“प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त” भारत सरकार छोटे और सीमांत किसानों को 4 महीने के अंतराल में ₹2000 की किस्त उनके आधार लिंक बैंक अकाउंट में PFMS के माध्यम से भेजती है। 17 में किस्त का पैसा 18 जून को भेज दिया गया था। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की 18वीं किस्त का पैसा किस दिन भेजा जाएगा। तो चलिए शुरू करें।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य है। कि इस योजना के द्वारा किसान अपनी छोटी-छोटी जरूरत को पूरा कर सके। जिसके तहत इस योजना की स्थापना की गई। भारत सरकार के द्वारा हर साल पात्र किसानों को ₹6000 की धनराशि प्रदान की जाती है। अबकी बार सूत्रों से पता चला है कि जो हर साल ₹6000 मिलते थे उनको बढ़कर ₹12000 सालाना कर दिया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का विवरण
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना |
इस योजना के संस्थापक | भारत सरकार |
किस समय | वर्ष 2019 में |
लाभार्थी | भारत के किसान |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmkisan.gov.in/ |
Pm Kisan 17th installment कैसे देखें
- 1. सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाना होगा।
- 2. वहां पर आपको Category में Pm Kisan को सेलेक्ट करना है।
- 3. DBT Status में Payment को select करें।
- 4. Enter beneficiary Code में कुछ नहीं भरना है।
- 5. Enter Application Id में किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर करना है।
- 6. कैप्चा भरकर सर्च पर क्लिक करें आपकी pm Kisan 17th installment दिख जाएगी।
पीएम किसान सम्मन निधि की 18वीं किस्त का पैसा 5 अक्टूबर को भेजा जाएगा जिसका स्टेटस आप यहां पर क्लिक करके आसानी से देख सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि न आने के मुख्य तीन कारण है
- आधार ई-केवाईसी ।
- आधार लिंक बैंक अकाउंट
- लैंड सीडिंग
1. आधार ई-केवाईसी
(A) Online e-KYC : करने के लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
आपको रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है और कैप्चा भरकर के Get OTP पर क्लिक करना है। अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर एक चार अंको की ओटीपी आएगी। उस ओटीपी को यहां भरें! उसके बाद Get Deta पर क्लिक करें। अब आपको किसान के eligibility status पर क्लिक करना है। यहां पर आपको तीन option दिखाई देंगे। Land seeding, e-KYC Status, Aadhaar Bank Account seeding status आपको e-KYC Status पर क्लिक करना है। यहां पर आपको आधार नंबर डालकर कैप्चा Get OTP पर क्लिक करना है। आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों की ओटीपी यहां भरना है। आपकी 24 घंटे के अन्दर e-KYC Successful हो जाएगी।
(B) Offline e-KYC : करने के लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाना होगा। वहां पर आपको बोलना है। मुझे अपनी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की e-KYC करवानी है। वहां पर आपका आधार लेंगे और पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आपका फिंगर लगवाएंगे और आपकी 24 घंटे के अंदर e-KYC Successful हो जाएगी।
(C) OTP based E-kyc: करने के लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
यहां पर आपको अपना आधार नंबर डालना है बाद में सर्च पर क्लिक करना है। यहां पर आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर भरकर कैप्चा डालकर आगे बढ़े। अब दिए गए नंबर पर एक चार अंको की ओटीपी आएगी उसे ओटीपी को यहां भरने के बाद आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी उसको यहां भरकर सबमिट पर क्लिक करें। आपका OTP based Ekyc 24 घंटे के अंदर सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।
2 . आधार लिंक बैंक अकाउंट
बैंक अकाउंट के साथ आधार लिंक करने के दो तरीके हैं।
1. Online
2. Offline
