Check Aadhaar Validity: आधार की वैधता चेक करें आज के समय में आधार कार्ड भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है जिसकी सहायता से किसी भी सरकारी और प्राइवेट योजनाओं का लाभ आसानी से लिया जा सकता है इसके साथ-साथ बिना बैंक जाए पैसे भी निकालने में आधार कार्ड हमारी मदद करता है और ऐसी न जाने कितनी योजना है जिनका लाभ लेने में आधार कार्ड हमारी सहायता करता है।

28 जनवरी 2009 को आधार कार्ड बनने शुरू हुए थे जो अब करीब 16 साल से अधिक का समय हो चुका है। इतना समय हो जाने के बाद बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपने आधार को किसी प्रकार से उपयोग नहीं किया है जिसके चलते उनके आधार कार्ड की वैद्यता खत्म हो चुकी है ऐसे लोग किसी भी प्रकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं। यह लेख आधार कार्ड की वैधता (Aadhaar Validity) चेक करने में और आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने में आसानी सहायता करेगा
आधार वैधता की जांच क्यों जरूरी है?
आधार की वैधता चेक करना इसलिए आवश्यक है। क्योंकि जिन भी योजनाओं का अभी तक आप लाभ ले रहे थे, अब उन योजनाओं का लाभ लेना बंद हो जाएगा क्योंकि आपके आधार कार्ड की वैधता खत्म हो चुकी है। इसलिए यह जानना बेहद महत्वपूर्ण है कि आपका आधार कार्ड सक्रिय है या निष्क्रीय अभी चेक करें।
Aadhaar Validity जांचने के तरीके
आप इन तरीकों में से किसी भी तरीके से आधार कार्ड की वैधता की जांच कर सकते हैं:
1. Umang के द्वारा
1. सबसे पहले आपको उमंग (umang) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
2. लॉगिन करें ओटीपी के द्वारा
3. नये यूजर रजिस्टर करें
4. लॉगिन हो जाने के बाद आपको All services के आइकॉन पर क्लिक करना होगा
5. उसके बाद ऊपर आधार का आइकन दिखेगा जहां लिखा होगा। Utility & Bill Payments के ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. अब यहां पर आपको नीचे आना होगा। I check Aadhaar Validity के ऑप्शन पर क्लिक करें।
7. इतना करने के बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा भरकर वेरीफाई पर क्लिक करें, आपके आधार का status दिख जाएगा।
2. सीएससी के माध्यम से Aadhaar Validity चैक करें
यदि आप ऑनलाइन आधार की व्यवस्था को देखने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप इस प्रक्रिया का उपयोग कर सकते हैं सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना है। कस के ऑपरेटर से बोलना है कि मुझे अपने आधार की व्यवस्था चेक करनी है जिनके माध्यम से आप अपने आधार की वैधता चेक कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. यदि आधार कार्ड निष्क्री हो जाए तो क्या करें।
अपने नजदीकी आधार सेंटर जाकर अपने आधार को अपडेट करवा लें।
2. आधार कार्ड सक्रिय या निष्क्रिय कैसे पता करें।
3. सबसे पहले आपको उमंग (umang) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
4. लॉगिन करें ओटीपी के द्वारा
5. नये यूजर रजिस्टर करें
6. लॉगिन हो जाने के बाद आपको All services के आइकॉन पर क्लिक करना होगा
7. उसके बाद ऊपर आधार का आइकन दिखेगा जहां लिखा होगा। Utility & Bill Payments के ऑप्शन पर क्लिक करें।
8. अब यहां पर आपको नीचे आना होगा। I check Aadhar Validity के ऑप्शन पर क्लिक करें।
9. इतना करने के बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा भरकर वेरीफाई पर क्लिक करें, आपका आधार Validity Status दिख जाएगा।
3.आधार कार्ड निष्क्रीय क्यों हो जाता है
आधार कार्ड का उपयोग न करने से और इसके साथ-साथ 7 से 8 वर्ष के अंतराल में यदि आधार अपडेट नहीं करवाया जाता तो आधार कार्ड निष्क्रिय हो जाता है। और कुछ मामलों में हमसे ही गलती से आधार ब्लॉक हो जाता है।
अब आप समझ चुके होंगे कि आधार की वैधता कैसे चेक की जाती है
मैं आशा करता हूं कि यह आर्टिकल काफी हद तक करेगा।
यह भी पढ़े :
बैंक अकाउंट के साथ आधार सीडिंग ऐसे करे