Online Bike Challan Check Kaise Kare घर बैठे अपने मोबाइल से।

अक्सर जब हम कहीं बाइक से जाते हैं कभी हम गाड़ी का लाइसेंस भूल जाते हैं या हेलमेट भूल जाते हैं। जिसके कारण पुलिस वाले हमारी बाइक का चालान कर देते हैं और हमें पता नहीं रहता कि हमारी बाइक का चालान हुआ है या नहीं आज के इस लेख में हम “Online Bike Challan Check Kaise Kare” घर बैठे अपने मोबाइल से।। उसी के बारे में आगे चर्चा करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Bike Challan Check Kaise चेक किया जाता है।

online bike challan check kaise kare

चालान क्यों होता है?

हमारी बाइक का चालान इन परिस्थितियों में हो जाता है। जब हम हेलमेट नहीं पहनते हैं या फिर पुलिस वाले चेकिंग कर रहे होते हैं और उस समय हमारी बाइक का लाइसेंस या बाइक का इंश्योरेंस ना होने के कारण हमारी बाइक का चालान पुलिस के द्वारा ऑनलाइन कर दिया जाता है। जिसको समय पर न भरने पर यह मामला सीधे कोर्ट में पहुंच जाता है। जिसको हल करने में काफी समय और पैसे की बर्बादी होती है।

किन चीजों पर कितना चालान होता है‌।

  • 1. बिना हेलमेट (No Helmet)
    • चालान राशि: 1000 रूपए।
  • 2. बिना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Without License)
    • चालान राशि: 5,000 रूपए।
  • 3. बाइक चलाते समय मोबाइल का उपयोग (Using Mobile While Driving)
    • चालान राशि: 5,000 रूपए।
  • 4. ट्रिपल राइडिंग (Triple Riding)
    • चालान राशि: 1,000 रूपए प्रति व्यक्ति।
  • 5. रेड लाइट जंप करना (Jumping Red Light)
    • चालान राशि: 1,000 – 5,000 रूपए।
  • 6. बिना बीमा के बाइक चलाना (Driving Without Insurance)
    • चालान राशि: 2,000 (पहली बार), 4,000 रूपए (दूसरी बार)।
  • 7. शराब पीकर बाइक चलाना (Drunk Driving)
  • चालान राशि: 10,000 रूपए।
  • 8. तेज गति से बाइक चलाना (Over-Speeding)
  • चालान राशि: 1,000 – 2,000 रूपए।
  • 9. गलत दिशा में बाइक चलाना (Wrong Side Driving)
  • चालान राशि: 5,000 रूपए।
  • 10. मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग (Modified Silencer)
  • चालान राशि: 10,000 रूपए।
  • 11. बिना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के (No Number Plate or Fancy Plate)
  • चालान राशि: 5,000 रूपए।
  • 12 . सड़क पर स्टंट करना (Performing Stunts on Public Roads)
    • चालान राशि: 2,000 रूपए।

महत्वपूर्ण सुझाव
1. बाइक चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी और बीमा अपने पास रखें।
2. सुरक्षा नियमों का पालन करें।
3. किसी भी स्थिति में पुलिस से बहस न करें।

Online Bike Challan Check Kaise Kare

  • Step 1. सबसे पहले आपको इस (https://echallan.parivahan.gov.in) वेबसाइट पर जाना है।
  • Step 2. आरसी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता है। जिस पर चालान नंबर दर्ज होता है।
  • Step 3. चालान नंबर दर्ज करेंगे और कैप्चा भरेंगे। इसके बाद Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • Step 4. यदि बाइक का चालान हुआ होगा तो बाइक की डिटेल के साथ जितने रुपए का चालान हुआ होगा। उतने पैसे दिख जाएंगे।
  • Step 5. यदि बाइक का चालान नहीं हुआ होगा तो Challan Not Found का ऑप्शन Show करेगा।

Vehicle Number द्वारा।

  • स्टेप 1. Vehicle Number के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। Vehicle Number दर्ज करेंगे। कैप्चा भरेंगे और
    Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • स्टेप 2. यदि बाइक का चालान हुआ होगा तो बाइक की डिटेल के साथ जितने रुपए का चालान हुआ होगा। उतने पैसे दिख जाएंगे।
  • स्टेप 3. यदि बाइक का चालान नहीं हुआ होगा तो Challan Not Found का ऑप्शन Show करेगा।

DL Number/Driving licence द्वारा।

  • चरण 1. DL Number के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
    DL Number/Driving licence दर्ज करेंगे। कैप्चा भरेंगे और Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • चरण 2. यदि बाइक का चालान हुआ होगा तो बाइक की डिटेल के साथ जितने रुपए का चालान हुआ होगा। उतने पैसे दिख जाएंगे।
  • चरण 3. यदि बाइक का चालान नहीं हुआ होगा तो Challan Not Found का ऑप्शन Show करेगा।

मैं आशा करता हूं कि अब आप समझ गए होंगे कि Online Bike Challan Check Kaise Kare घर बैठे अपने मोबाइल से। यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से अपने प्रश्न पूछ सकते हैं मैं आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करूंगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top