आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड (SIM CARD) चालू है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। ऐसा कोई इंसान नहीं होगा जिसके पास फोन है और उसके पास सिम ना हो। सिम लेने के लिए हम अपने नजदीकी सिम (SIM) ऑपरेटर के पास जाते हैं। वहां पर अपना आधार देते हैं और नया सिम लेते हैं
लेकिन आज के समय में बहुत से ऐसे फ्रॉड लोग हैं। जो बिना अपनी आधार आईडी के सिम चलाते हैं। जब वह कोई फ्रॉड करता है तो वह इंसान पकड़ा जाता है जिसके नाम वह सिम होती है। आज हम इसी को ध्यान में रखते हुए यह पता करेंगे कि हमारे आधार कार्ड से कितने सिम चालू हैं।
सिम(SIM) कार्ड क्या है।
सिम का पूरा नाम (Subscriber Identity Module) है। यह एक छोटा सा कार्ड होता है। जिसको मोबाइल फोन में डाला जाता है और यह आपका फोन के नेटवर्क को जोड़ता है।
सिम के प्रकार
1. Mini Sim
2. Naino Sim
3. E-Sim
4. Micro Sim
सिम कार्ड के काम:
1. मोबाइल नंबर की पहचान करना
2. कॉल करना और मैसेज भेजना
3. इंटरनेट का उपयोग करना
4. मोबाइल डाटा का उपयोग करना
5. नेटवर्क से जुड़ना
आधार कार्ड और सिम कार्ड (SIM CARD) का संबंध
आधार कार्ड को विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के द्वारा जारी किया गया 12 अंकों का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। भारत सरकार ने टेलीकॉम कंपनियां को निर्देश दिया है। कि आप बिना आधार के किसी भी इंसान की सिम सक्रिय नहीं कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आधार और सिम को एक दूसरे से जोड़ा (link) गया। यदि कोई इंसान आपके आधार (Aadhaar) पर सिम (SIM) निकलवा लेता है और वह कोई फ्रॉड करता है। तो उस मामले में आप आरोपी कहलाएंगे। क्योंकि उस सिम के मालिक आप है।
क्यों जानना आवश्यक है कि आधार से कितने सिम कार्ड चालू है।
सुरक्षा कारणों से: यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके आधार से कितने सिम चालू है। यदि कोई इंसान आपके आधार पर सिम चलता है और उसका दुरुपयोग करता है तो उस मामले में आपको भुगतना पड़ सकता है। धोखाधड़ी, साइबर क्राइम और ऐसे ही बहुत से अपराध है जिसमें अक्सर फर्जी सिम का इस्तेमाल किया जाता है और बेकसूर लोग पकड़े जाते हैं।
कानूनी मुद्दों से बचाव:
अगर किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में आपके आधार कार्ड पर जारी सिम कार्ड का उपयोग होता है। तो उस दशा आपको इसके लिए कानूनी जिम्मेदारी का सामना करना पड़ सकता है।
आपके आधार से कितने सिम कार्ड (Sim Card) चालू है इसका पता करने के लिए इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
स्टेप 1 : आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
दूरसंचार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (TAFCOP) पर जाएं।
स्टेप 2 : अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आधार कार्ड से लिंक हो।
स्टेप 3 : कैप्चा दर्ज करें
कैप्चा भरें और Validate Captcha पर क्लिक करें।
स्टेप 4 : ओटीपी दर्ज करें
आधार लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों की OTP भरें और Login पर क्लिक करें।
स्टेप 5 : Active सिम कार्ड
Login करते ही जितने आपके आधार से सिम चालू है वह सभी आपको दिख जाएंगे।
स्टेप 6 : Not My Mobile Number
जिन नंबर को आप नहीं चलते उस पर क्लिक करके Report करें।
टेलीकॉम हेल्पलाइन नंबर
यदि आपको (TAFCOP) की वेबसाइट पर आपको आधार कार्ड से कितने सिम चालू है इसको देखने में दिक्कत हो रही है तो आप अपने जिओ,वोडाफोन,एयरटेल जैसी कंपनियों के टेलीकॉम हेल्पलाइन नंबर से इसकी जानकारी ले सकते हैं।
अवैध सिम कार्ड की रिपोर्ट:
यदि आपके आधार से कोई ऐसा नंबर लिंक है जिसको आपने नहीं निकलवाया तो उसकी रिपोर्ट करने के लिए आप (TAFCOP) की वेबसाइट पर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी टेलीकॉम कंपनी के हेल्पलाइन नंबर के द्वारा भी यह कर सकते हैं।
एक आधार कार्ड से कितने सिम निकाले जा सकते हैं।
एक आधार कार्ड से 9 सिम निकाला जा सकता है। इससे अधिक निकलने पर आपको कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
निष्कर्ष
आपके आधार से कितने सिम चालू है यह जानना हर किसी के लिए अत्यंत आवश्यक है। TAFCOP पोर्टल को बनाने का सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि आप अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकते हैं। किसी भी गैर कानूनी और धोखाधड़ी से बच सकते हैं। अब आप समझ गए होंगे कि आधार से कितने सिम चालू है। कैसे देखा जाता है। यदि आपको इससे संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो अपने कमेंट कर सकते हैं और अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।
हेलो दोस्तों मेरा नाम “विशाल राज” है। मैं इस ब्लॉग में योजनाओं से संबंधित जानकारी जैसे की योजना का आवेदन कैसे किया जाता है, और योजना का लाभ किस प्रकार लिया जाता है। इसके साथ-साथ योजना में उत्पन्न हुई कमियों को कैसे दूर किया जाता है। योजनाओं से ही संबंधित पूरी जानकारी इस ब्लॉग में उपलब्ध कराता हूं। इस ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।