विधवा पेंशन पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें: Vidhwa Pension Payment Status

क्या आपकी भी विधवा पेंशन आती है और आप समय पर जान नहीं पाते कि आपकी विधवा पेंशन आई कि नहीं आई। अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है मैं इस लेख में आपको बताऊंगा कि आप Vidhwa Pension Payment Status कैसे चेक कर पाएंगे। घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल से तो चलिए जानते हैं।

vidwa pension payment status check up

विधवा पेंशन योजना का मुख्य उदेश्य

ऐसी औरतें जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है। उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर महीने में 1 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। जिसकी सहायता से विधवा औरतों को एक सम्मानजनक जीवन निर्वाह करने में मदद मिलती है। एक साल में विधवा औरतों को 12 हजार रुपए दिए जाते हैं। जो साल में चार बार भेजे जाते हैं। तीन-तीन हजार रूपए की किस्त के रूप। विधवा औरतों के बैंक अकाउंट में सीधे पीएमएस के माध्यम से हस्तानांतरित की जाती है।विधवा पेंशन अनुच्छेद 41 के अंदर आता है।

जो इस प्रकार भेजी जाती है।

  • पहली किस्त मार्च और अप्रैल के बीच
  • दूसरी किस्त जून और जुलाई के बीच
  • तीसरी किस्त सितंबर और अक्टूबर के बीच
  • चौथी किस्त दिसंबर और जनवरी के बीच

Vidhwa Pension Payment Status चेक करने की प्रक्रिया।

  • STEP 1. विधवा पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको PFMS की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  • STEP 2. यहां पर आपको category में any other external system को सेलेक्ट करना है।
  • STAP 3. इसके बाद आपको DBT Status में Payment को चुनना है।
  • STEP 4. Enter beneficiary code को आपको ऐसे ही छोड़ देना।
  • STEP 5. अब आपको Enter application ID में अपनी विधवा पेंशन का registration id यहां डालें।
  • STAP 6. इतना करने के बाद आपको कैप्चर भरना है और सच पर क्लिक करना है।
  • STEP 7. आपका इस तरह का पेमेंट स्टेटस दिख जाएगा।

जानें विधवा पेंशन की अगली किस्त कब आएगी- UP Vidhwa Pension Yojana

तो दोस्तों मुझे आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि विधवा पेंशन का पेमेंट स्टेटस कैसे चेक किया जाता है। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न है। तो आप मुझे अपने प्रश्न पूछकर कमेंट कर सकते हैं। मैं आपके क्लासिक का उत्तर देने की कोशिश करूंगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top