1. Online आपको अपनी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर, नाम सब कुछ डालना पड़ेगा उसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी । उसे ओटीपी को डालने के बाद सबमिट कर देना है। इतना करने पर 12 घंटे के अंदर आपका आधार बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो जाएगा।दूसरा तरीका है।
2. Offline : सबसे पहले आपको अपने बैंक शाखा जाना है आधार लेकर। वहां पर आधार के साथ अन्य दस्तावेज संलग्न करके वहां जमा करने होते हैं और बैंक के कर्मचारी आपके आधार के साथ आधार लिंक कर देंगे। जो 12 से 24 घंटे के अंदर अपडेट हो जाता है।
3. लैंड सीडिंग
1. लेखपाल के द्वारा: आपको अपने लेखपाल के पास निम्न कागज ले जाने होंगे।
- किसान का पीएम किसान सम्मान निधि योजना के स्टेटस की फोटो कॉपी
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ लिंक बैंक अकाउंट की फोटो कॉपी
- लाभार्थी के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- लाभार्थी की पत्नी के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- खतोनी की फोटो कॉपी
- घोषणा पत्र
*घोषणा पत्र को आपको अच्छे से भरना है।
अपने लेखपाल से बोलना है। मेरी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त आना बंद हो चुके हैं। मैंने अपना स्टेटस चेक किया तो उसमें Land seeding Yes नहीं है। इसी कारण मेरी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त नहीं आ रही है। इसलिए आप मेरी जमीन की Land seeding कर दीजिए।
2. भूमि विकास कार्यालय के द्वारा: आपको अपने जिले के भूमि विकास कार्यालय में जाना है। अपने साथ निम्न कागज ले जाने है।
- किसान का पीएम किसान सम्मान निधि योजना के स्टेटस की फोटो कॉपी
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ लिंक बैंक अकाउंट की फोटो कॉपी
- लाभार्थी के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- लाभार्थी की पत्नी के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- खतोनी की फोटो कॉपी
- घोषणा पत्र
मैंने इन समस्याओ को कैसे खत्म किया
मेरे पिताजी एक किसान है। उनके स्टेटस में भी यही दिक्कत थी। पहले उनकी किस्तें आती थी। लेकिन जब सरकार ने नया अपडेट निकला तो उसके बाद पीएम किसान सम्मान निधि की किस्तें आना बंद हो गई। उसके बाद मैंनें उनका स्टेटस अपने मोबाइल से चेक किया तो उसमें 3 दिक्कतें थीं।
1. Land seeding
2. e-KYC
3. Aadhaar link Bank account
e-KYC , Aadhaar link Bank account यह दोनों काम तो मैं घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल से सही कर लिया था। लेकिन लैंड सेटिंग घर से नहीं किया जा सकता। ऊपर दिए गए जितने भी कागज थे। मैं वे कागज लेखपाल के पास ले गया। लेखपाल ने उन कागजों को देखा और उस पर अपना सिग्नेचर किया। बाद में उन्होंने बोला यह कागज जाकर भूमि विकास कार्यालय में जमा करवा दो। हस्ताक्षर किए गए सारे कागजों को मैंने भूमि विकास कार्यालय में जमा करवा दिया जमा करने के बाद मैं अपने मोबाइल से स्टेटस देखा करता था।
लेकिन Land seeding Yes नहीं हुआ। एक महीने बाद मैं फिर भूमि विकास कार्यालय में गया और मैंने उन्हें सारी बात बताई कि मैं यहां पहले आया था। लैंड सीडिंग करवाने के लिए और यहां कागज भी दिए थे। लेकिन अभी तक मेरा लैंड सीडिंग Yes नहीं हुआ। उन्होंने कहा ठीक है। आप जाइए आपका काम हो जाएगा उसके एक महीने के बाद लैंड सेटिंग yes हो गया और मेरे पिताजी जितनी किस्तें बाकी थी। वह सभी इकट्ठे एक साथ आ गई और अब जब भी किस्त सरकार के द्वारा भेजी जाती हैं मेरे पिताजी के अकाउंट में आ जाती है बिना कोई दिक्कत ।
यदि आपको कुछ पूछना है। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या बता सकते हैं और मुझसे जितनी मदद हो सकेगी। मैं उतनी आपकी मदद करने की कोशिश करूंगा।
हेलो दोस्तों मेरा नाम “विशाल राज” है। मैं इस ब्लॉग में योजनाओं से संबंधित जानकारी जैसे की योजना का आवेदन कैसे किया जाता है, और योजना का लाभ किस प्रकार लिया जाता है। इसके साथ-साथ योजना में उत्पन्न हुई कमियों को कैसे दूर किया जाता है। योजनाओं से ही संबंधित पूरी जानकारी इस ब्लॉग में उपलब्ध कराता हूं। इस ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।