ये करलो 4 सेटिंग, 1 GB DATA पूरे दिन चलेगा।

क्या आपका भी मोबाइल डाटा चार से पांच घंटे के अंदर खत्म हो जाता है। अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। मैं इस लेख में आपको 4 ऐसी सेटिंग बताऊंगा जिनको अगर आपने पूरा कर लिया। उसके बाद आपका 1 GB DATA पूरे दिन चलेगा।

ये करलो 4 सेटिंग, 1 GB DATA पूरे दिन चलेगा

Setting 1. Mobile Data Limit Set Karen- 1 GB DATA

  • स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर SIM Card & Mobile Data के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 2. इसके बाद आपको Data usage पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 3. फिर Mobile Data Limit में जाएं।
  • स्टेप 4. इसके बाद Daily mobile data limit set करें ।

उदाहरण– यदि आपको हर रोज 1GB DATA मिलता है तो आप यहां पर 500 MB या 300 MB का डाटा लिमिट सेट कर सकते हैं, जितना आप करना चाहे। अब इससे आपको यह फायदा होगा कि जब भी आपका सेट किया हुआ डाटा खत्म हो जाएगा। तो आपको एक Data Alert का नोटिफिकेशन आएगा और इसके तुरंत बाद आपका मोबाइल डाटा ऑटोमेटिक ऑफ हो जाएगा। इसके बाद यदि आप मोबाइल डाटा चलना जारी रखना चाहते हैं तो मोबाइल डाटा ऑन कर ले और चलाएं

Setting 2. Apps Auto Update Stop करें।

  • चरण 1. सबसे पहले आप अपने Play Store की सेटिंग में जाएं।
  • चरण 2. Network Preferences में जाएं।
  • चरण 3. Auto Update Apps में जाकर Don’t auto Update Apps को आन कर दिजिए।

यह सेटिंग पूरी करने के बाद जब भी आप अपने फोन का मोबाइल डाटा ऑन करेंगे तो उस समय Automatic ऐप अपडेट नहीं होंगे अक्सर मोबाइल डाटा खत्म होने का सबसे बड़ा यह भी एक कारण है।

दिशा निर्देश: जब आप यह सेटिंग कर लेते हैं। तो जिस दिन आपके मोबाइल में मोबाइल डाटा बच जाए। उस दिन ये ऐप्स आपको मैन्युअली महीने में एक या दो बार में अपडेट कर देने चाहिए।

Setting 3. Video Quality Set करें।- 1 GB DATA

  • STEP 1. सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब ऐप में जाना है।
  • STEP 2. किसी भी प्रकार की एक लंबी वीडियो ऑन कर लेनी है।
  • STEP 3. टॉप में एक सेटिंग दिखेगी।
  • STEP 4. उस पर क्लिक करके Quality पर क्लिक करें और Advance पर क्लिक करें।
  • STEP 5. यहां पर एक वीडियो की क्वालिटी सेट करें जैसे 360p, 240p और 144p

Setting 4. Real Time Network speed on करें।

सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग के सर्च बार में Real टाइप कर देना है और सर्च कर देना है इसके बाद रियल टाइम नेटवर्क स्पीड का एक ऑप्शन शो होगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करें और रियल टाइम स्पीड नेटवर्क को ऑन कर दें। जब आप इतना कर लेते हैं।

तब आपको सबसे ऊपर एक नेटवर्क की स्पीड शो होगी। जब भी आप किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे या कोई वीडियो चालू करेंगे तो आपके नेटवर्क की स्पीड दिख जाएगी की रियल टाइम में कितनी स्पीड उठा रहा है।‌ जिसको आप देखकर डाटा को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top