क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

क्या आप भी मन बना रहे हैं क्रेडिट कार्ड लेने का। क्योंकि आज के समय में क्रेडिट कार्ड हमारे जीवन का एक प्रमुख हिस्सा बन चुका है। यह न केवल खरीदारी को आसान बनाता है, बल्कि इमरजेंसी के समय भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बस आपको इसका सही उपयोग करना आना चाहिए इसके साथ-साथ इसे पूरी तरह से समझाना भी आवश्यक है। इस लेख में हम क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में चर्चा करेंगे।

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

क्रेडिट कार्ड क्या है?

Credit Card बैंक और वित्तीय कंपनियों द्वारा जारी किया जाता है। जो आपको उधार पैसों के रूप में क्रेडिट कार्ड के द्वारा दिए जाते हैं। इस कार्ड में 25 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक की लिमिट हो सकती है। जिसके अंदर आप एक महीने तक किसी भी प्रकार का लेनदेन, शॉपिंग या ऑनलाइन पेमेंट जैसे होटल बुकिंग, ट्रेन बुकिंग जैसी सुविधाओं में खर्च कर सकते हैं। खर्च किए गए पैसों को एक समय अवधि के अंदर जमा करना पड़ता है।

क्रेडिट कार्ड के प्रकार

क्रेडिट कार्ड विभिन्न प्रकार के होते हैं जो इस प्रकार होते हैं।

1. रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड (Reward Credit Card):

लाभ:
शॉपिंग और ट्रांजैक्शन करने पर पॉइंट और कैशबैक मिलता है जिसका उपयोग पुनः शॉपिंग करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।
किसके लिए सही
जो लोग अधिकतर शॉपिंग और ट्रांजैक्शन करते हैं।

2. कैशबैक क्रेडिट कार्ड (Cashback Credit Card):
लाभ:
बिल पेमेंट, शॉपिंग, और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर अधिक कैशबैक मिलता है।
किसके लिए सही:
जो लोग रोज़मर्रा के खर्चों में बचत करना चाहते हैं।

3. ट्रैवल क्रेडिट कार्ड (Travel Credit Card):
लाभ:
हवाई टिकट बुकिंग और रेलवें टिकट में छूट मिलती है।
किसके लिए सही:
जो लोग अक्सर ट्रैवल करते हैं।

4. फ्यूल क्रेडिट कार्ड (Fuel Credit Card):
लाभ:

फ्यूल खरीदने पर विशेष छूट मिलती है।
किसके लिए सही:
जो लोग रोजाना गाड़ी चलाते हैं।

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर

Credit Card किसी भी बैंक से लिंक नहीं होता जबकि डेबिट कार्ड बैंक से लिंक होता है। आप डेबिट कार्ड से उतना ही पैसा निकाल सकते हैं। जितना आपके बैंक अकाउंट में है जबकि क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट होती है, जिसके अंदर आप महीने भर में खर्च कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

Credit Card के फायदे

  • 1. इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ जाने पर हमें किसी से पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • 2. शॉपिंग करने पर डिस्काउंट और पॉइंट्स मिलते हैं, जिनका उपयोग हम शॉपिंग में दोबारा कर सकते हैं।
  • 3. ऑनलाइन पेमेंट करते हैं जैसे होटल बुक, फ्लाइट बुक और रेल टिकट बुक करने में छूट मिलती है।

क्रेडिट कार्ड के नुकसान

क्रेडिट कार्ड के फायदे होने के साथ-साथ बहुत सारे नुकसान भी हैं: जो निम्नलिखित हैं।

  • 1. बिल पेमेंट करने में यदि लेट हो जाती है, तो उसके बदले हम पर पेनल्टी लगा दी जाती है।
  • 2. यदि आप एटीएम से कैश निकालते हैं तो उस दिन से ही हम पर पेनल्टी लगना शुरू हो जाती है।
  • 3. यदि आपका क्रेडिट कार्ड गुम हो जाता है और कोई व्यक्ति पा जाता है और उस कार्ड से कोई इंटरनेशनल पेमेंट करता है। तो
  • उस पेमेंट की ओटीपी आपको नहीं मिलती। इसके साथ-साथ क्रेडिट कार्ड नंबर और CVV नंबर डालकर ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।
  • 4. फिजूल खर्ची यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप जो चीज खरीदना नहीं चाहते है। आप वह भी चीज खरीद लेते हैं जिसके कारण हम पर काफी लोन हो जाता है।

अब प्रश्न उठता है कि मुझे क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं

यदि आपकी अच्छी सैलरी है या फिर कोई बिजनेस है और रोजमर्रा की जरूरत है जैसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, शॉपिंग करते हैं तो आप क्रेडिट कार्ड लेकर अपनी रोजमर्रा के खर्चों में बचत कर सकते हैं। बस आपको समय-समय पर खर्च किए गए पैसों को दोबारा समय से जमा कर दें।

नोट: अपने खर्चों के अनुसार क्रेडिट कार्ड ले और क्रेडिट कार्ड के द्वारा खर्च किए गए पैसों को इकट्ठे जमा करें यदि आप मिनिमम बैलेंस जमा करते हैं। तो आप पर पेनल्टी लगती रहेगी।

मैं आशा करता हूं कि अब आप समझ गए होंगे कि क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान क्या हैं।

यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते हैं मैं आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करूंगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top