना नाम दर्ज करें।
स्टेप 5. अपना नाम दर्ज करने के बाद उद्धरण देखें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपकी खसरा खतौनी आ जाएगी।
खसरा खतौनी को मोबाइल में डाउनलोड कैसे करें– Up Khasra Khatauni Kaise Dekhe
मोबाइल में खसरा खतौनी डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें।
चरण 1. सबसे पहले आपको Play Store से Printshere App को डाउनलोड करके सभी परमिशन दें।
चरण 2. यहां पर दाएं साइड के थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे और शेयर करेंगे।
चरन 3. शेयर करने के बाद Printshere app पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे। प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
चरण 4. प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नोटिफिकेशन आएगा उस पर क्लिक करके फिर प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
चरण 5. इसके बाद एक बार फिर प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके Save कर लेंगे।
जो पीडीएफ के रूप में डाउनलोड हो जाएगी।
अब आपकी खसरा खतौनी PDF फ़ाइल के रूप में आपके मोबाइल के Documents फोल्डर में सेव हो जाएगी।
खसरा खतौनी का उपयोग
1. भूमि के मालिक का पता: खसरा खतौनी की मदद से पता चलता है कि जमीन का असली मालिक कौन है।
2. कर्ज लेने के लिए: किसान भूमि पर कर्ज लेने के लिए खतौनी का इस्तेमाल करता है।
क्योंकि बैंक इसी दस्तावेज के आधार पर लोन पास करती है।
3. भूमि के विवादों में: भूमि के लिए हुए विवादों का निपटारा करने में खसरा खतौनी का प्रयोग करते हैं।
4. भूमि को खरीदने और बेचने में: जब कोई व्यक्ति जमीन खरीदता है या बेचता है तो खसरा खतौनी के आधार पर ही भूमि बेची और खरीदी जाती है।
5. सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए: जब भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए किसी प्रकार की योजना निकाली जाती है तो खासकर दस्तावेज के रूप में खसरा खतौनी का उपयोग किया जाता है योजना जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना आदि।
मैं आशा करता हूं कि अब आप समझ गए होंगे की यूपी खसरा खतौनी कैसे देखी जाती है। यदि आपको किसी भी प्रकार का मुझसे प्रश्न पूछना है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्न पूछ सकते हैं।
हेलो दोस्तों मेरा नाम “विशाल राज” है। मैं इस ब्लॉग में योजनाओं से संबंधित जानकारी जैसे की योजना का आवेदन कैसे किया जाता है, और योजना का लाभ किस प्रकार लिया जाता है। इसके साथ-साथ योजना में उत्पन्न हुई कमियों को कैसे दूर किया जाता है। योजनाओं से ही संबंधित पूरी जानकारी इस ब्लॉग में उपलब्ध कराता हूं। इस ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।