पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करें: Order Aadhar PVC Card

आधार कार्ड भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा जारी किया गया है। जिसका उपयोग सरकारी योजनाओं से लेकर विभिन्न प्रकार के फॉर्म को ऑनलाइन करने में उपयोग किया जाता है आज हम इस लेख के माध्यम से Order Aadhar PVC Card करना जानेंगे।

order-aadhar-pvc-card

PVC Aadhar Card क्या है।

पीवीसी आधार कार्ड जो प्लास्टिक कार्ड होता है जैसे पैन कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड होता है ठीक उसी प्रकार यह भी कार्ड होता है। जो टिकाऊ होता है जिस पर क्यूआर कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेस्ट और अन्य सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं। अक्सर जब हम जन सेवा केंद्र पर आधार कार्ड निकलवाते हैं। तो जन सेवा केंद्र का ऑपरेटर हमसे एक आधार कार्ड के 50- 100 रूपए लेता है, और यह कार्ड भी मात्र 50 रूपए में पोस्टमैन के द्वारा आपके घर डिलीवर कर दिया जाता है। मात्र 5 से 7 दिन के अंदर। तो आईए जानते हैं पीवीसी आधार कार्ड कैसे आर्डर किया जाता है।

Order Aadhar PVC Card करने की प्रक्रिया।

Step 1. सबसे पहले आपको uidai की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
Step 2. वहां पर आपको Login होना है।
Stap 3. Login करने के लिए आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करके कैप्चा भरना है और Login with OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 4. आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आयी OTP दर्ज करके Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5. अब आपको Order Aadhar PVC Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Stap 6. इसके बाद Next करें Confirm that box को चेक आउट करें और Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 7. अब आप UPI या नेट बैंकिंग के माध्यम से 50 रूपए का पेमेंट करें और Payment Recipt का स्क्रीनशॉट ले लें या डाउनलोड कर ले। पीवीसी कार्ड का स्टेटस देखने के लिए।

पीवीसी आधार कार्ड का स्टेटस देखने की प्रक्रिया।

चरण 1. सबसे पहले आपको uidai की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
चरन 2. वहां पर आपको Check Aadhar PVC Card Order Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
चरण 3. अब आप Payment Recipt का SRN नंबर दर्ज करें और कैप्चा भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
चरण 4. इसके बाद आपके PVC Aadhar Card कार्ड का स्टेटस दिख जाएगा।

PVC आधार कार्ड से जुड़े FAQs

प्रश्न 1. क्या PVC आधार कार्ड आधिकारिक रूप से मान्य है?

उत्तर: हां, PVC आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी किया गया है और यह पूरी तरह से मान्य है।

प्रश्न 2. PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है?

उत्तर: यदि आपके आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है उस दशा में भी आप पीवीसी आधार आधार कार्ड घर मंगवा सकते हैं।

प्रश्न 3. PVC आधार कार्ड का शुल्क कितना है?

उत्तर: PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए 50 रूपए पड़ते हैं।

प्रश्न 4. PVC आधार कार्ड कितने दिनों में डिलीवर होता है?

उत्तर: पीवीसी आधार कार्ड 5 से 7 दिनों के अंदर स्पीड पोस्ट के माध्यम से घर पर डिलीवर कर दिया जाता है।

यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना है
तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्न पूछ सकते।
मैं आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करूंगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top